1. म•प्र• सरकार की प्रेंस काॅन्प्रेंस

शुक्रवार की शाम मध्यप्रदेश की सियासत में उस समय एक नया मोड़ आ गया जब कमलनाथ जी ने प्रेंस कॅान्प्रेंस की। इस प्रेस कॅान्प्रेंस की पहले से यह कयास लगाई जा रही थी कि कमलनाथ सरकार एक अहम फैसला लेगी उसी अहम फैसले में  म•प्र• की जनता में एक सस्पेंस बना हुआ था। कमलनाथ जी ने शुक्रवार की शाम को प्रेंस काॅन्प्रेस करके जनता के सामने बने हुए सस्पेंस का पर्दा उठा दिया और उन्होने प्रेस काॅन्प्रेस में बताया कि जब  मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी और वह मुख्यमंत्री बने। इसके बाद उन्होनें इस्तीफे का ऐलान किया और वहां से उठकर चले गये।

कोरोना वायरस का कहर पूरे देश में फैलता हुआ। कोरोना वायरस के लक्षण एंव उपाय

कमलनाथ सरकार की 15 महीनोें का रिपोर्ट कार्ड

इस्तीफा देने से पहले कमलनाथ सरकार ने अपनी 15 महीनें की सरकार का रिपोर्ट कार्ड मीडिया के सामने पेश किया। कमलनाथ सरकार ने बीजेपी के 15 साल सरकार से तुलना करते हुए कहा कि उन्हें जनता ने 5 साल सेवा का मौका दिया था, लेकिन उनकों 15 महीनें का समय दिया गया। कमलनाथ जी ने कहा कि 15 महीनें में उन्होने म•प्र• की तस्वीर बदलने की पूरी कोशिश की और हमेशा विकास में विश्वास रखा। उन्होनें कहा है कि बीजेपी सरकार ने शुरू से मेरे खिलाफ साजिश की। भाजपा सरकार ने आज हमारे 22 विधायकों को कर्नाटक में बंधक बनाकर रखा है। भाजपा ने करोड़ो रूपयों का सहारा लेकर कांग्रेस सरकार के साथ खेल खेला है। म•प्र• की जनता इस धोखे को कभी माफ नहीं करेगी।

़मनचाही रोजगार पाने मे आप असमर्थ है,तो ये करे खास उपाय

कमलनाथ सरकार ने कहा है कि हम लोगों ने 15 महीनों में मिलावटमुक्त सरकार बनाने की कोशिश की है।

आरती करने की विधि, भगवान की आरती क्यों करते है?

इस्तीफा देगे कमलनाथ

मध्यप्रदेश के सीएम कमलनाथ ने शुक्रवार को अपना इस्तीफा म•प्र• के राज्यपाल लालजी टंडन को सौंप दिया है। सूत्रों के अनुसार, “ कमलनाथ जी अपना इस्तीफा राज्यपाल को साैप दिया है।” उच्चतम न्यायलय द्वारा मध्यप्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष एन पी प्रजापति को शक्ति परीक्षण के लिये शुक्रवार को सदन को विशेष सत्र बुलाये जाने और यह निर्देश दिये है कि यह प्रकिया 5 बजे तक पूरी हो जाये। कमलनाथ ने फ्लोर टेस्ट से बचने के लिए यह इस्तीफा दिया है।

व्यापार मे वृद्धि के उपाय : व्यापार में आ रही हो अड़चन तो आजमाएं यह ज्योतिष उपाय

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here