कोरोना वायरस के कारण अब तक देश में 292 केस सामने आ चुके है। इस जानलेवा वायरस से 2 लाख से अधिक का आंकड़ा पूरे विश्व मे फैल चुका है। एक रिपोर्ट के अनुसार कोरोना वायरस के लक्षणों को 5 दिनों के अन्दर जाना जा सकता है।

कोरोना वायरस उत्तरप्रदेश: कोरोना पाॅजिटिव कनिका कपूर से मिलने वाले U.P. के स्वास्थ्य मंत्री समेत 45 लोगों की रिपोर्ट आई निगेटिव

शरीर में 5 दिनों के अन्दर 3 लक्षणों के द्वारा कोरोना वायरस के खतरे को भांपा जा सकता है

म•प्र• सरकार का इस्तीफा, म•प्र• के सीएम कमलनाथ जी ने मुख्यमंत्री पद से दिया इस्तीफा?

लक्षण:

1- वैज्ञानिक शोधकर्तो के द्वारा एक रिपोर्ट के अनुसार बताया गया है कि कोरोना वायरस की चपेट मे आने के बाद व्यक्ति को सूखी खांसी आने लगती है.

2- कोरोना वायरस से संक्रणित व्यक्ति को तेज बुखार चढ़ने लगता है और उसके शरीर का तापमान बहुत अधिक हो जाता है।

3- कोरोना वायरस से पीड़ित व्यक्ति को सांस लेने में तकलीफ होने लगती है और सांस की समस्या फेफड़ो में बलगम फैलने की वजह से होती है।

कोरोना वायरस पर देशवासियों को पीएम नरेन्द्र मोदी जी का संवाद-

WHO का मानना

वहीं, नेशनल हेल्थ सेंटर (एनएचएस) और वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (डब्ल्यूएचओ) ने भी कोरोना वायरस में यही लक्षण होने का दावा किया था. इसमें बदन दर्द और जुकाम जैसी भी समस्याओं के बारे में बताया गया था.

शोधकर्ताओं ने कोरोना वायरस से पीड़ित व्यक्ति को 14 दिनों तक आइसोनेट रहने की सलाह दी है।

मनचाही रोजगार पाने मे आप असमर्थ है,तो ये करे खास उपाय

कोरोना वायरस के लक्षण आम बिमारी जैसे फ्लू इंफेकश्न और निमोनिया से मिलते जुलते है लेकिन कुछ इंफेक्शन से मरीज थोड़े दिन मे रिकवर हो जाता है पर कोरोेना वायरस में पर ऐसा कुछ भी नहीं है।

भारत में कोरोना वायरस से संक्रणित आंकड़े

भारत में कोरोना वायरस पीड़ितों की संख्या बढ़कर 292 हो चुकी है. भारत में सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से सामने आए हैं. चीन के बाद कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले इटली में देखने को मिले हैं. इटनी में कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा चीन को भी पार कर गया है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here