
नवरात्रि कब है
चैत्र नवरात्रि 2020 (chaitra navratri 2020) का आरम्भ 25 मार्च को होगा । नवरात्र को देवी मां के 9 अलग अलग स्वरूपों की पूजा और आराधना की जाती है। घट स्थापना से चैत्र नवरात्रि 2020 का आरम्भ होगा और नवमी को कंचक एवं हवन किया जाएगा ।
Fruits astrology in hindi: आपका पसंदीदा फल बताएगा आपके व्यक्तित्व के बारे में
घट स्थापना मुहुर्त
25 मार्च को बुधवार वाले दिन घट स्थापना का मुहुर्त सुबह 6 बजकर 19 मिनट से 7 बजकर 17 मिनट तक रहेगा। ज्योतिषगणना के अनुसार माता का आवाहन या घट स्थापना का यह समय सबसे शुभ होगा।
घट स्थापना करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है तथा घर में सुख समृद्धि एंव धन का वास होता है और नकारात्मक ऊर्जा चली जाती है ।
जन्मदिन कैसे मनाते हैं ? जन्मदिन क्यों मनाते हैं ? जानिए
9 दिन जलाएं अखंड ज्योति
घट स्थापना करने वाले व्यक्ति को चाहिए की वो 9 दिन तक अखण्ड ज्योति जलाये और विधि विधान से माता की पूजा करे। अखंड ज्योति जलाने से व्यक्ति को दीर्घायु की प्राप्त होती है तपा रोगों से मुक्ति मिलती है ।
सूर्य का धनु राशि में प्रवेश इन राशियों पर पड़ेगा सबसे ज्यादा प्रभाव
चैत्र नवरात्रि का महत्व
25 मार्च को ही नया संवत्सर 2077 शुरू हो रहा है। वर्ष में 4 नवरात्र होते है। जो करीब तीन महीनें के अंतर में होते है। आषाढ़ और माघ महीने में पड़ने वाले नवरात्रों को गुप्त नवरात्र कहा जाता है।
अश्विन और चैत्र में पड़ने वाले नवरात्र कों क्रमशः शारदीय नवरात्र और वासंतीय नवरात्र से जाना जाता है। इसमें चैत्र नवरात्र सबसे महत्वपूर्ण है क्योंकि चैत्र नवरात्र के पहले दिन आदि शक्ति ने सृष्टि की रचना की थी।
वैसे तो ज्योतिषशास्त्र की गणना के अनुसार और भारतीय पंचाग के आकलन के अनुसार चैत्र शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि का आरम्भ 24 मार्च कों दिन में 2 बजकर 58 मिनट में हो रहा है परंतु शास्त्रों में उदयातिथि से ही तिथि की शुरूआत मानी जाती है।