हैदराबाद में हैवानियत से फिर एक बार देश को होना पड़ा शर्मिन्दा

हैदराबाद राज्य से दिल दहलाने वाली खबर आयी है जिसने पूरे देश के लोगों का दिल कचोट दिया आखिर में ये सब कब तक होगा। सवाल बेहद पेचीदा है कि कब तक देश की बेटियों की इज्जत से खिलवाड़ होता रहेगा और दरिन्दिों को फाँसी की सजा देने मेें कोर्ट संजीदा क्यों नहीं है। अभी निर्भया कांड के कुछ ही साल बीते हैं और उसके बाद भी ऐसी घटनाएँ थमने का नाम नहीं ले रही हैं। प्रत्येक दिन महिलाओं के खिलाफ हिंसा दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही हैं। सवाल बेहद गम्भीर है कि हमारे देश की पुलिस इन सब घटनाओं को रोकने मे असफल क्यों साबित हो रही है।

नौकरी एवं व्यापार में लाभ के लिए धनतेरस में करें इन चीजों का दान l

सवाल यह भी उठता है कि अगर ऐसे दोषियों को तुरन्त कड़ी से कड़ी सजा मिल जाए तो ऐसा करने से पहले ऐसे हैवानों के दिमाग में डर का माहौल पैदा हो। जिससे ऐसी घटनाओ में कमी आ सके और इंसाफ की मांग कर रहे परिवार को समय पर न्याय मिल सके। ऐसे हैवानों को उचित सजा नहीं मिल पाने के कारण लोगों का हमारी पुलिस और देश की अदालतों पर से भरोसा उठता जा रहा है औऱ देश की महिलाएं अपने आप को घर से निकलते वक्त असुरक्षित महसूस कर रही हैं।

बच्चों की शिक्षा का वास्तु उपाय

हमारे देश की बेटियां कब तक इस तरह के दर्द को सहने को मजबूर रहेंगी और उन्हें देश में सम्मान के साथ जीने का अवसर कब मिल पायेगा। ये बेहद ही गम्भीर सवाल खड़ा हो गया है कि आखिर में जिस देश की बेटियां अपने वोट का इस्तेमाल करके संसद तक नेताओं को पहुँचाती हैं और वहाँ पर पहँचते ही उच्च पद पर बैठे नेता और देश के प्रधान बेटियों की सुरक्षा की कोई सुध नहीं रहती। कल रात हैदराबाद में हुए डाक्टर महिला के साथ स्कूटी का पंचर सही करने के बहाने कुछ दरिंदो नें जिस तरह से उसके साथ हैवानियत की सारी हदें पार कर दी। उससे पूरा देश शर्मशार और सदमे में है और पूरा देश बेटियों के साथ हुए इस तरह के कृत्य के प्रति न्याय मिलने की गुहार लगा रही हैं।

देश की रीजनीति से जुड़ी खबर

आज सुबह देश की राजधानी दिल्ली की संसद के बाहर एक अकेली बेटी धरना पर बैठी हुई इंसाफ की मांँग कर रही है। शर्म की बात ये है कि उस बेटी की सुध लेने वाला कोई नहीं है। पुलिस भी उस अकेली लड़की का साथ देने के बजाय उसको परेशान करने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है। इस लड़की की आँखो का दर्द देखकर कोई भी सहम उठे। आखिर में इस अकेली लड़की को नजरन्दाज करने की कोशिश क्यों की जा रही हैंं तथा संसद में कानून बनाने वाले बड़े-2 नेताओं से वह सवाल कर रही है कि इस देश की बेटियां सुरक्षित क्यो नही हैं ।

भारत से चुनौती लेने चला पाकिस्तान पस्त

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here