भोपाल की सांसद प्रज्ञा ठाकुर के दिये हुए बयान पर संसद में मचा बवाल 

भोपाल की सांसद प्रज्ञा ठाकुर का विवादों से काफी गहरा सम्बन्ध रहा है। अपने विवादों से चर्चित रहने वाली सांसद प्रज्ञा ठाकुर नें आज एक बार फिर अपने दिये हुए एक विवादित बयान से पूरी तरह से घिरी हुई नजर आ रही हैं आज लोकसभा में भी प्रज्ञा ठाकुर के दिये हुए विवादित बयान पर जमकर हंगामा हुआ। सदन में बैठे हुए कांग्रेस के विपक्षी नेता अभिरंजन चौधरी और AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी नें लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला के सामने प्रज्ञा ठाकुर के महात्मा गाँधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्ति वाले विवादित बयान पर जमकर हंगामा किया और सदन की कार्यवाही को बाधित किया।

हालांकि देश के रक्षा मन्त्री राजनाथ सिंह नें सदन में स्पष्ट शब्दों में महात्मा गाँधी के प्रति अपना निजी और B.J.P का मत पेश किया। रक्षा मन्त्री नें बोला महात्मा गाँधी सदैव हमारे आदर्श थे और सदैव रहेंगे तथा हम बापू जी के प्रति ऐसी सोच को सिरे से खंंण्डित करते हैं यहाँ तक कि रक्षामन्त्री की समिति में शामिल हुई प्रज्ञा ठाकुर को समिति से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।

बच्चों की शिक्षा का वास्तु उपाय

b.J.P कार्यकारी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा नेें भी प्रज्ञा ठाकुर के बयान को निन्दनीय बताया और बोला है कि B.J.P ऐसे किसी भी बयान का समर्थन नहीं करती। हालांकि विवाद को बढ़ता देख साध्वी प्रज्ञा ठाकुर नें अपने दिये हुए बयान पर सफाई पेश की उन्होंने बोला कि मेरा गाँधी जी को अपमानित करने का कोई इरादा नहीं था। मैनें सिर्फ ऊधम सिंह का बचाव किया। विपक्ष मेंरे बयान को गलत तरीके से पेश करने की कोशिश में जुटी हुई है।

साध्वी प्रज्ञा के बयान पर  कांग्रेस सांसद राहुल गाँधी नें भी इस मौके को बिल्कुल भी जानें नहीं दिये और उन्होंने B.J.P पर तंज कसते हुए बोला कि ये B.J.P की आत्मा है,B.J.P कितना भी गाँधी जी को अपना आदर्श मानने का ढोंग रचे असल में कहीं न कहीं से उनकी सोच सिद्ध हो जाती है। राहुल गाँधी नें इतना ही नहीं साध्वी प्रज्ञा को आतंकी प्रज्ञा ठाकुर कहकर बोला अत: अब एक बात और निकल कर आ रही है। कि सोनिया गाँधी नें इस मुद्दे को तूल देने के लिए लोकसभा स्पीकर ओम बड़ला से प्रज्ञा ठाकुर के बयान की शिकायत की है और उनके प्रति कठोर कार्यवाही किये जाने की माँग की है।

क्या कहती है आपकी विवाह रेखा ? कैसा होगा वैवाहिक जीवन ?

झारखंण्ड में चुनाव प्रचार 

झारखंण्ड के चुनाव प्रचार की रैली में अमित शाह नें काँग्रेस पर जोरदार हमला बोला है। अमित शाह जी नें राम मन्दिर के मुद्दे  पर कांग्रेस को आड़े हाँथो लिया उन्होनें बोला काँग्रेस 70 सालों से देश में बराबर राजनीति करती चली आ रही थी। काँग्रेस अगर चाहती तो राम मन्दिर का मुद्दा कबका हल हो गया होता आखिर इतने दिन तक राम मन्दिर के मुद्दे को लटकाने का क्या मतलब था पर उसनें सिर्फ और सिर्फ इस मसले को वोट समेटने का जरिया बनाया हुआ था। कांग्रेस के लिए राम मुन्दिर कोई मुद्दा था ही नहीं बल्कि इसी से तो उनकी राजनीति होती थी और इसलिए इतने सालों से उसने इसे सुलझने नहीं दिया।

मित्रों पूरे देश में एक भारतीय जनता पार्टी की सरकार ऐसी है जो भी ये कहती है वो करके दिखाती है। हम सिर्फ वादे करने में यकीन नहीं रखते बल्कि उसको अमली जामा पहनाने का काम भी करत् है औऱ हम सालों से अपने घोषणापत्र में भी कहते आये हैं और आज हमने इस काम को पूरी तरह से सफल किया है तब आज राम मन्दिर का मुद्दा सुलझाने का हमारा संकल्प पूरा हुआ क्योंकि हमारी देश में मोदी की सरकार में नेतृत्व करने की क्षमता है। राम मन्दिर का मुद्दा हमारे लिए राजनीति का मुद्दा नहीं था बल्कि हमारे लिए तो ये करोड़ों देश के लोगों से जुड़ा हुआ मुद्दा था और इसलिए हम इसे पूरा करने में सफल हो पाए।

हस्तरेखा सरकारी नौकरी का योग ,आपका करियर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here