भाग्यांक निकालने की विधि
अंक ज्योतिष , भाग्यांक -1 करुणा, निष्ठा, दयालु और उदारता का व्यवहार करते हैं
अंक ज्योतिष,भाग्यांक 2 वाले व्यक्ति होते हैं भाग्यशाली
अंक ज्योतिष , भाग्यांक 3 वाले पाते हैं सब पर विजय
अंक ज्योतिष ,भाग्यांक 4 वाले व्यक्ति होते हैं शांत प्रिय
अंक ज्योतिष, भाग्यांक 5 वाले लोग होते हैं परोपकारी
अंक ज्योतिष, भाग्यांक 6 वाले होते हैं सच्चे साथी
भाग्यांक 8 यश, कीर्ति, सम्मान तथा सफलता प्राप्त करने की लालसा
अंक ज्योतिष ,भाग्यांक 9, स्वभाव-वश प्रगतिशील व्यक्ति ,खुश-मिजाज
भाग्यांक 7
जिन व्यक्तियों का भाग्यांक 7 होता है ऐसे व्यक्ति आत्मचिंतन करने वाले होते हैं तथा ये किसी भी काम को करने से पहले उसका स्वयं से चिंतन करते हैं और यह महसूस करते हैं कि इस काम को करने की क्षमता मुझमें है या नहीं अगर जब इनको लगता है कि मैं इस काम को भली-भांति, अच्छी- प्रकार से कर सकता हूं तो ही ये इस काम को करते हैं और इनकी सोच के मुताबिक वह काम सफल भी हो जाता है।
ऐसे व्यक्ति किसी फालतू झगड़े या बहस में नहीं पड़ते हैं
ऐसे व्यक्तियों की बुद्धि इतनी तेज होती है, कि ये जिस काम को करते हैं वह काम इनका सफलतापूर्वक सिद्ध होता है, ऐसे व्यक्ति किसी फालतू झगड़े या बहस में नहीं पड़ते हैं, यानी ये किसी वाद- विवाद में पड़ने से पहले उसका अंतिम परिणाम क्या होगा इसके बारे में गहरी चिन्तन करने के बाद ही ऐसे कामों में हाथ डालते हैं और इनकी सोच सही भी साबित होती है
ऐसे व्यक्ति हर समय सतर्क रहते हैं
ऐसे व्यक्ति बहुत ही सावधान, तीव्र बुद्धि के और आत्म चिंतक होते हैं,ऐसे व्यक्ति हर समय सतर्क रहते हैं जिसकी वजह से यौ अपनी जिंदगी में कुछ खास आनंद का अनुभव नहीं कर पाते हैं परंतु कभी कबार स्थितियों के अनुरूप इनको थोड़ा बहुत आनंद मिलता रहता है।
ऐसे व्यक्ति किसी भी समस्या से घबराते नही हैं
भाग्यांक 7 वाले व्यक्ति किसी काम को शुरुआत करने की बाद में अगर कोई भी समस्या इन्हें प्रतीत होती है, तो ये उस काम को छोड़कर जाने की बजाय उस कार्य में अधिक परिश्रम करके और अंत में सफलता प्राप्त करते हैं,ऐसे व्यक्ति समस्याओं से कभी घबराते नही हैं।
ऐसे व्यक्तियों का ह्रदय बहुत ही उदार स्वभाव का होता है।
ऐसे व्यक्तियों के सामने कभी-कभी अप्रत्याशित घटनाओं के आ जाने के कारण इन व्यक्तियों का ह्रदय और मन बहुत ही क्षुब्ध यानी दुखी हो उठता है, जिसकी वजह से ये अपने आने वाले भविष्य के प्रति भी सोच कर डर जाते हैं। ऐसे व्यक्तियों का ह्रदय बहुत ही उदार स्वभाव का होता है।
ये किसी दूसरे के मामले में हस्तक्षेप नहीं करते
ऐसे लोगों में अन्य लोगों से ज्यादा मिलना- जुलना अच्छा नहीं लगता है, ऐसे व्यक्ति ज्यादातर अपने में ही मग्न रहते हैं तथा ये किसी दूसरे के मामले में हस्तक्षेप नहीं करते है और ना ही ये चाहते हैं कि कोई अन्य व्यक्ति इनके मामले में हस्तक्षेप करने का प्रयास करें, ऐसे व्यक्तियों को अपने किसी भी मित्र की, दूसरे व्यक्तियों से अच्छाइयां सुनना बर्दाश्त नहीं होता है और ये चाहते हैं, कि लोग इनकी प्रशंसा करते रहे।
ऐसे व्यक्तियों को स्वतंत्र रूप में रहना अधिक पसंद होता है
ऐसे व्यक्ति किसी भी योजना को बनाने से पहले बहुत ही सोच- विचार करते हैं और ये एक बार जो दृढ़ संकल्प ले लेते हैं, उसको हर हाल में पूरा भी करते हैं, संक्षेप में कहें तो ये जिद्दी प्रकार के व्यक्ति होते हैं, ऐसे व्यक्तियों को स्वतंत्र रूप में रहना अधिक पसंद होता है और ये चाहते हैं कि किसी भी मामले में जैसे- नौकरी, व्यवसाय आदि में कोई हस्तक्षेप ना करे।
ऐसे व्यक्ति कभी भी विपत्तियों से घबराते नहीं है
भाग्यांक 7 वाले व्यक्ति कभी भी विपत्तियों से घबराते नहीं है, ये जो भी काम करने जाते हैं उसके बाद ये पीछे मुड़कर नहीं देखते हैं, अगर कभी-कभी इन्हें कुछ भय-सा महसूस भी होता है, फिर भी ये इस स्थिति में भी डटे रहते हैं और अंत में ये इस स्थिति का मुकाबला करने के बाद सफल भी हो जाते हैं।
इनमें कुशल नेत्रत्व करने की पूर्ण क्षमता होती है।
ऐसे व्यक्तियों का स्वास्थ्य ज्यादातर सामान्य ही रहता है, ऐसे लोगों का भाग्योदय बहुत अच्छा होता है,ऐसे व्यक्ति बहुत ही क्षमतावान, कुशल-व्यक्तित्व के और हिम्मतवान होते हैं,और इनमें कुशल नेत्रत्व करने की पूर्ण क्षमता होती है।