भाग्यांक निकालने की विधि
अंक ज्योतिष , भाग्यांक -1 करुणा, निष्ठा, दयालु और उदारता का व्यवहार करते हैं
अंक ज्योतिष,भाग्यांक 2 वाले व्यक्ति होते हैं भाग्यशाली
अंक ज्योतिष , भाग्यांक 3 वाले पाते हैं सब पर विजय
अंक ज्योतिष ,भाग्यांक 4 वाले व्यक्ति होते हैं शांत प्रिय
अंक ज्योतिष, भाग्यांक 5 वाले लोग होते हैं परोपकारी
अंक ज्योतिष, भाग्यांक 6 वाले होते हैं सच्चे साथी
भाग्यांक 7 तीव्र बुद्धि के और आत्म चिंतक होते हैं,
भाग्यांक 8 यश, कीर्ति, सम्मान तथा सफलता प्राप्त करने की लालसा
भाग्यांक 9
जिन व्यक्तियों का भाग्यांक 9 होता है, ऐसे व्यक्ति काफी खुश-मिजाज के,विलासी जीवन जीने वाले होते हैं, ये अपने परिवार, मित्रों तथा अन्य सामाजिक जीवन में भी काफी घुले-मिले होते हैं,तथा ये लोग अपने परिवारिक व्यक्तियों का भी काफी ध्यान रखने वाले होते हैं। तथा ये इन्हे अपने जीवन क एक महत्वपुर्ण हिस्सा मानते हैं और ये लोग अपना कीमती समय निकालकर इनके बीच में व्यतीत करना काफी पसन्द करते हैं।
इनके मित्रों की संख्या अधिकाधिक में होती है
ऐसे व्यक्ति बहुत ही खुले मन और विचारों के होते हैं,तथा ये एक सफल पुत्र, भाई,पिता और पति भी सिद्ध होते हैं, अत:इन्हें कभी दूसरों से कोई शिकायत नहीं रहती, इनके इसी विनम्र, उदार और दयालु स्वभाव के कारण ऐसे लोगों के काफी मित्र भी होते हैं। तथा अन्य व्यक्तियों को ऐसे व्यक्तियों के प्रति काफी विश्वास होता है। और इनके मित्रों की संख्या अधिकाधिक में होती है। ऐसे व्यक्तियों के सम्पर्क में कोई भी व्यक्ति आता है। तो वह दोबारा इनसे सम्पर्क तोड़ने के बारे में सोचता नहीं है, संक्षेप में कहें तो ये उन्हीं के होकर रह जाते हैं।
दयालु-स्वभाव रखने वाले एक विचार-वान व्यक्ति होते हैं
इनके मित्र हर वर्ग में पाये जाते हैं चाहे वो चपरासी हो या कोई प्रतिष्ठित-अधिकारी सभी व्यक्ति इनके सम्पर्क में रहना पसन्द करते हैं। तथा ये एक व्यहवारकुशल,दूसरों की बातों को महत्ता देने में कुशल,और सभी के प्रति दयालु-स्वभाव रखने वाले एक विचार-वान व्यक्ति होते हैं। तथा इनका स्वभाव ऐसा होता है, कि इनके सम्पर्क में रहने वाले व्यक्तियों का अपमान होते हुए ये बिल्कुल भी नहीं देख सकते और उसका ये डटकर मुकबला करते हैं तथा हर प्रकार से सहयोग देने का प्रयास करने की कोशिश करते हैं।
ये समय के बहुत ही संकल्पित होते हैं
भाग्यांक 9 वाले व्यक्ति अपने सभी कार्य को एक निश्चित अवधि में ही सम्पूर्ण करने का प्रयास करते हैं, और ये समय के बहुत ही संकल्पित होते हैं यानि अपने समय का एक-एक क्षण किसी ऊर्जावान कार्य में ही लगाने का सफल प्रयास करते हैं।
ये स्वभाव-वश प्रगतिशील व्यक्ति होते हैं
ये किसी नौकरी ,व्यवसाय या अन्य स्थानों में समय से ही पहँचते हैं इसलिए ऐसे व्यक्ति हर क्षेत्र में बहुत ही जल्द प्रगतिशील होने के अधिकारी होते हैं और इसी स्वभाव-वश इनको धन अर्जित करने में किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ता तथा ये आर्थिक प्रगति करते रहते हैं और समय का नियन्त्रण ये अपने निजी जीवन में भी संयमित रखते हैं।
ये किसी भी कठिनाइयों से घबराते नही हैं
ऐसे व्यक्ति बहुत ही स्वच्छता-प्रिय,सौन्दर्य-वान होते हैं, इन्हें अपने घर को सजाना-संवारना तथा उसका सौन्दर्यीकरण करना तथा नई-2 जगह घूमना-फिरना और नई-नई पोशाक धारण करना भी इन्हें अत्यन्त-प्रिय होता है, इनके सभी मित्र इनके प्रति बहुत ही उदारवान,विश्वासपात्र होते हैं,तथा ये किसी भी कठिनाइयों से घबराते नहीं है औऱ उसका सामना करके अपने सौन्दर्यवान आचरण की वजह से किसी भी उच्च पद को प्राप्त कर लेते हैं।
ऐसे व्यक्ति सदाचारी भी होते हैं
ऐेसे व्यक्ति असफलता मिलने पर भी घबराते नहीं हैं ओर उन असफलताओं से बहुत कुछ सीखकर सफलाताओँ को प्राप्त करने में सफल-व्यक्ति होते हैं तथा ये जब तक सफलाताओं को प्राप्त नहीं कर लेते तब तक शान्त नहीं बैठते हैं और अपने जीवन में प्रगति करते रहते हैं,ऐसे व्यक्ति सदाचारी भी होते हैं।
ऐसे व्यक्ति बहुत ही सौभाग्यशाली,ह्रदयवान,चरित्रवान व्यक्ति होते हैं
ऐसे लोगों पर कोई अन्य व्यक्ति सन्देह की नजर से नहीं देखता है,ऐसे व्यक्तियों को जल्दी क्रोध नहीं आता पर जब भी आता है तो ये अपने क्रोध पर से नियन्त्रण खो बैठते हैं और अनजाने में क्रोधवश बहुत कुछ खो बैठते हैं, इसलिए अगर ऐसे व्यक्ति अपने क्रोध पर विजय प्राप्त कर लें,तो निश्चित ही इन्हे काम करने का अनुकूल वातावरण मिलेगा और इनका स्वास्थ्य भी प्राय:ठीक रहेगा क्योंकि इन्हें ह्रदय,ब्लडप्रेशर रहित बीमारियाँ संभवत:रहती हैं।