आज सुबह ही महाराष्ट्र की राजनीति से बहुत ही चौकाने वाली खबर सामने आ रही है। अचानक राजनीतिक घटनाक्रम बदलते हुए महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़नवीस और एन,सी,पी के अजीत पवार नें राजभवन में जाकर राज्यपाल के सामने बहुमत पेश किया और महाराष्ट्र के नवर्निवाचित मुख्यमंत्री के रुप में देवेन्द्र फड़नवीस नें मुख्यमंत्री और अजीत पवार नें उपमुख्यमंत्री के पद की शपथ लेकर सभी राजनीतिक दल को ही नहीं अपितु पूरे देश और महाराष्ट्र की जनता को चौका दिया और ये बताने का भी काम किया कि राजनीति में सब संभव है
मेरा घर कब बनेगा ?अपना घर आने के ज्योतिष उपाय
इसके बाद इस घटनाक्रम के बाद एन.सी .पी. प्रमुख नें कांग्रेस, एन. सी. पी. और शिवसेना की साझा प्रेस कान्फ्रेंस में शरद पवार जी नें बोला है कि मैं यानी एन.सी.पी. बिल्कुल भी इस नई सरकार के पक्ष में नहीं हूँ । और मेरा समर्थन अजीत पवार को नहीं है।
उन्होंने बोला मेंरे पास कल शाम को सभी विधायकों का सरकार बनाने का समर्थन था और अभी भी है अगर देवेन्द्र फड़नवीस और अजीत पवार सदन अपना बहुमत साबित कर सकते हैं तो कर के दिखायें साथ में उन्होनें ये भी कहा कि सरकार तो हम ही बनाएंगे हम हमेशा शिवसेना और कांग्रेस के साथ में हैं औऱ आगे भी रहेंगे हालांकि कांग्रेस नें इस बैठक से दूरी बनाई हुई है तथा उद्धव ठाकरे जी नें ये जबाब दिया है कि बी.जे.पी. लोकतन्त्र के साथ खिलबाड़ कर रही है। BJP हमें न सिखाए जनादेश किसको मिला है। बी.जे.पी. नें फर्जिकल स्ट्राइक की है।
सूर्य रेखा बताती है कितना धन और सम्मान है आपकी किस्मत में
महाराष्ट्र की राजनीति में इस समय जबर्दस्त भूचाल-सा आया हुआ है। ताजा बयान में शिवसेना नेता सुप्रिया सुले ने अजीत पवार को लेकर एक ट्वीट किया हुआ है, इस ट्वीट मे यह लिखा हुआ है कि मेंरे पारिवारिक रिश्ते और राजनीतिक रिश्ते में सब कुछ खत्म-सा हो गया है मुझे बिल्कुल भी समझ नहीं आ रहा है ये हो क्या रहा है ।
अंक ज्योतिष भाग्यांक 5 वाले लोग होते हैं परोपकारी
महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री औऱ उप-मुख्यमंत्री बने देवेन्द्र फड़नवीस और अजीत पवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी औऱ ग्रह मंत्री अमित शाह नें ट्वीट करके बधाई का संदेश दिया हुआ है। वहीं कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने तो सोनिया गाँधी के नेत्रत्व वाली कांग्रेस पर ही सवाल उठा दिया है। उन्होंने साफ शब्दो में बोला कि ये सब कांग्रेस को समाप्त करने की एक साजिश थी और जिसमें वो कामयाब भी हो गये । मैनें तो कांग्रेस को पहले ही चेताया था कि एक हिन्दुत्ववादी शिवसेना के साथ गठबन्धन का फैसला बहुत ही घातक साबित होगा और जो हुआ भी।