A – नाम वाले व्यक्ति का स्वभाव
‘’A’’ नाम वाले लोग

अगर आपके नाम की शुरुआत A से  होती है

हर चीज में आगे रहना चाहते हैं l              
ऐसे लोग हमेशा हर चीज में आगे रहना चाहते हैं l सुंदरता को विशेष  महत्त्व देते हैं और हर चीज में इनको काफी जल्दी रहती है l विपरीत परिस्थितियों में भी धैर्य से काम लेते हैं अगर इनको जिस स्थान पर महत्त्व नहीं मिलता तो यह नाराज हो जाते हैं  परंतु ऐसे लोग आसानी से हार नहीं मानते l
अगर करियर की बात करें तो इन्हें कई बार सफलता देरी से मिलती है परंतु बहुत ही ज्यादा संघर्षशील और परिश्रमी होते हैं l
क्या कहती है आपकी विवाह रेखा ? कैसा होगा वैवाहिक जीवन ?
धैर्य साहस नहीं त्यागते l
यह लोग जीवन में यह हमेशा सबसे आगे रहना चाहते हैं और किसी भी विपरीत परिस्थिति में यह अपना  धैर्य साहस नहीं त्यागते l
प्रेम को और रिश्तो को विशेष महत्त्व
यह लोग पैसे के बजाय प्रेम को और रिश्तो को विशेष महत्त्व देते हैं l अपने दोस्तों को बचाने के लिए यह कुछ भी कर गुजरते हैं
इनकी कमियों की बात की जाए तो यह लोग गुस्सैल होते हैं l इनका अपने गुस्से में कंट्रोल नहीं होता ऐसे लोग अगर अपनी भावनाओं को कंट्रोल में कर लेते हैं तो जीवन में बहुत सफल होते हैं l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here