छोटे बच्चों की नजर कैसे उतारे जाती है

छोटे बच्चे की नजर कैसे उतारे ,यह सोच कर सोच कर हर मां दुविधा में पड़ जाती है । हम आपको यहां पर छोटे बच्चों की नजर उतारने का उपाय और छोटे बच्चों की नजर कैसे उतारे जाती है । इन बातों का विस्तारपूर्वक उल्लेख करेंगे ।

अपने बच्चे का करियर चुने राशि के अनुसार
नजर लगने के लक्षण

अकारण रोना

छोटे बच्चों का रोना एक बहुत ही स्वाभाविक गुण है ।क्योंकि जब भी बच्चा कुछ चाहता है और उसकी वह मांग पूरी नहीं होती तो वह रोने लगता है ।

परंतु अगर बच्चा बिना किसी बात के कारण रो रहा है तो समझना चाहिए कि बच्चा बुरी नजर के चपेट में आ गया है । ऐसे में उसकी नजर उतारने के उपाय करने चाहिए ।

इन 6 राशियों की लड़कियों का होता है सबसे खूबसूरत दिल

दूध पीना बंद कर देना

जब बच्चा अस्वाभाविक तरीके से दूध पीना बंद कर दे ।और सिर्फ रोता रहे और अनावश्यक रूप से चिड़चिड़ाने  लगे इसका मतलब है की बच्चे को नजर लग गई है ।

आंख की बिन्नी का खड़ा होना

अगर बच्चे की अगर आंख की बिन्नी पूरी तरीके से खड़ी और सीधी हो गई हो । तो ऐसा समझना चाहिए कि बच्चे को नजर लग गई ।

सुखी सुखी वैवाहिक जीवन के लिए गुरु को करें प्रसन्न

अगर बच्चे सोते-सोते चिहुक उठे

अगर बच्चे सोते-सोते चिहुक उठे और डर जाए । फिर ना खुद सोए , ना मां को सोने दे । ऐसी स्थिति में यह समझना चाहिए कि बच्चे को नजर लग गई है ।

छोटे बच्चे की नजर उतारने के उपाय

छोटे बच्चे की कैसे उतारे , इसके लिए आपको घबराने की जरूरत नहीं है । हम आपको बहुत ही प्रभावशाली उपाय बताते हैं ।

बीमारी से छुटकारा पाने के उपाय

बकरी की मींगनी का उपाय

अगर आपको बकरी की मींगनी मिल जाए ,तो बच्चे की तकिए के नीचे रख दें । बच्चा बिना डरे और सहमें आराम से सोएगा और मां को परेशान नहीं करेगा ।

सफेद पोटली का उपाय

बच्चा जहां पर सोता है । चाहे वह पलंग हो या पालना हो । इसमें एक साबुत लाल मिर्च , सिंदूर , कील , साबुत उड़द के 7 दाने , एक सफेद पोटली में बांधकर लटका दें । बच्चे को नजर नहीं लगेगी ।

अगर A से शुरू होता है आपका नाम तो जाने अपने बारे में l

फिटकरी का उपाय

अगर आपका बच्चा रात में सोते समय अचानक से चिंहुक उठता है और डर जाता है । ऐसे में न स्वयं सोता है और ना आपको सोने देता है । इसके लिए किसी भी रविवार को या मंगलवार को फिटकरी का टुकड़ा बच्चे की तकिया के नीचे रख देना चाहिए । ऐसे में बच्चे को बुरे सपने नहीं आएंगे और बच्चा डरेगा भी नहीं ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here