व्यापार मे व्रद्धि पाने के उपाय
आमदनी बढ़ाने के उपाय

व्यापार मे वृद्धि के उपाय

व्यापार करना अत्यंत मुश्किल हो गया है व्यापार मे वृद्धि न होने की वजह से मानसिक तनाव होने लगता है| जिसमे हमे लागत लगाने के बाद भी कोई लाभ नहीं मिलता| जिससे मन अशांत हो जाता है| व्यापार मे कुछ भूल-चूक हो जाए तो कहीं न कहीं हानि हो जाती है, जिससे सारी मेहनत खराब हो जाती है|

गुरुवार का उपाय:-

1. यदि आपके व्यापार मे कोई लाभ नहीं हो रहा तो हर गुरुवार को एक पीले वस्त्र मे आपको कुछ मात्रा अनुसार काली हल्दी के साथ 11 गोमती चक्र एवं  1 चाँदी का सिक्का उसके साथ 11 कौड़िया एक साथ बांधकर अपने कार्यस्थल मे किसी तिजोरी या अपने किसी निजी जगह पर रखे और उसके साथ आपको 108 बार नीचे लिखे मंत्र का जाप करना  होगा|

ॐ नमो भगवते वसुदेवाये नमः||

२६ दिसम्बर २०१९ सूर्य ग्रहण । साल का अंतिम सूर्य ग्रहण क्या प्रभाव डालेगा आपके ऊपर

पीपल के पेड़ का उपाय:-

2. किसी भी शुक्लपक्ष मे सोमवार को पीपल के पेड़ के पास अंधेरा होने पर जाये| फिर पीपल के पेड़ को अर्पित करने के लिए कोई मीठी चीज जैसे-मिठाई,शक्कर का भोग लगाये|पीपल के पेड़ के पास धूप या अगरबत्ती जलाये|इस क्रिया को आपको सात सोमवार तक करते रहना है जिससे आपके व्यापार मे तीव्र वृद्धि हो|

जन्मदिन कैसे मनाते हैं ? जन्मदिन क्यों मनाते हैं ? जानिए

शनिवार को हनुमान जी का उपाय:-

3.एक पीपल का पत्ता साफ तोड़ कर उसे दूध और गंगाजल से धोकर अपने निजी स्थान पर रखे| इस क्रिया को हर शनिवार को चन्दन से’ श्री जय वीर हनुमान ‘लिखे| हर एक चन्दन से लगे पत्ते को बहते जल मे प्रवाह दे | यह कार्य आपको 40 दिनो तक करते रहना है| और इसके साथ – साथ आपको 21 बार जाप करे|

हथेली में शुक्र पर्वत बताता है कितनी कारें और घर खरीदेंगे आप

मछलियो को खिलाने का उपाय:-

4. एक कटोरी मे थोड़ी सी पिसी काली उड़द ले और उसमे थोड़ा आटा मिला के उस मिश्रण को गूँथ ले| उसके बाद जब उसमे खमीर उठ जाए तो फिर उससे एक रोटी बना ले और फिर रोटी का चौथाई हिस्सा तोड़ कर एक काले कपड़े मे बांधकर रख दे और जो बाकी बची रोटी के टुकड़े जहाँ मछलियाँ हो उन्हे खिला दे|

अंक ज्योतिष 2020 (numrology 2020) के अनुसार कैसा होगा आपका भविष्य

हनुमान चालीसा द्वारा उपाय:-

5. शुक्लपक्ष के हर मंगलवार को किसी भी हनुमान जी के मंदिर मे जो उनको सिंदूर चढ़ता है | उसे अपने मस्तक पर लगा ले | उसके साथ हनुमान चालीसा का भी जाप करे | इससे आपके व्यापार मे तेजी से वृद्धि होगी और आपका कोई नुकसान नहीं होगा|

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here