धनतेरस वाले दिन गहने एवं बर्तन खरीदने का विशेष महत्व है ही साथ में जो व्यक्ति धनतेरस वाले दिन दान करता है उसे कई गुना धन समृद्धि की प्राप्ति होती है l तथा नौकरी एवं व्यापार में कई गुना तरक्की होती है l आज हम आपको यह बताएंगे कि धनतेरस में किन चीजों का दान करना चाहिए l
पीली वस्त्रों का दान
धनतेरस वाले दिन किसी भी गरीब को पीले वस्त्र का दान करने से बहुत अधिक लाभ होता है तथा विशेष पुण्य की प्राप्ति होती है धनतेरस के दिन वस्त्र दान को महादान माना गया है l
अन्नदान
धनतेरस के दिन किसी गरीब को भोजन कराने से आदर एवं सम्मान की प्राप्ति होती है l भोजन में खीर और पूड़ी को विशेष तौर पर शामिल करना चाहिए तथा बाद में दक्षिणा के तौर पर भी कुछ पैसे देने चाहिएl
नारियल एवं मिठाई का दान
धनतेरस वाले दिन नारियल और मिठाई का दान करने से कभी भी आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ता एवं घर में खुशहाली बनी रहती है
लोहे की वस्तुओं का दान
धनतेरस के दिन जहां आपको सोने या चांदी से बने हुए आभूषण खरीदना चाहिए वहीं दूसरी ओर लोहे का दान करना चाहिए लोहे का दान करने से आपका दुर्भाग्य चला जाता है एवं लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं
धनतेरस को घर में नई झाड़ू ला करके उसका पूजन करना विशेष तौर पर शुभ माना गया है और अगर आपका कोई रिश्तेदार आर्थिक तंगी से जूझ रहा हो तो उसे झाड़ू खरीद कर दे दें इससे उसकी समस्या दूर हो जाएगी