कोरोना वायरस
मजदूरों को सरकार देगी 1000 रू प्रतिमाह 

कोरोना वायरस उत्तर प्रदेश: योगी आदित्यनाथ सरकार ने कोरोना वायरस(corona virus) से लड़ने के लिये पूरी तरह से कमर कस ली है। इसी के चलते आज सरकार द्वारा यह ऐलान किया गया कि 15 लाख दिहाड़ी मजदूरों को एक हजार रूपयाँ मासिक राशि दी जायेगी इसमें 20.37 लाख निर्माण श्रमिक भी शामिल होगे। इसे योगी सरकार के कोरोना वायरस से बचने के उपाय में तेजी आयेगी।

कोरोना वायरस का कहर पूरे देश में फैलता हुआ। कोरोना वायरस के लक्षण एंव उपाय

धबराये नही देश में पर्याप्त आइसोेलेशन 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि प्रदेश में पर्याप्त आइसोलेशन वार्ड बनाये जा चुके है चिकित्सा से जुड़े लोग जिय जान से जुटकर कोरोना वायरस संक्रमण से लोगो को बचाने के हर सम्भव उपाय कर रहे है। लोगो को धबराने की कोई जरूरत नहीं है परन्तु सजक रहना अत्यन्त आवश्यक है

व्यापार मे वृद्धि के उपाय : व्यापार में आ रही हो अड़चन तो आजमाएं यह ज्योतिष उपाय

बीपीएल परिवारों को मुफ्त अनाज

खाने पीने की वस्तु को अनावश्यक रूप से इकट्ठा न करे क्योंकि किसी भी वस्तु की कमी नहीं होने दी जायेगी।सोशल मीडिया में फैलाये जाने वाले भ्रम  से सजक रहने की आवश्यकता है। बीपीएल परिवार को 20 कि•ग्रा• गेहूँ और 15 कि•ग्रा• चावल मुफ्त दिया जायेगा।

व्यापार मे वृद्धि के उपाय : व्यापार में आ रही हो अड़चन तो आजमाएं यह ज्योतिष उपाय

 

मुख्यमंत्री आदित्यनाथ जी ने बताया कि अब तक 23 लोंग कोरोना वायरस से संक्रमित मिले जिसमे 9 लोंग सही भी होगये। देश मे 258 लोंग संक्रमित पाये गये जिसमें 39 विदेशी नागरिक है। अभी तक कोरोना वायरस से कुल मिलाकर 4 लोंगो की मौत हो चुकी है। हिन्दूस्तान में कोरोना वायरस 2nd स्टेज में है। सरकार की मंशा इसे 2nd स्टेज में रोकने की है। 2 स्टेज में वायरस का संक्रमण विदेश से आये नागरिकों से उनके रिश्तेदारों और परिचितों में हो जाता है। अभी तक सबसे ज्यादा कोरोना वायरस संक्रमित मरीज महाराष्ट्र से है।

सूर्य ग्रहण का प्रभाव से बचने के उपाय , गर्भवती महिलाएं रखे यह ध्यान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here