नरेंद्र मोदी

मोदीजी का देशवासियों के लिए संदेश

राष्ट्र के नाम पर गुरूवार की शाम  नरेन्द्र मोदी जी ने देशवासियों को सम्बोधित करते हुए कहा है कि कोरोना वायरस   से सम्बन्धित किसी प्रकार की अफवाह देश में न फैलाएँ और आवश्यक साम्रगी की जमाखोरी न करें। इसके साथ ही, उन्होनें देश के लोगों से आग्रह किया कि इसको लेकर पैनिक न फैलाएँ। देश के प्रधानमंत्री जी ने कहा है कि आने वाली 22 मार्च को भारत की जनता देश में “जनता कर्फ्यू” लगाएँ। उन्होने कहा है कि 22 मार्च को सुबह 7 बजे से रात 10 बजे तक अपने धर से न निकलें।

माला का महत्व ; माला की विशेष महत्ता क्यों है

बुजुर्गों को मोदी द्वारा हिदायत

मोदी जी ने खासकर बुजुर्गों को कहा है कि वह ऐसी स्थिती में अपने धर से न निकलें। ऐसी स्थिती में खुद का बचाव ही सबसे बड़ी सुरक्षा है।

ॐ का रहस्य , ॐ शब्द को क्यों पवित्र मानते है ?

देश में संकटभरा मौहाल

बीते कुछ समय से देश में संकट भरी स्थिती का महौल चल रहा है। इसलिये देशवासियों को सर्तकता बरतनी चाहिये। मोदी जी ने कहा है कि मैने देशवासियों से जो मांगा है वो चीज देशवासियों ने मुझे दी है। मोदी जी कहते है कि यह देशवासियों का आर्शीवाद है जो हम लोग अपने निर्धारित लक्ष्य पर निरन्तर चलते जा रहे है।

सूर्य ग्रहण का प्रभाव से बचने के उपाय , गर्भवती महिलाएं रखे यह ध्यान

पीएम मोदी ने कहा है कि कोरोना वायरस का एक निश्चित उपाय अभी तक नही सूझा है और न ही कोई वैक्सीन बनी है जो एक चिन्ता की बात है।

आज की तारीख में पूरा देश कोरोना का संकट झेल रहा है और देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है।

हथेली में शुक्र पर्वत बताता है कितनी कारें और घर खरीदेंगे आप

धर में रहने की अपील

मोदी जी की अपील है कि ज्यादा से ज्यादा समय धर में बिताये और बाहर जाने से बचे। कोरोना वायरस से बचनें के लिये स्वंय की सुरक्षा ही सबसे बड़ी रोकथाम है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here