कोरोना वायरस उत्तरप्रदेश
उत्तर प्रदेश योगी सरकार के लिये शनिवार को एक अच्छी खबर आई। उनके स्वास्थय मंत्री जय प्रताप में कोरोना संक्रमण नहीं पाये गये है और इतना ही नहीं कनिका कपूर के सम्पर्क में आये 45 लोगो की रिपोर्ट निगेटिव आयी है। 14 मार्च को बसपा के पूर्व सांसद अकबर अहमद डंपी के डालीबाग स्थित पैतृक आवास पर भतीजे आदिल अहमद की बर्थडे पार्टी मे कोरोना वायरस संक्रणित कनिका कपूर भी शामिल हुयी थी।
कोरोना वायरस पर देशवासियों को पीएम नरेन्द्र मोदी जी का संवाद-
उत्तरप्रदेश सरकार में खौफ का मौहाल
शुक्रवार को कनिका कर्पूर के कोरोना वायरस पाजिटिव पाये जाने पर उत्तर प्रदेश में कोहराम मच गया था। स्वास्थय मंत्री और उनकी बीबी क्वारंटाइन हो गये थे। कनिका कर्पूर से मिलने के बाद स्वास्थय मंत्री ने बहुत सी कैबिनेट बैठक भी ली थी। 17 मार्च को उत्तर प्रदेश सरकार के तीन साल पूरे होने पर भी स्वास्थय मंत्री जय प्रताप भी शामिल हुये थे।
व्यापार मे वृद्धि के उपाय : व्यापार में आ रही हो अड़चन तो आजमाएं यह ज्योतिष उपाय
बड़ी बड़ी हस्तियाँ भी हुयी शामिल
पार्टी में जहां राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिधिंया और उनके बेटे दुष्यंत सिंह सहपरिवार के साथ शामिल हुये थे। इनके साथ उत्तर प्रदेश म स्वास्थय मंत्री भी अपने परिवार के साथ शामिल हुये थे। पूर्व मंत्री राजा भैया, पूर्व केन्द्रीय मंत्री जितिन प्रसाद भी शामिल हुये थे। चर्चा है कि बसपा के मंत्री अनंत मिश्र भी शामिल हुये थे।
कोरोना वायरस उत्तरप्रदेश: CM योगी सरकार का बड़ा फैसला मजदूरों को मिलेंगा मुफ्त अनाज और पैसा
पुलिस के पहुँचते 8 लोग मिले बंगले में
शुक्रवार को जब पुलिस डंपी के बंगले में पहुँची तो वहां पर 8 लोग मिले। पुलिस ने उन सभी से 3 मीटर की दूरी से बात की। पूरी पार्टी का ब्योरा लिया और उनके रिश्तेदारों से भी जानकारी ली। पुलिस ने उस सब को बंगले के अन्दर रहने को कहा और स्वंय को 14 दिन तक आइसोलेट करने की चेतावनी दी। डाक्टर की सलाह से ही कही आने या जाने को कहा।