
धनतेरस कब है
दीपावली के महान पर्व की शुरुआत धनतेरस से हो जाती है इस वर्ष धनतेरस 25 अक्टूबर को मनाया जाएगा l धनतेरस कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी वाले दिन मनाया जाता है शास्त्रों के अनुसार धनतेरस वाले दिन ही समुद्र मंथन के दौरान धनवंतरी ऋषि अमृत कलश लेकर प्रकट हुए थे l धनवंतरी ऋषि के प्रकट होने के बाद अमावस्या को माता लक्ष्मी प्रकट हुई थी l इसीलिए दीपावली अमावस्या वाले दिन दिन बाद मनाई जाती है l
कैसे मनाएं धनतेरस l
धनतेरस वाले दिन लक्ष्मी माता के सचिव कुबेर जोकि अपार धन एवं समृद्धि के स्वामी हैं उनका पूजन करना चाहिए l जिससे कि आपके घर में धन संपत्ति में वृद्धि होगी l धनतेरस वाले दिन यम के नाम का दीपक भी जलाना चाहिए l कहते हैं इससे परिवार के सदस्यों की आयु में वृद्धि होती है स्वास्थ्य की रक्षा हेतु धनवंतरी ऋषि का पूजन किया जाता है l
धनतेरस में क्या खरीदना है शुभ l
धनतेरस वाले दिन धातु के बने बर्तन खरीदना बहुत शुभ माना गया है l अगर वह बर्तन पानी भरने वाला पात्र है तोऔर अच्छा रहेगा l
धनतेरस वाले दिन हर व्यक्ति को अपनी सामर्थ्य के अनुसार चांदी, तांबा, पीतल या स्टील से बने बर्तन अथवा आभूषण खरीदना चाहिए l
धनतेरस को इच्छित फल प्राप्ति के उपाय
धनतेरस वाले दिन कुबेर और धनवंतरी ऋषि की मूर्तियां स्थापित कर उनके सामने एक मुख वाले दीपक को जलाना चाहिए
धनतेरस वाले दिन कुबेर को सफेद मिठाई एवं धन्वंतरी को पीली मिठाई चढ़ाना चाहिए
श्री कुबेर जी के मंत्र ‘ॐ ह्रीं कुबेराय नमः’ का यथाशक्ति जाप करना चाहिए उसके बाद धनवंतरी स्रोत का पाठ करना शुभ फलदायी माना जाता है।
धनतेरस के पूजन के बाद दीपावली वाले दिन कुबेर जी की मूर्ति को धन के समीप एवं धनवंतरी ऋषि जी की मूर्ति को मंदिर में स्थापित करना चाहिए
धनतेरस वाले दिन नई झाड़ू खरीदना बहुत ही शुभ माना गया है l