dipawali puja
happy dipawali
दीपावली के पूजन में क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए
दीपावली का त्यौहार 27 अक्टूबर को मनाया जाएगा l  हम यहां पर आपको यह बताएंगे कि दीपावली के दिन पूजन के पूजन के दौरान हमें क्या-क्या सावधानियां बरतनी चाहिए एवं ऐसा क्या करें जिससे भगवान श्री गणेश और लक्ष्मी माता हमसे प्रसन्न हो और ढेर  सारा आशीर्वाद देl  साथ ही ऐसा क्या न करें जिससे कि हमारे घर में नकारात्मक ऊर्जा आए और हमें इच्छित फल की प्राप्ति ना हो l

धनतेरस में करें यह सरल उपाय, बदल जाएगी किस्मत

puja
diwali puja

दीपावली वाले दिन हमें क्या करना चाहिए l

1  भगवान श्री गणेश एवं लक्ष्मी माता की पूजा सदैव घर के नॉर्थ ईस्ट अर्थात उत्तर पूर्व दिशा में करनी चाहिए l
 2  लक्ष्मी जी को भगवान श्री गणेश के राइट साइड में अर्थात सीधे हाथ की ओर बैठाना चाहिए l
  सबसे पहले गणेश जी की पूजा करनी चाहिए क्योंकि शास्त्रों के अनुसार गणेश जी प्रथम पूजनीय देवता माने गए हैं l
 4  अगर आप अपने व्यापार की वही खाता या अकाउंट बुक मेंटेन करते हैं तो उसका भी पूजन करना चाहिए l
5  मेन पूजा का दिया हमेशा देसी घी से भरना चाहिए l अगर देसी घी गाय का है तो और भी अच्छी बात है l  दियो की गिनती हमेशा 11,21,51 रखना ज्यादा शुभ होता है l
6  घर के साउथ ईस्ट कार्नर  में दिया जरूर रखना चाहिए दीया देसी घी या  सरसों का तेल किसी का भी हो सकता है l
7  पूजन के आखिरी में भगवान से क्षमा प्रार्थना अवश्य करनी चाहिए l
दीपावली में क्या नहीं करना चाहिए l
अगर आप अपने रिश्तेदारों या फ्रेंड के लिए गिफ्ट ले रहे हैं तो लेदर का  कोई भी सामान नहीं खरीदना चाहिए l
2  दीपावली वाले दिन शराब एवं मांसाहार का सेवन नहीं करना चाहिए l
3. ज्यादा कैंडल के जलाने के बजाय  दीयों का उपयोग करना चाहिए l घर के बाहर सरसों के तेल के दीए जलाने से नकारात्मक ऊर्जा अंदर प्रवेश नहीं करती l
4  लक्ष्मी जी की आरती करते समय ताली नहीं बनानी चाहिए इसके बजाय आप घंटी बजा सकते हैं l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here