प्रमुख ज्योतिषीय गणना के आधार पर दीपावली में गणेश लक्ष्मी जी का पूजन  मंगलमय चौघड़िया में निम्न समय पर करें जिससे आपके घर में धन समृद्धि एवं  चिर लक्ष्मी का वास हो l
प्रात: 06.00 से 07.30 तक,
दोपहर 12.00 से 01.30 तक,
दोपहर 01.30 से 03.30 तक, 
शाम 04.30 से 06.00 तक, 
शाम 06.00 से रात्रि 07.30 तक। 
देर रात्रि में सिद्धि करने वालों के लिए 
जिन भक्तजनों को किसी भी मंत्र की सिद्धि प्राप्त करनी है उनके लिए सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त
रात्रि 12.00 से रात्रि 01.30 तक। 
लग्न मुहूर्त का ज्योतिष में बहुत अधिक महत्व है दीपावली में जो भक्त लग्न मुहूर्त के अनुसार श्री गणेश लक्ष्मी जी का पूजन करते हैं उनके घर में लक्ष्मी जी का सदा वास होता है
लग्न के अनुसार मुहूर्त इस प्रकार है >  
कन्या लग्न प्रात:03.49 से 05.59 तक,
वृश्चिक लग्न सुबह 08.10 से 10.26 तक,
धनु लग्न सुबह 10.26 से दोपहर 12.32 तक,
कुंभ लग्न दोपहर 02.19 से 03.52 तक,
मेष लग्न शाम 05.23 से रात्रि 07.03 तक,
वृषभ लग्न रात्रि 07.03 से रात्रि 09.01 तक  
देर रात्रि में सिद्धि करने वाले के लिए सिहं लग्न रात्रि 01.32 से रात्रि 03.44 तक। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here