27 अक्टूबर दिन रविवार कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को दीपावली का त्यौहार बड़े हर्ष और उल्लास से मनाया जाएगा l दीपावली के दिन श्री गणेश लक्ष्मी जी का पूजन करके आशीर्वाद लिया जाता है जिससे घर में सदा सदा के लिए चिर लक्ष्मी का वास हो l मान्यता है की माता लक्ष्मी दीपावली के दिन भक्तों के घर जाकर स्वयं आशीर्वाद देती है परंतु जिस घर में साफ सफाई ना हो और नाना प्रकार की अनुपयोगी वस्तुएं इधर-उधर बिखरी हो उससे नकारात्मक ऊर्जा तो आती है साथ में वहां पर लक्ष्मी का वास नहीं होता आइए जानते हैं दीपावली के दिन घर से किन किन वस्तुओं को सदा सदा के लिए विदा कर देना चाहिए l
1-टूटे बर्तनों को कभी भी प्रयोग में नहीं लेना चाहिए और इधर उधर नहीं फेंकना चाहिए दीपावली के दिन से पहले ऐसे बर्तनों को घर से बाहर फेंक दें
2-अगर आपके घर में खिड़की या दरवाजे का शीशा टूट गया है तो उसे हटा कर हटा दें अथवा नया शीशा बदल दे टूटा हुआ शीशा या कांच दुर्भाग्य का सूचक होता है तथा नकारात्मक ऊर्जा घर में आती है l
3-घर में टूटी हुई तस्वीरें नहीं लगाना चाहिए इससे वास्तु दोष होता है अतः टूटी हुई तस्वीरों को घर से फेंक देना चाहिए l
4-अगर आप का फर्नीचर टूटा हुआ है तो उसकी मरम्मत करा लें अथवा बदल दें नहीं तो यह दुर्भाग्य का सूचक होता है ऐसे में मां लक्ष्मी आपके दरवाजे में प्रवेश नहीं करेंगी l
5-अगर पूजा के मंदिर में कोई भी खंडित मूर्ति है तो उसको तत्काल बहते हुए जल में या किसी पेड़ के नीचे रखवा देना चाहिए घर में खंडित मूर्तियों की पूजा करना वर्जित है