धन-सम्पत्ति से भरपूर जीवन 

अपना जीवन सुख,वैभव और सम्पत्ति से भरा हुआ हर व्यक्ति चाहता है परन्तु कुछ एक ही व्यक्ति होते हैं जो अपने जीवन में इन सब चीजों का वास्तविक में लाभ उठा पाते हैं औऱ अपनी धन धान्य से सम्पन्न जिन्दगी खुशी से काट पाते हैं नहीं तो बहुत से व्यक्ति केवल हर समय यही सोचते रहते हैं कि काश हमारी जिन्दगी में भी सुख प्राप्त हो पाता। लेकिन वो धन से भरे हुये जीवन का लाभ नहीं उठा पाते हैं और यही सोचते रह जाते हैं।

गहरी नींद में सपने देखना 

बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो अपने जीवन में कुछ करना ही नहीं चाहते हैं बस यही सपने सोते-जागते देखते रहते हैं कि काश मेंरे पास भी इतना सब कुछ होता जो मैं सुख उठा पाता। लोग ऐसे व्यक्तियों को कामचोर भी कहते हैं क्योंकि वो बिना कुछ किये ही सब कुछ पा लेना चाहते हैं। ऐसे लोगों के द्वारा कई बार तो गहरी नींद में देखे हुए कुछ सपने सच में उन्हें धनवान बना सकते हैं औऱ कई बार उनके प्रतिदिन की दिनचर्या में कुछ ऐसे प्रभाव भी देखने को मिलते हैं जो वाकई में उन्हें धनवान बना सकते हैं।

दैनिक जीवन में लक्ष्मी जी की क्रपा 

हमारे द्वारा आम जीवन में कुछ शुभ सपने भी देखे जाते हैं जिन्हें देखने के बाद हमारे मन में ऐसे विचार प्रकट होते रहते हैं कि शायद हमारे जीवन में या पारिवारिक जीवन में कुछ अच्छा होने वाला है और कई बार ऐसे सपने हकीकत में सच होते दिखाई देते हैं और हम अपनी उत्सुकता में शुभ सपनों को अन्य व्यक्तियों में शेयर भी करने लगते हैं।

स्वप्न में हरा-भरा देखना 

ऐसी मान्यता है कि जिन व्यक्तियों को उनके द्वारा देखे जाने वाले स्वप्न में प्रत्येक रात कुछ ऐसा दिखाई देता है। जिसमें हमारे चारो ओर अऩ्य स्थानों पर कुछ हरा-भरा सा प्रतीत हो तो समझ लेना चाहिए कि उस व्यक्ति का जीवन धन-सम्पत्ति से भरने वाला है यानि लक्ष्मी जी की क्रपा होने वाली है तथा यदि अपने देखे स्वप्न में व्यक्ति लक्ष्मी जी के वाहन उल्लू को देखता है तो भी उसके ऊपर लक्ष्मी जी की क्रपा बरसने वाली है।

स्वप्न में शंख की ध्वनि को सुनना

यदि किसी व्यक्ति को उसके द्वारा देखे हुए सपनों में जोर-2 से घंण्टी या शंख की आवाज सुनाई दे तो व्यक्ति को समझ लेना चाहिए कि उसको कहीं से धन की प्राप्ति होने वाली है यानि स्वप्न में देखी गयी ऐसी ध्वनि को लक्ष्मी जी के आगमन का प्रतीक माना गया है और व्यक्ति का जीवन सम्पन्नता से भरने वाला है।

 लाल साड़ी में महिला को देखना 

ऐसा माना गया है कि यदि आप कहीं बाहर जा रहे हों और रास्ते में आपको लाल साड़ी पहने हुए और पूरा श्रंगार किए हुए कोई महिला दिखाई दे जाए तो ऐसा निश्चित है कि आपको लक्ष्मी की प्राप्ति होने वाली है यानि आपके पास पैसे आने वाले हैं। ये शुभ संकेत है।

फूल या गन्ने का देखना 

ऐसा माना जाता है कि यदि आपको सुबह उठते ही आपके सामने फूल,श्रीफल,गन्ना,मोर इसके अलावा आपको फूलों की माला दिखाई दे जाए तो आपको ऐसा मानना चाहिए आपको धन की प्राप्ति होेने वाली है। ये हमारे दैनिक जीवन का बहुत ही उत्तम शुभ संकेत है।

किसी व्यक्ति द्वारा कन्या सिक्के को देना 

हमारे शास्त्रो में भी शुक्रवार के दिन को माता लक्ष्मी जी के नाम का दर्जा दिया गया है और इस दिन को लोग माता लक्ष्मी जी की पूजा विशेष तौर पर करते हैं इसलिए ऐसा कहा गया है कि यदि इस दिन किसी व्यक्ति को कोई कन्या सिक्का आपके हाँथों में दे तो यह सिक्का हमारे लिए बहुत ही लाभकारी और शुभ सिद्ध होता है।

गाय को देखना 

ज्योतिषयों द्वारा ऐसा कहा गया है कि यदि किसी व्यक्ति को घर से निकलते वक्त उसको गाय के दर्शन हो जाएं तो यह बहुत शुभ माना गया है लेकिन गाय केवल सफेद ही दिखनी चाहिए क्योंकि अन्य रंग की गाय को देखने से कुछ ज्यादा लाभ नहीं होता है। सफेद रंग की गाय को ही शुभ रंग माना गया है।

सफेद रंग के सर्प को देखना

ऐसा माना जाता है कि यदि किसी व्यक्ति द्वारा उसके स्वप्न में देखे हुए सपनो में सफेद रंग या सुनहरे रंग का सफेद सर्प दिखाई दे जाए तो यह किसी बड़े शुभ संकेत की ओर इंगित करता है अर्थात आपको कहीं से धन का लाभ हो सकता है यानि लक्ष्मी जी की क्रपा आप पर होने वाली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here