• बच्चों की नजर उतारने का तरीका  evil eye protection hindi 
बच्चों को बुरी नजर लगना (evil eye protection hindi ) एक आम बात है l छोटे बच्चों को नजर ज्यादा जल्दी लग जाती है l  जिससे बच्चा नकारात्मकता से भर जाता है और जरूरत से ज्यादा चिड़चिड़ा और जिद्दी हो जाता है l ऐसे में माता-पिता को चाहिए की उस बच्चे की नजर जितनी जल्दी हो सके उतार  दे l (evil eye protection Hindi)
शनि की साढ़ेसाती में यह करें सरल उपाय l
बच्चों में बुरी नजर के लक्षण 
1 जब बहुत छोटे बच्चे  जो सिर्फ दूध पीते  हैं l अचानक दूध पीना छोड़ दें l तो आप समझ जाएं कि उन्हें नजर लग गई है l
2  जब बच्चे लगातार होते  रहे और चुप ना हो l उनका स्वभाव पहले से ज्यादा चिड़चिड़ा हो गया हो l तो आपको समझ जाना चाहिए कि बच्चों को नजर लग गई है l
3 जब बच्चा जल्दी-जल्दी  बीमार होने लगे l दवा के बावजूद ठीक ना हो तो बच्चे  को नजर दोष हो सकता है l
4 जब बच्चे एकदम से सुस्त और निराश फील करें तथा बात बात में  चिढ़ने लगे तो समझना चाहिए कि बच्चे को नजर लगी है l
अपना मकान खरीदने का सरल ज्योतिष उपाय
बच्चों की नजर कैसे उतारे ( evil eye protection hindi) 
evil eye remedy hindi
1  एक बड़ा रसीला नींबू ले l उसे छह बार सीधा एक बार उल्टा बच्चे के सर के ऊपर घुमाए l  (जैसे कि उतारा किया जाता है)   इसके बाद उस नींबू को चाकू से चार बराबर टुकड़े करें और घर से दूर किसी गंदी नाली में या डस्टबिन में फेंक दें l  इस क्रिया को करने के दौरान बोलना नहीं चाहिए l नींबू फेंकने के बाद पीछे नहीं देखना चाहिए l बच्चों की नजर उतारने का तरीका बहुत कारगर है l
2 )  जिस बच्चे को नजर लगी हो उसके  सर के ऊपर तेल चुपड़ी हुई रोटी सात बार वार दे l फिर उस रोटी को काले कुत्ते को खिला दे l
3  लाल मिर्च अजवाइन और पीली सरसों को  एक मिट्टी के बर्तन में आग  देकर जलाएं  और उसका  धुआं बच्चे को लगने दें l
4 घर की छत पर उत्तर पूर्व दिशा में 5 तुलसी के पौधे लगाएं इससे बार-बार नजर (evil eye ) लगने की समस्या खत्म हो जाती है ,घर में पॉजिटिव एनर्जी आती है l
5 अगर बच्चों को बार बार नजर (evil eye hindi )  लग रही हो तो घर की छत पर काली मटकी लगानी चाहिए l आप अपनेे साथियों को भी या उपाय शेयर करें जो यह पूछते बच्चों की नजर कैसे उतारे l
क्या कहती है आपकी विवाह रेखा ? कैसा होगा वैवाहिक जीवन ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here