हस्त रेखा (plamistry) में वैसी तो बहुत सी रेखाओं का अध्ययन किया जाता है जैसे जीवन रेखा, ह्रदय रेखा ,मस्तिष्क रेखा इत्यादि। लेकिन इन सबमें भाग्य रेखा का सबसे अधिक महत्व है। अगर भाग्य रेखा हांथ में उपस्थित नहीं है। तो फिर अन्य रेखाएं कितनी भी मजबूत क्यों न हों व्यक्ति को बहुत संघर्ष का सामना करना पड़ता है।
प्राचीन काल के ज्योतिष ग्रन्थो में भाग्य रेखा को सबसे प्रमुख स्थान दिया गया है। भाग्य रेखा की शुरुआत चन्द्र पर्वत, शुक्र पर्वत, मंगल पर्वत, राहू पर्वत, सू्र्य रेखा, मस्तिषक रेखा, ह्रदय रेखा आदि कही से भी हो सकती है। रेखा की शुरुआत जहां से भी होती है। उस स्थित से मनुष्य के भाग्य का बिल्कुल ठीक-ठीक आकलन किया जा सकता है।
भाग्य रेखा उस रेखाओं को कहते हैं। जिसकी शुरुआत कहीं से भी हो परन्तु वह शनि पर्वत पर आ कर खत्म होती है। शनि पर्वत हथेली की बीच की उंगली में नीचे के क्षेत्र को कहा जाता है।
साल 2020 में इन राशियों को होगा सबसे ज्यादा धन लाभ
सीधी एवं स्पष्ट भाग्य रेखा
यदि भाग्य रेखाएं सीधी एवं स्पष्ट है तथा कहीं से भी कटी पिटी नहीं है और टूटी हुई भी नहीं है तो ऐसा व्यक्ति भाग्यशाली होता है उसके जीवन में कभी भी धन की कमी नहीं होती और अगर भाग्य रेखा के सामानान्तर कुछ रेखाएं औऱ हों तो ऐसा व्यक्ति बहुत अधिक सम्रद्धशाली होता है औऱ उसके आय के स्रोत एक से अधिक होते हैंं।
आप बनेंगे धनवान अगर आप देखते हैं नींद में यह सपने
दोनों हथेली पर एक जैसी भाग्य रेखा
जिन लोगो की दोनो हथेलियों पर एक जैसी भाग्य रेखाएं होती है। ऐसे लोग पैतृक व्यापार को आगे बढ़ाते हैं औऱ उसमें बहुत अधिक सफल होते हैं इन लोगों को अपने पिता के कारोबार से धन सम्रद्धि,मान सम्मान की प्राप्ति होती है। अगर भा्ग्य रेखा में वर्ग का चिन्ह हो तो ऐसे व्यक्तियों को जीवन में कभी भी धन की कमी नहीं होती।
बीमारी से छुटकारा पाने के उपाय
कोमल एवं गुलाबी भाग्य रेखा
जिन लोगों की भाग्य रेखा बहुत कोमल ओर गुलाबी होती है तथा उसके साथ साथ अगर मस्तिष्क रेखा भी अच्छी हो तो ऐसे लोग अपने जीवन में बहुत तरक्की करते हैं अगर साथ में जीवन रेखा गाढ़ी औऱ स्पष्ट हो तथा कहीं भी कटी पिटी न हो तो ऐसे लोग सरकारी नौकरी प्राप्त करते हैं तथा उच्च पद पर पहुँचते हैं।
आप बनेंगे धनवान अगर आप देखते हैं नींद में यह सपने
भाग्य रेखा की शुरुआत मणिबन्ध से हो
जब भाग्य रेखा की शुरुआत मणिबन्द क्षेत्र से होती है तो ऐसे लोगों को काफी संघर्ष के बाद सफलता मिलती है ऐसे लोग बहुत जुझारु प्रवृत्ति के होते हैं एक बार वह जो ठान लेते हैं वह कर के छोड़ते हैं परन्तु अगर भाग्य रेखा जंजीरनुमा है तो ऐसे लोगों को कुछ ज्यादा संघर्ष का सामना करना प़ड़ता है।
बृहस्पतिवार व्रत कथा एवं पूजा
जब भाग्य रेखा की शुरुआत मस्तिष्क रेखओं से हो
जब भाग्य रेखा की शुरुआत मस्तिष्क रेखा से होती है तो ऐसे लोग अपने बुद्धि और विवेक से बहुत धन अर्जित करते हैं। ऐसे लोगों के जीवन में धन की कमी नहीं होती। यह लोग समाज में प्रतिष्ठा और ख्याति अर्जित करते हैं। ऐसे लोग सफल शिक्षक और राजनीतिज्ञ बनते हैं। अगर भाग्य रेखा के साथ कई औऱ रेखाएं भी चल रही हों तो यह लोग एक साथ कई व्यवसायों से धन कमाते हैं।
अगर चाहते हैं खूब पैसा ,तो शुक्र को करें इस तरह प्रसन्न
जीवन रेखा से शुरु होने वाली भाग्य रेखा
जिन लोगों के हथेली में भाग्य रेखा जीवन रेखा से शुरु होती है तो ऐसे लोग बहुत ही कर्मठ औऱ भागयशाली होते हैैं जीवन रेखा के जिस बिन्दु से भाग्य रेखा चालू होती है। उसी आयु में इन लोगों का भाग्य खुलता है अगर भाग्य रेखा के साथ जीवन रेखा भी बहुत स्पष्ट हो तथा भाग्य रेखा कहीं पर कटी न हो तो ऐसे लोग सफलता के उच्च शिखर तक पहुंचते हैं।
बीमारी से छुटकारा पाने के उपाय
चन्द्र पर्वत से शुरु होने वाले भाग्य
अगर भाग्य रेखा चन्द्र पर्वत से शुरु हो तो ऐसे लोगों का भाग्योदय विवाह के पश्चात होता है। ऐसे लोग विपरीत योनि अर्थात महिला हैं तो पुरुष से और पुरुष हैं तो महिला से धन लाभ प्राप्त करते हैंं। ऐसे लोगों का जीवन साथी धनी औऱ समृद्धिशाली होते है। इन लोगों की भाषाशैली बहुत उत्कृष्ट होती है।
नाम का पहला अक्षर बताता है आपका व्यक्तित्व