A अक्षर से शुरु होने वाले नाम 

अंग्रेजी वर्णमाला का पहला अक्षर व्यक्ति के महान व्यक्तित्व और गुणों को दर्शाता है। जिस व्यक्ति के नाम का पहला अक्षरसे शुरु होता है,वे मनुष्य वास्तव में महान विचारों वाले होते हैं।उनमें बहुत से सौन्दर्य-गुण होते हैं,ऐसे लोग करुणाप्रिय होते हैं तथा  बहुत जल्द भावनाओ में बहने वाले व्यक्ति होते हैं।

इनका ह्रदय बहुत ही करुणा से भरा होता है यानि दयावान व्यक्ति होते हैं।ऐसे व्यक्ति भावनाओँ को जल्दी वश में नहीं कर पाते हैं,ऐसे लोग इतने करुणावान विचारों से भरे होते हैं कि ये हर मनुष्य की तकलीफ अपने समझने लगते हैं और उसके दुख को कैसे दूर किया जाए इसी सोच में डूबे रहने वाले व्यक्ति होते हैं यानि दूसरों के सुख-दुख के विचार इनके मन में प्रकट होते रहते हैं तथा ऐसे व्यक्ति अपने ही विचारो में खोए रहने वाले व्यक्ति होते  हैं और ऐसे व्यक्ति साकारात्मक सोच वाले व्यक्ति होते हैं।

गृह क्लेश दूर करने के उपाय

ये दूसरों के सुख- दुख का हिस्सा कैसे बना जाए इसी के बारे में सोचते रहते हैं परन्तु ऐसे व्यक्तियो की चाहत ये भी होती है कि कैसे ये विचारों और अन्य तरीकों से सुन्दर दिखें इनका यही प्रयास रहता है तथा ऐसे व्यक्ति समाज में एक प्रतिष्ठित व्यक्ति होते हैं। इनके विचार इतने ऊर्जावान होते हैं, कि अगर कोई दूसरा व्यक्ति भी इनके सम्पर्क में आता तो वह भी इनके प्रगतिशील विचारों से साकारात्मकता का वातवरण अनुभव करने लगता हैं और उनके विचार भी साकारात्मक सोच की ओर बढ़ने लगते हैं।

वास्तु दोष के उपाय,घर में करें यह सरल उपाय जीवन होगा सुखमय 

B अक्षर से शुरु होने वाले नाम

जिन व्यक्तियों के नाम का पहला अक्षर B शुरु होता है ऐसे व्यक्ति भावना-वान होते हैं परन्तु ये अपनी भावनाओँ को दर्शा नहीं पाते अत:ये अपनी भावनाओं को अपने नियन्त्रण में किये रहते हैं और ये नही चाहते कि कोई अन्य व्यक्ति इनके मन की बातों को समझे इसलिए ये अपने मन में स्रजित हुए विचारों को अपने तक ही सीमित रखते हैं। इसी स्वभाव के कारण इन्हें कई-बार परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है।

जाने अपना लकी मोबाइल नंबर , कितना लकी है आपका मोबाइल नंबर आपके लिए ?

इनके स्वभाव की वजह से इनके मित्रों की संख्या भी काफी सीमित मात्रा में ही होती है और ये स्वयं भी अधिक लोगों के बीच में या अधिक लोगों से सर्म्पक बढाना पसन्द नहीं करते हैं तथा इनके जानने वालों की संख्या बहुत ही संयमित होती है तथा इनके जो भी मित्र या जान-पहचान वाले लोग होते हैं,उन लोगों में से भी बहुत ही कम लोगों पर ये विश्वास कर पाते हैं। इनको किसी वाद-विवाद में पड़ना अच्छा नहीं लगता।

अंक ज्योतिष ,भाग्यांक 4 वाले व्यक्ति होते हैं शांत प्रिय

ये व्यक्ति अकेले रहना ज्यादा पसन्द करते हैं। ऐसे व्यक्ति किसी उच्च पद पर बैठे लोगों तथा अपरिचित लोगों से मिलने या बात करने में भी घबराए हुए प्रतीत होते हैं औऱ उनसे बातचीत करने में इनको संकोच-सा लगता है।ये स्वतन्त्र रुप से अपनी बातों या विचारों को दूसरे के सामने नहीं रख पाते जिससे अन्य व्यक्ति ये नहीं समझ पाते,कि ये क्या सोच रहे हैं या क्या बोलना चाहते हैं,जिसकी वजह से इनकी प्रगति होने में भी समस्यायें आती हैं।वैसे इनका स्वभाव बहुत ही सरल होता है,इनमें किसी के प्रति ईर्ष्या की भावना नहीं होती हैं।

अंक ज्योतिष ,भाग्यांक 9, स्वभाव-वश प्रगतिशील व्यक्ति ,खुश-मिजाज

C अक्षर से शुरु होने वाले नाम 

जिन व्यक्तियों का अक्षर से शुरु होता है ऐसे व्यक्ति बहुत ही जिद्दी यानी हठी स्वभाव के होते हैं। ऐसे मनुष्य जिस किसी भी बात को एक बार सोच लेते हैं,वो उसको पूरा करके ही मानते हैं और जब तक वो कार्य पूरा नहीं हो जाता तब तक उसको सफल बनाने के हर सम्भव प्रयास करते रहते हैं।

ऐसे व्यक्तियों के मन में किसी न किसी योजना को बनाने औऱ उसको कैसे सफल किया जाए ऐसे विचार करते रहते हैं यानि ये किसी न किसी बात को हर समय सोचने वाले व्यक्ति होते हैं,इनका सोचा हुआ विचार किसी पत्थर पर खीची हुई लकीर के समान ही होती है तथा इनमें भविष्य  में क्या होने वाला है,इसको समझने की एक अद्भुत शक्ति होती है।

शुक्र का धनु राशि में प्रवेश, यह राशियां होंगी धनवान

D अक्षर से शुरु होने वाले नाम 

जिन व्यक्तियों का नाम D अक्षर से शुरु होता है,उनके विचारो में आत्मविश्वास और आत्मनिर्भरता साफ झलकती है और ये ऐसे विचारों से भरे हुए होते हैं। ऐसे व्यक्ति किसी भी काम को करने से घबराते नहीं हैं और हिचकते भी नहीं हैं अत:ये विचारों के बहुत ढ्रणवान होते हैं।

ये जिस किसी काम को ठान लेते हैं,उसको पूरा करके ही छोड़ते हैं। ऐसे व्यक्ति अपने अनुकूल वातावरण में भी डिगते नही हैं और परिस्थितयों का मुकाबला करके अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ते रहते हैं। ऐसे लोग बोलते बहुत कम हैं परन्तु जो भी बोलते हैं, वो बहुत ही सोच-समझकर स्पष्ट बोलते हैं। ऐसे लोगों को मान-अपमान का भी बहुत ध्यान रहता है और ये सम्मानीय व्यक्ति होते हैं।

टोटके काली मिर्च के

E अक्षर से शुरु होने वाले नाम 

जिन व्यक्तियों के नाम E अक्षर से शुरु होते हैं। ऐसे व्यक्तियों के मस्तिष्क में योजनाबद्ध तरीके से विचार उत्पन्न होते रहते हैं। ऐसे व्यक्ति अपनी बातों को बहुत ही स्पष्ट शब्दों में रखते हैं तथा ये कपटी नहीं होते हैं।

ये किसी भी बात को रहस्यमयी नहीं रखते,ऐसे लोगों के सामने कोई भी उच्च अधिकारी या अन्य व्यक्ति आ जाए तो भी ये अपनी बातों के साफ शब्दो में ही रखते हैं,इसी स्वभाव-वश लोग इनसे प्रसन्न रहते हैं। ये व्यक्ति निकम्मे प्रकार के नहीं होेते हैं तथा कुछ न कुछ करते ही रहते हैं इनके विचारो में कुछ नया करने की सदैव उत्सुकता-सी बनी रहती है।

अंक ज्योतिष सीखें ,जाने अपना भाग्यांक

F अक्षर से शुरु होने वाले नाम

जिन व्यक्तियों का नाम F अक्षर से शुरु होता है वे बहुत ही कर्तव्यनिष्ठ तथा अपनी जिम्मेदारियो से भली-भाँति परिचित होते हैं, ऐसे व्यक्ति अपने पारिवारिक-जीवन या व्यावसायिक-जीवन में जहाँ भी इन्हें कोई कार्य दिया जाता है वो उसको पूरी कर्तव्यपराण्यता से करते हैं तथा ऐसे व्यक्ति स्वयं भी सुखी रहते हैं और दूसरों को भी सुख रखते हैं ।

इन्हें किसी भी ऐसे कार्य को करने में कोई दिलचस्पी नहीं होती है जो महत्वपूर्ण नहीं होते या जो अनैतिक कार्य होते हैं तथा ये अपना समय किसी व्यर्थ कार्य में नहीं लगाते हैं। ये अपना समय सदपयोगी कार्यों में ही लगाना अधिक पसन्द करते हैं।

मंगली दोष के उपाय, अगर कुंडली हो मंगली तो करें यह उपाय

G अक्षर से शुरु होने वाले नाम

जिन व्यक्तियों का नाम के पहले G शब्द आता है। ऐसे व्यक्तिओं का जीवन बहुत ही उत्तम विचारों,सच्चाई तथा शिष्टाचार से भरा हुआ होता है। इनकी साकारात्मक सोच के कारण ही अन्य व्यक्ति इनसे प्रभावित हो जाते हैं और इनकी ओर आक्रषित होते चले जाते हैं।

ऐेसे लोग किसी भी कार्य को करने से पहले अच्छे से सोच-विचार कर पूरी योजनाबद्ध तरीके से करते हैं अत:सम्भवत: वो सफल भी  होते हैं। इन्हें स्वयं पर विश्वास रहता है। इसलिए ये प्रगति करते रहते हैं। ऐसे मनुष्य को उनके स्वयं के जीवन में नैतिक मूल्यों की बहुत प्रधानता होती है।

जाने अपना लकी मोबाइल नंबर , कितना लकी है आपका मोबाइल नंबर आपके लिए ?

H अक्षर से शुरु होने वाले नाम

जिन व्यक्तियों के नाम के पहले H शब्द आता है। वो स्वयं को जरुरत से ज्यादा ही बुद्धिमान समझते हैं ऐसे व्यक्ति अपनी ही सोच में डूबे रहते हैं ऐसे लोग स्वार्थी भी होते हैं तथा ये लोग दिशावे में ज्यादा विश्वास करते हैं तथा जो सच है उससे बचने का प्रयास करते रहते हैं ये समझते हैं कि ये सच नहीं है

परन्तु फिर भी ये भ्रम में रहते हैं ये लोग अन्य लोगों को यही जताते रहते हैं कि यही सच और ये इसमें सफल भी रहते हैं यानि जैसा ये दूसरों को दिखाना चाहते हैं उसमें ये कामयाब भी हो जाते हैं और समाज में ऐसे व्यक्तियों को बहुत ही सम्मान की नजर से ही देखा जाता है।

बीमारी से छुटकारा पाने के उपाय

I अक्षऱ से शुरु होने वाले नाम

जिन व्यक्तियों के नाम के पहले शब्द आता है। वे व्यक्ति बहुत ही गतिवान होते हैं उनके विचारों में स्फूर्ति प्रकार की होती है ऐसे व्यक्ति आलसी तो बिल्कुल भी नहीं होते है,इनको आलसी व्यक्तियों से बहुत ही घ्रणा होती है क्योंकि आलस्य इनके स्वभाव में बिल्कुल नहीं होता तथा ऐसे व्यक्ति जो कोई काम करते वो पूर्णरुप से सोचने के बाद ही करते हैं

इसलिए ये संभवत:हर क्षेत्र में सफल भी होते हैं इनके स्फूर्तमय स्वभाव के कारण इनसे उच्च पद पर बैठे लोग इनसे बहुत ही प्रसन्न रहते है इसी वजह से लगातार प्रगति करते रहते हैं। ये बहुत ही गम्भीर स्वभाव के होते हैं।

आपका तिल बताएगा आपका भविष्य, जाने अपने शरीर में तिल का महत्व

J अक्षर से शुरु होने वाले नाम

जिन व्यक्ति के नाम के पहले J शब्द आता है ऐसे व्यक्ति बहुत ही बड़े दिल वाले होते हैं इनमें ज्ञान का अपार भन्डार होता है ऐसे व्यक्तियों में चारो और की जानकारी रखने का स्वभाव होता है।

अत:ऐसे व्यक्ति ही परिवार,समाज,देश इत्याति के रक्षक होते हैं ऐसे लोगो कुछ विशष गुण होते हैं जो इन्हें लोगों से भिन्न बनाती है तथा इनमें कुछ विशेष करने की पूरी क्षमता होती है तथा जो भी व्यक्ति ऐसे व्यक्तियों से आपसी संवाद करता है वे भी इनकी जानकारी हतोत्साहित हो जाते हैं। ये व्यक्ति स्पष्टवादी होते हैं। कभी-2 स्पष्ट बोलने के कारण कुछ लोग इनसे दूर भी हो जाते हैं।

कितना धन है आपकी भाग्य रेखा में

K अक्षर से शुरु होने वाले नाम

जिन व्यक्ति के नाम से पहले H अक्षर आता है ऐसे व्यक्तयों का जीवन संघर्षों से भरा होता है इन्हें जीवन के हर एक मोड़ में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। ऐसे व्यक्तियों के जीवन में जो कुछ भी होता है वो अचानक ही होता है

अत:जीवन इतना उतार-चढाव भरा होता है कि कभी तो ये चपरासी के पद पर होते हैं तो एकाएक एक घटना घटित होती है  और वो किसी उच्च पद पर बैठ जाते हैं इनके जीवन के बारे में कुछ भी नहीं कहा जा सकता कुछ एकाएक घटनाओँ के कारण इनको प्राय: अपनी जिन्दगी से निराशा होने लगती हैं फिर भी ये सब कुछ नियन्त्रण में रखते हुए हमेशा प्रसन्न रहते हैं। और संघर्षरत होते हुए भी अपना जीवन सुखमय व्यतीत करते हैं।

गुरु धनु राशि में ,यह राशियां हो जाएंगे मालामाल Guru in dhanu rashi

L अक्षर से शुरु होने वाले नाम 

जिन व्यक्तियों के नाम से पहले अक्षर आता है। ऐसे व्यक्ति प्राय:बहुत ही भावना प्रिय होते हैं परन्तु वे अपनी भावनाओं को नियन्त्रण में रखना भी जानते हैं और जो भी कार्य करते हैं सोच-विचार कर योजनाबद्ध तरीके  से करते हैं उनकी भावनायें सुलझी हुई होती हैं वो भावनाओं के वश में कोई भी गलत फैसला नहीं करते हैं। ऐसे व्यक्ति मनमौजी प्रकार के होते हैं।

M अक्षर से शुरु होेने वाले नाम 

जिन लोगों के नाम का पहला अक्षर M से शुरु होता है। ऐसे व्यक्ति बहुत ही सदाचारी और दूसरों को सम्मान देने वाले होते हैं। ऐसे लोगों का समाज में बड़ा सम्मान होता हैं। ऐसे लोग सादगी से रहना पसन्द करते हैं। परन्तु कई-बार ये सादगी उनके लिए अभिशाप बन जाती है। ये लोग प्रकृति से बर्हिमुखी होते है। और अपनी गुप्त बातों को जो कि दूसरों को नहीं बताना चाहिए,वह बता देते हैं। ये लोग अपने जीवन में सफल होते हैं। और अपने आप को समाज में श्रेष्ठ साबित करते हैं।

evil eye protection hindi बच्चों की नजर कैसे उतारे

N अक्षर से शुरु होने वाले नाम

जिन लोगो का नाम का प्रथम अक्षर N से शुरु होता हैं। ऐसे लोग पुरुषार्थी होते हैं और जीवन में कितनी भी बाधाएं आ जाएं वो उसका डटकर मुकाबला करते हैं स्वभाव से ऐसे लोग दयावान होते हैं ऐसे लोग परिवार के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार रहते हैं और सदैव परिवार को उत्तम बनाने और एकीकृत करने में लगे रहते हैं।

ऐसे लोग अपने जीवन में ऊंचे-विचार और सभी की मद्द तथा बड़ों का सम्मान करते रहते हैं। इनका जीवन श्रेष्ठ-जीवन कहा जा सकता हैं। परन्तु कई-बार लोग इनकी इस अच्छाई का गलत फायदा भी उठाते हैं। अपरिचित व्यक्तियों को मित्र बनाना इनके लिए कठिन नहीं होता ।

करें यह उपाय आपकी समस्याएं होंगी दूर

O अक्षर से शुरु होने वाले नाम

जिन मनुष्यों के नाम का प्रथम अक्षर O से शुरु होता है। ऐसे लोग बहुत ही साहसी और दिलेरी होते हैं। जीवन में कोई भी उतार-चढ़ाव आने के बाद भी ये लोग साहस से नहीं हारते और न ही पीछे हटते हैं। बार-बार गिर करके भी उठने की कला इनसे सीखनी चाहिए।

इन व्यक्तियों के मित्र बहुत संख्या में होते हैं परन्तु शत्रुओं की संख्या भी कम नहीं होती । ऐसे लोग बहुत महत्वाकांक्षी होते हैं। और सफल होने के लिए अपना सब कुछ दांव पर लगा देते हैं ऐसे लोग सुखी और सम्पन्न होते हैं। ऐसे लोगों को मित्रों से सावधान रहना चाहिए।

कब होगा आपका अचानक भाग्योदय

P अक्षर से शुरु होने वाले नाम

जिन लोगों का नाम P अक्षर से शुरु होता है। ऐसे लोग कितनी भी समस्या में हो अथवा कितना भी संघर्ष कर रहे हों परन्तु ऊपर से शान्त रहते हैं। कोई व्यक्ति इनके मन की बात नहीं जान सकता है। अनेक कठिनाइयां एवं समस्याओं से सामना करने के बावजूद इनके चेहरे पर शिकन नहीं आती।

ये लोग मित्रों को सहयोग करने के लिेए सदैव तत्पर रहते हैं ।शान्ति का वातावरण इनको खूब भाता है। इन्हें समाज में श्रेष्ठ-व्यक्ति कहा जाता है और सम्मान प्राप्त होता है। ऐसे लोग जीवन में बहुत ही सफल और अपने उद्देश्यों की प्राप्ति कर पाने में सक्षम होते हैं।

कब खरीदेंगे अपने सपनों की कार

Q अक्षर से शुरु होने वाले नाम

जिन लोगोें के नाम का पहला अक्षर Q से शुरु होता है। ऐसे लोग सिद्धान्तो पर चलने वाले,विचारों पर अडिग रहने वाले होते हैं। अनुशासन को ये लोग बहुत महत्व देते हैं और इनका जीवन बहुत क्रम-व्यवस्थित रहता है। इनके अन्दर उतावला-पन बिल्कुल भी नहीं रहता। ये लोग श्रेष्ठ-शासक और प्रशासक होते हैं।

जीवन में सफल होने के बावजूद इन लोगो को घमंण्ड नहीं रहता,समाज में ये लोग खूब सम्मान अर्जित करते हैं। जीवन में ये अपनी समस्त महत्वाकाँक्षाएं अपने कठिन परिश्रम और धैर्य से प्राप्त करते हैं। इनके शत्रु भी इनकी बुद्दिमत्ता का लोहा मानते हैं ।

कब खरीदेंगे अपने सपनों की कार

R अक्षर से शुरु होने वाले नाम

जिन लोगो के नाम का पहला अक्षर R से शुरु होता है। ये लोग म्रदुभाषी,सरल-स्वभाव और बहुत ही सहज व्यक्तित्व के होते हैं। ये लोग अपरिचित लोगों से भी बड़ी जल्दी से मित्रता बना लेते हैं। इसी गुण के कारण ये लोग अपने उच्च-अधिकारियो से बहुत जल्दी अपना काम बनवा लेते हैं।

ये लोग साधारण-स्तर से अपनी प्रबल कर्मनिष्ठा के कारण उच्च-शिखर तक पहुँचते है। ये लोग अपने भले के बारे में सदैव सोचते रहते हैं परन्तु किसी का बुरा नहीं करते और सामाजिक मर्यादाओं का ध्यान रखते हुए जीवन का कोई भी निर्णय लेते हैं। इनके पास धन सम्रद्धि और सम्मान की कोई कमी नहीं रहती ।

शनि के किस पाया में हुआ है आपका जन्म स्वयं जाने

S अक्षर से शुरु होने वाले नाम

जिन लोगों के नाम का पहला अक्षर S से शुरु होता है। ऐसे लोग बहुमुखी प्रतिभा के धनी और बर्हिमुखी होते हैं। ये लोग बात करने की कला में निपुण होते हैं और दूसरों से लाभ किस तरह लेना है, ये अच्छी तरह से जानते हैं। ये लोग हमेशा कोशिश में रहते हैं कि कितने ज्यादा से ज्यादा लोगों के सम्पर्क मे रहा जाए, जिसके कारण समाज में इन्हें बहुत सम्मान प्राप्त होता है।

ऐसे लोग अपने अफसर या अपने स्वामी की ओर वफादार होते हैं। परन्तु ऐसे लोग किसी बात का निर्णय सिद्ध नहीं कर पाते तथा कनफ्यूजन मे रहते हैं, ऐसी दशा में उनके मित्र उन्हें जो भी सलाह देते हैं, वह उसे मान जाते हैं। स्वतन्त्र फैसला लेना अक्सर ये लोग जोखिम भरा कार्य समझते हैं ।

कुंडली में कालसर्प दोष और मुक्ति के उपाय

T अक्षर से शुरु होने वाले नाम

जिन लोगों के नाम का पहला अक्षर से शुरु होता है। ऐसे लोग सन्तोषी स्वभाव के औऱ विनम्र होते हैं। अपनी सफलता के लिए कोई भी गलत मार्ग नहीं चुनते, अपने विवेक पर इन्हें पूर्ण भरोसा होता है। इसलिए ये लोग शान्त और सन्तोषी जीवन व्यतीत करना अच्छा समझते हैं।

ऐसे लोग बहुत द्रढ-निश्चयी होते हैं अगर एक बार कोई भी निर्णय ले लेते हैं तो उस पर अडिग रहते हैं। ऐसे लोग कष्ट के समय अकेले ही रहना पसन्द करते हैं परन्तु अपनी सफलता और प्रसन्नता में सबको भागीदार बनाते हैं। ये लोग ईश्वर पर बहुत अधिक विश्वास करते हैं। ऐसे लोग राष्ट्रभक्त और स्वामीभक्त होते हैं ।

स्त्री के शरीर पर तिल का रहस्य

U अक्षर से शुरु होने वाले नाम

जिन लोगों के नाम का प्रथम अक्षर U से शुरु होता है। ऐेसे लोग नए विचारों से परिपूर्ण होते हैं तथा बहुत ही क्रिएटिव होते हैं, इन्हें नए-विचार और नई-परिस्थियां और नए-2 फैशन बहुत पसन्द होते हैं।

संसार में जो भी नया हो रहा है उन्हें बहुत भाता है। ये लोग विवादों को बढ़ावा देने के बजाय बात को सुलझाने में यकीन रखते हैं। ये लोग सदा सच्ची-बात एवं सच्चे-व्यक्ति को महत्व देते हैं। झूठे लोगो से इन्हें शक्त नफरत होती है। ये लोग वर्तमान में रहना ज्यादा पसन्द करते हैं और भविष्य की चिन्ता नही करते हैं।

इन 6 राशियों की लड़कियों का होता है सबसे खूबसूरत दिल

V अक्षर से शुरु होने वाले नाम

जिन लोगों के नाम का प्रथम अक्षर V से शुरु होता है। ऐसे लोग दूसरों की मर्यादाओं का सम्मान करते हैं और अपना सम्मान और श्रेष्ठता बनाए रखने के लिए सामाजिक कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। किसी भी चीज को अथवा किसी व्यक्ति को समझने की कला इनमें कूट-कूटकर भरी होती है।

तार्किक-शक्ति प्रबल होने के कारण ऐसे लोग दूसरों को प्रभावित करने में सफल होते हैं। जीवन में अपनी महत्वाकाँक्षाओं को पूरा करने में दिन-रात लगे रहते हैं तथा सम्पत्ति, सम्मान के क्षेत्र में सफल होते हैं। इन लोगों के मित्रों की संख्या अधिक होती है तथा ये समाज में सम्मान की प्राप्ति करते हैं ।

क्यों की जाती है पीपल के पेड़ की पूजा ? जानिए

अक्षर से शुरु होने वाले नाम

जिन लोगों के नाम का पाला अक्षर W से शुरु होता हैं। ऐसे लोग रोमांचक कार्यो में बहुत रुचि लेते हैं,खतरा उठाना इन्हें बहुत पसन्द होता है। फु्र्तीलापन इनके रग-रग में होता है। ऐसे लोग आलसी लोगों को बिल्कुल पसन्द नही करते हैं।  असम्भव कार्यो को करना इन्हें बहुत भाता है। जीवन के किसी भी मोड़ पर ये लोग रिस्क लेने को हर समय तैयार रहते हैं। व्यवसाय में ये लोग जोखिम लेने से नहीं हिचकते तथा सफल होते हैं। ऐसे लोगो के मित्रो की संख्या बहुत अधिक होती है। जीवन में ये लोग सफल होते हैं।

अगर इन राशियों की लड़कियों को आया गुस्सा तो खैर नहीं

X अक्षर से शुरु होने वाले नाम

जिन लोगो के नाम का पहला अक्षर X से शुरु होता है। ऐसे लोगों का व्यक्तित्व लापरवाह होता है। जीवन में कई-बार लापरवाही के कारण अपने ही बुने जाल में फँस जाते हैं।

ये लोग मेहनती होते हैं और एक बार जिस काम को ठान लेते हैं, उसको पूरा करके ही छोड़ते हैं। किसी बात को बढ़ा- चढ़ाकर पेश करना इनकी आदत होती है। ये लोग संवेदनशील होते है अगर ये अपनी भावनाओ को नियंत्रण में कर लें तो इनको धन की कमी नहीं होती है।

भरेगी आपकी गोद करें संतान प्राप्ति के यह उपाय

Y अक्षर से शुरु होने वाले नाम

जिन लोगों के नाम का पहला अक्षर Y से शुरु होता है। ऐसे लोग आत्मकेन्द्रित होते हैं तथा जीवन में एक-बार जो लक्ष्य निर्धारित कर लेते हैं, उस पर टिके रहते हैं। ये लोग दोस्तों की मद्द के लिए हमेशा तैयार रहते हैं और अपने मित्रों की मद्द बहुत ही अनोखे तरीके से करते हैं। ऐसे लोगों का समाज में बहुत सम्मान होता है। ऐसे लोग कर्तव्यनिष्ठ होते हैं, व्यर्थ की बातो में ये लोग समय नहीं गंवाते हैं। इनके जीवन में धन,वैभव भरपूर मात्रा में होता है। ये लोग विचारक भी होते हैं।

लाल किताब के उपाय करें यह उपाय टिकेगा का पैसा

Z अक्षर से शुरु होने वाले नाम

जिन लोगों के नाम का पहला अक्षर Z से शुरु होता है। ये लोग बड़े कर्मठशील होते हैं तथा एक बार जो मन में ठान लेते हैं उसको करने के लिए किसी भी हद तक चले जाते हैं। ऐसे लोग अच्छे कूटनीतिज्ञ और राजनीतिज्ञ भी हो सकते हैं। ये लोग जिस भी क्षेत्र में कार्य करते हैं, वहाँ इन्हें सफलता प्राप्त होती है। ऐसे लोगो के दोस्तो की संख्या बहुत अधिक होती है परन्तु सनकमिजाजी के कारण ये लोग अपना काम खराब कर लेते हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here