first letter of name C
C नाम के लोग भाग्य के धनी होते हैं l इनको काम के क्षेत्र में काफी सफलताएं मिलती हैं l जीवन में कई अवसरों पर इन्हें भाग्य के सहारे सफलताओं की प्राप्ति होती है l अगर यह अपनी भावनाओं पर कंट्रोल कर रहे हो तो इनके जीवन में इनको आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता l first letter of name c
अगर B से शुरू होता है आपका नाम तो जाने अपने बारे में
दिखने में आकर्षक
C नाम वाले लोग दिखने में काफी आकर्षक होते हैं l उनका चेहरा खूबसूरत होता है l प्राकृतिक रूप से तो यह लोग खूबसूरत होते ही हैं साथ में खूबसूरत दिखने के लिए सदा प्रयासरत रहते हैं l अपने लुक को मेंटेन रखते हैl
अगर A से शुरू होता है आपका नाम तो जाने अपने बारे में l
होते हैं सच्चे साथी
C नाम वाले लोग जीवन में साथ निभाने वाले होते हैं l यह किसी के सुख में सम्मिलित हो या ना हो परंतु दुख में सदैव साथ खड़े रहते हैं l यह लोग अपने मित्रों के भावनात्मक रूप से काफी करीब होते हैं l
अपना मकान खरीदने का सरल ज्योतिष उपाय
देते हैं प्यार को महत्व
C नाम वाले अपने जीवन में प्यार को बहुत अधिक महत्व देते हैं l जिसको यह पसंद करते हैं उसके बेहद करीब हो जाते हैं l उसके लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहते हैं l अगर इन्हें इनके हिसाब का जीवनसाथी ना मिला तो यह लोग बहुत ज्यादा परवाह नहीं करते हैं l अपने जीवन में मस्त रहते हैं परंतु स्वभाव से यह लोग बहुत भावुक होते हैं l