fruits astrology in hindi

Fruits astrology in hindi फ्रूटोलॉजी (Fruitology) : आपको कौन सा फल सबसे ज्यादा पसंद है इससे आपके व्यक्तित्व के बारे में जाना जा सकता है और आपका पसंदीदा फल आपके जीवन के राज को खुलता है

आइए हम बताते हैं की आपका पसंदीदा फल आपके बारे में क्या कहता है ।

२६ दिसम्बर २०१९ सूर्य ग्रहण । साल का अंतिम सूर्य ग्रहण क्या प्रभाव डालेगा आपके ऊपर

सेब हो पसंदीदा फल

जिन लोगों का पसंदीदा फल सेब होता है यह लोग स्पष्ट वादी होते हैं और कभी-कभी आवेश में आकर बहुत कड़वा भी भूल जाते हैं ।

ऐसे लोगों में गुस्सा बहुत ज्यादा होता है । फ्रूटोलॉजी के हिसाब से यह लोग अच्छे टीम लीडर हो सकते हैं । इन लोगों को ट्रैवल करना काफी पसंद होता है । यह लोग एक बार जब किसी काम को करने की ठान लेते हैं तो उसे अंत तक निभाते हैं । यह लोग वफादार होते हैं ।

इस प्रकार करें कर्ज मुक्ति के उपाय , अगर फंस गए हैं कर्ज के चंगुल में

केला हो पसंदीदा फल

जिन लोगों का पसंदीदा फल केला होता है यह लोग दयावान और नाजुक मिजाज के होते हैं । यह लोग काफी इमोशनल होते हैं और अपने सारे फैसले दिल से लेते हैं ।

कई बार इनके स्वभाव का लोग फायदा उठा लेते हैं ।इनकी फैमिली लाइफ अच्छी होती है और यह लोग रिश्ते को निभाने वाले होते हैं ।

छोटी जीवन रेखा मतलब कम आयु, क्या है रहस्य

आम हो पसंदीदा फल

जिन लोगों को आम पसंद होता है वह लोग अपनी पसंद के मामले में बहुत पक्के होते हैं और उसमें कोई भी कंप्रोमाइज नहीं करते ।

ऐसे लोग बात के धनी होते हैं और सच्चे साथी साबित होते हैं । यह लोग अपने प्यार को पाने के लिए किसी भी हद तक चले जाते हैं । इन लोगों को झूठ से सख्त नफरत होती है ।

संतरा हो पसंदीदा फल

जिन लोगों को संतरा सबसे ज्यादा पसंद होता है । वह लोग धैर्य शाली होते हैं और इनके अंदर किसी भी कार्य को करने के लिए कमाल की लगन होती है ।

हालांकि यह लोग थोड़े शर्मीले के स्वभाव के होते हैं । परंतु यह लोग अपने जीवनसाथी के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं तथा उसे दिल से मोहब्बत करते हैं ।

अनानास हो पसंदीदा फल

जिन लोगों का पसंदीदा फल अनानास होता है , यह लोग किसी भी कार्य को करने में ज्यादा समय नहीं गवाते और कार्य को जल्दी खत्म कर देना चाहते हैं । इन लोगों के अंदर बहुत ही अच्छी मैनेजमेंट स्किल होती है ।

इन लोगों को कोई भी बात समझाना कठिन होता है । परंतु अगर एक बार समझ में आ जाए तो फिर यह उस पर हमेशा अडिग रहते हैं ।

चैरी हो पसंदीदा फल

चैरी को पसंद करने वाले लोग बहुत ही वफादार होते हैं ।परंतु इनका करियर उतार और चढ़ाव से भरा होता है ।यह लोग बात के बहुत धनी होते हैं और हमेशा किसी बड़े टारगेट को प्राप्त करने में प्रयत्नशील रहते हैं ।

यह लोग दयावान होते हैं और समाज में प्रतिष्ठा प्राप्त करते हैं ।इनका हृदय बहुत विशाल होता है और यह लोग सरल जीवन जीना ज्यादा पसंद करते हैं ।

भाग्यांक 7 तीव्र बुद्धि के और आत्म चिंतक होते हैं,

नाशपाती हो पसंदीदा फल

जिन लोगों को नाशपाती ज्यादा पसंद होता है ऐसे लोग जल्दबाज होते हैं और किसी भी चीज की तह तक जाए बिना उतावलापन में निर्णय ले लेते हैं ।

यह लोग बहुत ही कर्मठ और मेहनती होते हैं परंतु इन्हें सफलता भी जल्दी चाहिए होती है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here