
जीवनसाथी का गुस्सा और नखरे प्यार में दोनों अच्छे लगते हैं । उनका व्यवहार उनकी राशि के हिसाब से अलग-अलग होता है । किसी को गुस्सा जल्दी आता है और शांति जल्दी हो जाता है परंतु वहीं दूसरी ओर कुछ लोग छोटी सी बात में बहुत ज्यादा हर्ट हो जाते हैं ।
साल 2020 में इन राशियों को होगा सबसे ज्यादा धन लाभ
मेष राशि की लड़कियों का गुस्सा
मेष राशि की लड़कियां कब किस बात पर नाराज हो जाए इसका आकलन आप नहीं कर सकते । आप उनकी ईगो को कभी हर्ट मत कीजिए नहीं तो लेने के देने पड़ जाएंगे ।
प्यार से आप इनसे कोई भी काम निकलवा सकते हैं । जब यह गुस्सा हो तो आपकी भलाई इसी में है कि आप वहां से खिसक लें । क्योंकि ज्यादा बहस करेंगे तो गुस्सा होगा और बढ़ेगा ।
शनि के किस पाया में हुआ है आपका जन्म स्वयं जाने
मिथुन राशि वाली लड़कियों का गुस्सा
मिथुन राशि वाली लड़कियों को गुस्सा जल्दी नहीं आता है । क्योंकी यह लोग डिप्लोमेटिक होते हैं । परंतु अगर समझाने के बाद भी आप बार-बार गुस्सा दिला रहे हैं तो आप परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें ।
आपको काफी लंबी चोट मिलेगी । जो कि अब लंबे समय तक याद रखेंगे ।
कर्क राशि वाली लड़कियों का गुस्सा
कर्क राशि वाली लड़कियों का गुस्सा बहुत खराब होता है । अगर आप इनको हर्ट करेंगे तो यह आपको बहुत अच्छे से मजा चखाऐंगी और आपके लिए उन शब्दों का भी इस्तेमाल करेंगी जो आपने सोचा भी नहीं होगा ।
स्त्री के शरीर पर तिल का रहस्य
सिंह राशि वाली लड़कियों का गुस्सा
सिंह राशि वाली लड़की अगर आपकी जीवन साथी है तो वैसे तो आपको खूब प्यार मिलेगा । परंतु अगर आपने उसे धोखा देने की कोशिश की तो ऐसा सबक मिलेगा आप जन्म जन्मांतर तक याद रखेंगे ।
क्योंकि यह लोग गुस्से में या लोग किसी भी हद तक जा सकते हैं और आपके लोगों को ही आपके खिलाफ कर सकते हैं ।
कन्या राशि की लड़कियों का गुस्सा
कन्या राशि की लड़कियां जब गुस्सा होती है तो रोने लगते हैं लेकिन आप इनकी आंसुओं को हल्के में मत लेना क्योंकि वह दुखी तो हो सकते हैं परंतु आप को छोड़ेंगे नहीं । यह लोग बदला लेने के लिए अपने समय का इंतजार करते हैं । आप उन्हें समझा-बुझाकर शांत कर सकते हैं ।
अपने बच्चे का करियर चुने राशि के अनुसार
धनु राशि की लड़कियों को गुस्सा
धनु राशि की लड़कियों का गुस्सा बहुत खतरनाक होता है । अगर एक बार आ जाता है तो फिर शांत नहीं होता ।झूठ बोलना वह धोखा देने बिल्कुल पसंद नहीं है ।अगर आप ऐसा करते हैं और इन्हें दुख पहुंचाते हैं तो तुरंत माफी मांगी और खसक लीजिए । क्योंकि इनका गुस्सा देर में शांत होता है ।