पति और पत्नी का सुखमय जीवन
गृह क्लेश दूर करने के उपाय पर हम चर्चा करेंगे ।पति-पत्नी का रिश्ता जीवन का सबसे महत्वपूर्ण रिश्ता होता है। अगर इस रिश्ते में विश्वास और प्रेम बना हुआ है तो यह रिश्ता समस्याओं के बावजूद लगातार चलता रहता है लेकिन अगर कहीं थोड़ी भी विश्वास में कमी आ जाए तो सम्बन्धों का मधुर रहना बड़ा मुश्किल हो जाता है। और एक-दूसरे के प्रेम की बजाए उसकी गलतियों और कमियों पर ध्यान ज्यादा जाने लगता है और वैवाहिक रिश्ते में दरार आ जाती है।
ज्योतिशाचार्यों के अनुसार लड़की की कुंण्डली में गुरु-ग्रह का मजबूत होन बहुत जरुरी होता है। इससे उसका वैवाहिक जीवन सुखमय और सदा के लिए सुखी रहता है। परन्तु यदि गुरु अस्त होता है या कमजोर होता है तो वैवाहिक सुख में कमी आती है। इसी प्रकार पुरुष की कुंण्डली में शुक्र का मजबूत होना जरुरी होता है। यहाँ पर हम आपको कुछ सरल टोटके बताएंगे, जो कि आपके ग्रह-क्लेश को दूर करेंगे और पति-पत्नी के बीच प्रेम बढ़ेगा।
जीने की कला
पति-पत्नी में प्रेम बढ़ाने के उपाय
1- रात में सोते समय पत्नी के पास में देशी कपूर तथा पति के पास में कामियां सिन्दूर रख दें । अगले दिन प्रात:काल देशी कपूर जला दें तथा कामियां सिन्दूर को घर के चारो ओर फैला दें । यह क्रिया तब तक करनी चाहिए, जब तक लाभ की प्राप्ति न हो। इससे पति-पत्नी के बीच के मतभेद पूरी तरह खत्म हो जाएंगे और उनमें प्यार बढ़ जाएगा।
जब किसी घर में पति और पत्नी के बीच बहुत ज्यादा क्लेश हो रहा हो, तो करें यह उपाय
2 – सोमवार को जब भी आंटा पिसवाएं तो सोमवार का दिन चुनना चाहिए और पिसवाने से पहले उसमें थोड़े काले चने डाल दें । जैसे-2 वह व्यक्ति इस आंटे को खाएगा। वैसे -2 उन दोनों में प्रेंम बढ़ जाएगा।
3 – पति-पत्नी में प्रेम बढ़ाने के लिए पति दाएं हांथ की अनामिका ऊंगली में 30 sent का हीरा शुक्रवार को पहनें और पत्नी बाएं हांथ की अनामिका ऊंगली मेें 5 रत्ती चाँदी का मोती सोमवार को पहने। ऐसा करने से उन लोगों के जीवन में प्रेम की वृद्धि होगी और उनका दाम्पत्य जीवन खुशियों से भर जाएगा।
अंक ज्योतिष सीखें ,जाने अपना भाग्यांक
जब पति आप की बात न सुन रहे हों और बच्चों का ख्याल न रख रहे हों, तो करें यह उपाय
सबसे पहले बाजार से गोरोचन खरीद लाएं। गोरोचन और हल्दी का घोल बनाकर रखें, फिर मोर के पंख को लें। उस मोेर के पंख को कलम के रुप में बनाकर हल्दी और गोरोचन के घोल में डुबाएं। फिर बेल के तीन पत्तो में अपने पति का नाम लिखें । इन बेल के पत्तों को चाँदी की डिब्बी में रखकर दुर्गा माता के चरणो में रख दें। ऐसा करने से आपके पति आपकी बात मानने लगेंगे ।