ज्योतिष में  ग्रहों की महादशा और अंतर्दशा का प्रभाव

ज्योतिष के आधार पर आपके जीवन में हमेशा किसी ना किसी ग्रह की महादशा और अंतर्दशा चलती रहती है ।महादशा और अंतर्दशाओं का आपके जीवन में बहुत अधिक प्रभाव पड़ता है । जब आपको शुभ महादशा या अंतर्दशा मिलती हैं । तब आप दिल दूना रात चौगुना की गति से तरक्की करते हैं ।

परंतु इसके विपरीत जब आपको अशुभ महादशाएं और अंतर दशाएं मिलती हैं । तब आपको जीवन में आने वाले कष्टों की प्राप्ति होती है । हम आपको यहां पर सभी ग्रहों से होने वाले कष्टों से मुक्ति के घरेलू उपाय बताएंगे । जिन्हें आप स्वयं घर में कर सकते हैं ।

चंद्रमा से होने वाले कष्ट और उपाय

कुंडली में अशुभ चंद्रमा होने पर मानसिक तनाव, अनिद्रा ,एंजायटी , डिप्रेशन की बीमारियां होती हैं । तथा मन विचलित रहता है ।

सोमवार का व्रत रहना चाहिए और शिव मंदिर में रोज जल द्वारा अभिषेक करना चाहिए ।

यथासंभव निम्न मंत्र का जाप करें

ऊं श्रां: श्रीं: श्रौं: स: चंद्रमसे नम: मंत्र का जाप  करें।

मंगल से होने वाले कष्ट और उपाय

कुंडली में मंगल के अशुभ होने पर रक्त संबंधित बीमारियों का योग रहता है ।

हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए । हर शनिवार अथवा मंगलवार को सुंदरकांड का पाठ करना चाहिए ।

बुध से होने वाले कष्ट और उपाय

कुंडली में बुध के कमजोर होने पर व्यक्ति को स्किन से संबंधित बीमारियां तथा किसी काम में एकाग्रता में कमी हो जाती है ।

हर बुधवार को गणेश जी को दूर्वा , यज्ञोपवीत , मोदक हरी सब्जी चढ़ाना चाहिए और गणेश अथर्वशीष का पाठ करना चाहिए ।

गुरु ग्रह से होने वाले कष्ट और उपाय

गुरु ग्रह के कमजोर होने पर वैवाहिक जीवन में तनाव होता है और पेट से संबंधित बीमारियां आती हैं ।

हर गुरुवार को बृहस्पति देव का पूजन करना चाहिए ।उनको पीली वस्तुएं जैसे हल्दी , केला ,अरहर अथवा चने की दाल ,पीला कपड़ा चढ़ाना चाहिए ।

अगर गुरुवार का व्रत कर सकते हैं तो और भी अच्छा है ।

शुक्र ग्रह से होने वाले कष्ट और उपाय

शुक्र के खराब होने की स्थिति में यूरिन से संबंधित समस्याएं आती हैं । ऐसे लोगों को धन कमाने में स्ट्रगल करना पड़ता है ।

प्रत्येक शुक्रवार को चावल और दूध का दान करना चाहिए तथा माता लक्ष्मी अथवा माता दुर्गा की पूजा करनी चाहिए ।

शनि ग्रह से होने वाले कष्ट और उपाय

शनि ग्रह के खराब होने की स्थिति में हर काम में विलंब होने लगता है और उस व्यक्ति को समस्याओं का सामना करना पड़ता है ।

ऐसे लोगों को सरसों का तेल काले , तिल ,काली साबुत  खड़ी उड़द दाल , काला कपड़ा , लोहे का छल्ला का हर शनिवार को दान करना चाहिए । कम से कम सात शनिवार अवश्य करें ।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here