सुखी वैवाहिक जीवन के लिए गुरु ग्रह का कुंडली में मजबूत होना बहुत आवश्यक है । जिन लड़कियों के कुंडली में गुरु मजबूत होता है । उनको पति और ससुराल वालों का भरपूर प्यार मिलता है ।  तथा जिनकी कुंडली में गुरु सूर्य के प्रभाव में अस्त हो जाता है या नीच का होता है । उन लोगों की मैरिज लाइफ में कोई ना कोई प्रॉब्लम अवश्य आती होती है ।

evil eye protection hindi बच्चों की नजर कैसे उतारे

गुरु ग्रह को प्रसन्न करने के उपाय

पीली वस्तुओं को गुरु देव अथवा केले के पेड़ पर चढ़ाएं

देव गुरु बृहस्पति देवताओं के गुरु हैं । इनको पसंद करने के लिए पीली वस्तुओं को बृहस्पति देव की मूर्ति अथवा केले के पेड़ पर चढ़ाना चाहिए । लगातार 9 बृहस्पतिवार   गुरु देव को निम्नलिखित वस्तुएं अर्पित करें ।

अरहर की दाल , केले , पीले फूल , पीले वस्त्र , गुड़ , हल्दी इत्यादि ।

गुरु यंत्र का पूजन करें 

भोजपत्र में , अनार की कलम से और गोरोचन  की स्याही से गुरु यंत्र का निर्माण करें । उसको प्राण प्रतिष्ठित करा कर उसका नित्य पूजन करें । इससे गुरु भगवान प्रसन्न होते हैं ।

बृहस्पतिवार व्रत कथा एवं पूजा

गुरुवार का व्रत करें

गुरुवार को गुरुदेव भगवान का व्रत करें । इस दिन नमक ना खाएं , पीले वस्त्र धारण करें और भगवान विष्णु को केले और लड्डू का भोग लगाएं ।

बृहस्पति देव की प्रतिमा को पीले वस्त्र पर विराजमान करें। उनका षोडशोपचार पूजन करें । उसके बाद पीले फूल और पीले फल चंदन तिलक आदि से पूजन करने के बाद उनकी आरती करें ।

जाने अपना भाग्यशाली रंग बदले अपनी किस्मत

गुरु मंत्र का यथासंभव जाप करें

गुरु मंत्र का जाप करने से बृहस्पति देव प्रसन्न होते हैं ।

मंत्र- ‘ॐ बृं बृहस्पते नम:’. इस मंत्र को कम से कम 108 बार अवश्य जपना चाहिए । इससे बृहस्पति देव आपको आशीर्वाद देते हैं तथा गुरु ग्रह से संबंधित समस्याएं आपको नहीं आती ।

शिव जी को बेसन के लड्डू का भोग लगाएं

शिवजी के पूजन से भी बृहस्पति देव प्रसन्न होते हैं । जिन लोगों का गुरु कमजोर है उनको शिव मंदिर में रोजाना जल अर्पित करने के साथ एक बेसन का लड्डू चढ़ाना चाहिए । इससे उनको विशेष सफलता मिलेगी

डिप्रेशन के लक्षण और उपाय, ज्योतिष समाधान

विष्णु सहस्रनाम का पाठ करें

जिन लोगों का गुरु कमजोर है उन लोगों को विष्णु सहस्रनाम का पाठ करना चाहिए इससे उनके मन में सकारात्मकता आएगी । कन्याओं के लिए विशेष तौर पर यह बहुत फायदेमंद रहता है

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here