गुरु धनु राशि में l (Guru in dhanu rashi) देवताओं के गुरु बृहस्पति देव वृश्चिक राशि से धनु राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं । गुरु वृश्चिक राशि से धनु राशि में 5 नवंबर 2019 को प्रवेश करेंगे । 20 नवंबर 2020 तक गुरु धनु राशि में  (guru in dhanu rashi) ही विराजमान रहेंगे l

गुरु का गोचर सभी राशियों में बहुत अधिक डालता है l शुभ स्थान मे होने पर जहां एक ओर धन ,सम्मान ,प्रतिष्ठा ,पारिवारिक शांति प्रदान करते हैं वहीं प्रतिकूल होने पर विभिन्न प्रकार के आशांति या धन व्यय और जीवन में कलह की प्राप्ति होती है । आइए आगे जानते हैं कि 12 राशियों में गुरु के गोचर का क्या प्रभाव पढ़ने जा रहा है l

 

  गुरु गोचर का मेष राशि में प्रभाव

मेष राशि से गुरु का गोचर नवे भाव में होगा । नवम भाव धर्म एवं भाग्य का भाव होता है । कुंडली में इसे सबसे शुभ माना जाता है l मेष राशि वालों के लिए गुरु का धनु में गोचर विशेष फलदाई एवं भाग्य प्राप्त करने वाला होगा ।रुका हुआ धन वापस मिलेगा और आपके व्यक्तित्व में निखार आएगा l

नौकरी करने वालों को प्रमोशन की खुशी मिलेगी । जो लोग बिजनेस कर रहे हैं उनको व्यापार में सफलता मिलेगी l मेष राशि विद्यार्थियों के लिए विशेष लाभप्रद रहेगा तथा प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग ले रहे विद्यार्थियों को विशेष तौर पर लाभ होगा l जिन लोगों का विवाह काफी समय से रुका हुआ है उनका विवाह बड़े हर्षोल्लास से संपन्न होगा । पारिवारिक दायित्व की पूर्ति होगी l
गुरु गोचर का वृषभ राशि में प्रभाव

वृषभ राशि वालों के लिए गुरु लग्न से राशि से अष्टम भाव में आएगा । जोकि संघर्ष की स्थिति खड़ी कर सकता है । जहां एक और धन मामलों में और व्यवसाय में नौकरी में सतर्कता बरतने की जरूरत रहेगी ।

रोजगार के नए अवसर भी प्राप्त होंगे। मित्रों के सहयोग से धन की प्राप्ति होगी । वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य संबंधी मामलों में विशेष तौर पर लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए l

 गुरु गोचर का मिथुन राशि में प्रभाव

मिथुन राशि वालों के लिए गुरु का गोचर राशि से सातवें भाव में होगा । जोकि जीवनसाथी का भाव होता है l अतः जो लोग विवाह संबंधी रिश्ते देख रहे हैं । उन लोगों का विवाह इस दौरान प्रसन्नता पूर्वक हो जाएगा । जो लोग नौकरी की तलाश में हैं उन्हें नौकरी मिलने की अच्छी संभावना रहेगी l

व्यापार करने वाले लोगों को धन लाभ की स्थितियां बनेंगी । नए कस्टमर्स की तलाश पूरी होगी ।

गुरु गोचर का कर्क राशि में प्रभाव

कर्क राशि वालों के लिए गुरु राशि से छठे भाव में होगा । छठा भाव बीमारी और शत्रु का होता है ।कर्क राशि वालों के लिए गुरु का गोचर नौकरी और व्यवसाय के हिसाब से अच्छा होगा । उनको धन से लाभ होगा और धन के क्षेत्र में नई संभावनाएं बनेंगी ।

परंतु स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना चाहिए । मानसिक तनाव इत्यादि का योग बनता है ।जो लोग विवाह के लिए रिश्ते देख रहे हैं उन लोगों को सफलता मिलेगी ।आप पारिवारिक जीवन में मधुर संबंध बनेंगे l

गुरु गोचर का सिंह राशि में प्रभाव

सिंह राशि वालों के लिए गुरु राशि से पांचवें भाव में होगा । पांचवा भाव विद्या व संतान का होता है ।और शुभ भाव माना जाता है ।अतः सिंह राशि वालों के लिए गुरु का गोचर अत्यंत लाभकारी होगा । नौकरी और व्यवसाय जिस भी क्षेत्र में आप होंगे वहां सफलता मिलेगी l

सिंह राशि के विद्यार्थियों को विशेष तौर पर शिक्षा के क्षेत्र में सफलताएं मिलेंगी । जो विद्यार्थी प्रतियोगी परीक्षाओं में बैठेंगे उन्हें अनुकूल परिणाम प्राप्त होंगे l प्रेम संबंधों में सिंह राशि वालों को मधुरता मिलेगी और विवाह संबंधी मामलों में सफलता प्राप्त होगी ।

गुरु गोचर का कन्या राशि में प्रभाव

कन्या राशि वालों के लिए गुरु राशि से चौथे भाव में होगा । चौथा भाव माता ,सुख और घर का होता है ।अतः इसे शुभ माना जाता है । कन्या राशि वालों को सुख की प्राप्ति होगी और उनको जो वह व्यवसाय कर रहे हैं उसमें सफलता मिलेगी l

कन्या राशि वाले जो लोग नौकरी कर रहे हैं ।उनको पदोन्नति की अच्छे अच्छी संभावना रहेगी । प्रेम संबंधों में जीवनसाथी का सहयोग प्राप्त होगा तथा संतान के दायित्व की पूर्ति होगी ।

गुरु गोचर का तुला राशि में प्रभाव  गुरु गोचर का तुला राशि में प्रभाव

तुला राशि वालों के लिए गुरु राशि से तीसरे भाव में होगा । तीसरा भाव पुरुषार्थ का और भाई बहनों का होता है तुला राशि वाले धन सम्मान और प्रतिष्ठा को प्राप्त करेंगे । विशेष तौर पर भाई एवं बहनों के लिए यह समय बहुत अच्छा होगा ।

आपने अभी तक जो भी अपने लिए योजनाएं बनाई हैं वह योजनाएं इस समय पूरी होंगी और आपको सफलता दिलाएंगी । प्रेम संबंधों में मधुरता आएगी और जीवन साथी से प्यार मिलेगा ।
गुरु गोचर का वृश्चिक राशि में प्रभाव

वृश्चिक राशि वालों के लिए गुरु राशि से दूसरे भाव में होगा । दूसरा भाव धन, मित्रों ,एवं भाषा शैली का होता है । वृश्चिक राशि वालों को अचानक धन प्राप्ति की संभावनाएं रहेंगी । रुका हुआ धन वापस होगा l मित्रों द्वारा सहयोग की प्राप्ति होगी l

नए मित्र भी बन सकते हैं l इस दौरान जो लोग रोग इत्यादि से गिरे हुए हैं और उनको काफी समय से शारीरिक कष्ट रहा है ऐसे लोगों को बीमारियों से मुक्ति मिलेगी । उनकी शारीरिक कष्ट की समस्याएं दूर हो जाएंगी ।

गुरु गोचर का धनु राशि में प्रभाव

धनु राशि वालों के लिए गुरु प्रथम भाव में होगा l प्रथम भाव किसी भी व्यक्ति के शरीर का व आत्मविश्वास का स्वामी होता है धनु राशि वालों को जीवन के हर क्षेत्र में सुख समृद्धि प्राप्त होगी तथा नई ऊर्जा का संचार होगा ।ऐसे लोगों को संतान होने की संभावनाएं बहुत ज्यादा होंगे तथा संतान सुख की प्राप्ति होगी l

गुरु का प्रथम भाव में गोचर धार्मिक क्रियाकलापों में लगा देगा और तीर्थ यात्राओं के योग रहेंगे । जो विद्यार्थी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं उनको सफलता मिलने के बहुत अधिक संभावनाएं आएंगे

गुरु गोचर का मकर राशि में प्रभाव
मकर राशि वालों के लिए गुरु बारहवें भाव में होगा । बारहवाँ भाव किसी भी व्यक्ति के लिए यात्रा या विदेश यात्रा का और धन के खर्च का होता है । इसलिए मकर राशि वालों का खर्च बढ़ेगा उन्हें अपने व्यर्थ के खर्चों में नियंत्रण रखना पड़ेगा ।

विदेश यात्राओं के योग बनेंगे । जो लोग विदेश में नौकरी करना चाहते हैं या पढ़ना चाहते हैं उनको सफलता मिलेगी । इस समय आपको शत्रुओं से विशेष तौर से सावधान रहना चाहिए और व्यर्थ की बातों और वाद विवादों से दूर रहना चाहिए l मकर राशि वालों को व्यर्थ की चिंताओं और नकारात्मक लोगों के साथ नहीं उठना बैठना चाहिए ।
गुरु गोचर का कुंभ राशि में प्रभाव

कुंभ राशि वालों के लिए गुरु ग्यारहवें भाव में होगा । ग्यारहवां भाव आमदनी का और धन अर्जन का होता है । कुंभ राशि वालों के लिए यह समय कैरियर के हिसाब से अच्छा रहेगा । जो लोग नौकरी कर रहे हैं उनको सफलता मिलेगी और बिजनेस करने वाले लोगों को नए अवसरों की प्राप्ति होगी ।

जो आपके मन में दबी इच्छाएं हैं भले ही वह धन से संबंधित हो या कैरियर से संबंधित हो उसमें आपको सफलता मिलेगी । जो लोग लव रिलेशन में हैं अथवा शादी के लिए रिश्ते देख रहे हैं लोगों के वैवाहिक बंधन में बनने के योग रहेंगे ।
गुरु गोचर का मीन राशि में प्रभाव
मीन राशि वालों के लिए गुरु दसवें भाव में होगा । दसवां भाव कर्म का सरकारी नौकरी का है। यह सरकार द्वारा प्राप्त सुविधाओं का होता है । अतः जो विद्यार्थी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं । उनको सफलता मिलने की काफी उम्मीद रहेगी तथा जो लोग बिजनेस कर रहे हैं उनको बिजनेस में सफलता मिलेगी ।

नए अवसरों की प्राप्ति होगी l अगर आपकी माता का स्वास्थ्य काफी दिन से खराब हो रहा है तो वह ठीक हो जाएगा । वह स्वस्थ हो जाएंगे अचानक धन लाभ की स्थिति बनेगी । रुका हुआ धन या किसी को उधार दिया गया पैसा वापस मिल सकता है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here