मेरा घर कब बनेगा

हर किसी का एक सपना होता है कि उसका भी खुद का मकान हो परंतु काफी जद्दोजहद के बाद भी लोग किराए के मकान में रहने पर मजबूर हैं l कई बार बुरे ग्रहों के प्रभाव के कारण अपना स्वयं का घर होने का सपना साकार नहीं हो पाता है lज्योतिष में कुछ बहुत ही सरल उपाय हैं जिनको श्रद्धा पूर्वक करने से आप अपने स्वयं के मकान खरीदने का सपना साकार कर सकते हैं यह प्रश्न मेरा घर कब बनेगा? 
छोटी जीवन रेखा मतलब कम आयु, क्या है रहस्य
किसी भी शुक्रवार को तीन नारियल गीले – सूखे जैसे भी उपलब्ध हो, उन्हें लेकर घर में रख दें और अगले दिन शनिवार को प्रातः इन तीन नारियल में से एक उठाकर किसी भी शिव मंदिर में चढ़ा दे l इसी तरह दूसरा नारियल रविवार को उसी शिव मंदिर में अर्पित करें l शेष बचा हुआ तीसरा नारियल सोमवार को उसी मंदिर में भगवान शिव को अर्पित करें l नारियल शिवलिंग या जलधारी पर रखकर भेंट करें l
यह ध्यान रखें कि तीनों नारियल एक ही शिव मंदिर में चढ़ाया जाए  l उसके बाद प्रत्येक सोमवार को बिना क्रम तोड़े एक नारियल भगवान शिव को किसी भी शिव मंदिर में भेंट करने का  क्रम जारी रखें l
इससे आपकी अपना स्वयं का घर होने की मनोकामना पूर्ण होगी और भगवान के शिव के आशीर्वाद से अपना स्वयं का सुंदर घर होगा l
कितना धन है आपकी भाग्य रेखा में

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here