
कर्ज मुक्ति के उपाय
कर्ज मुक्ति के उपाय ( karj mukti ke upay) और कर्ज मुक्ति के टोटके हमारे ज्योतिष ग्रंथों में काफी विस्तार से दिए गए हैं । कुछ ग्रंथों में ऋण मुक्ति साधना का भी प्रयोग बताया गया है जिसके द्वारा कर्ज में फंसा व्यक्ति इस समस्या से बाहर निकल जाता है ।
शादी में हो रही हो देर, तो करें शीघ्र विवाह के अचूक उपाय
लेकिन व्यक्ति को कभी ना कभी विपरीत परिस्थितियों में कर्ज लेना ही पड़ता है , जैसे कि व्यापार को संचालित रखने के लिए , उसे बढ़ाने के लिए अथवा व्यापार में घाटा हो जाने पर कोई परिवार का सदस्य गंभीर रूप से बीमार हो जाने पर आदि ।
अनेक ऐसे कारण हैं इनके कारण व्यक्ति को कर्ज लेना आवश्यक हो जाता है और वह जब वह अपनी आय से कर्ज उतारने में अपने आप को असमर्थ पाता है । तो निश्चित ही दबाव महसूस करता है । कर्ज देने वाले अपना दबाव बनाते हैं और वह असहाय होता हुआ परेशान हो जाता है । समाज में उसकी साख गिर जाती है लोग ताने कसने लगते हैं ।
हस्तरेखा सरकारी नौकरी का योग ,आपका करियर
ऐसी दशा में अक्सर लोग ज्योतिषाचार्य और पंडितों से पूछते हैं कि कर्ज मुक्ति के उपाय बताइए । यहां पर कर्ज मुक्ति के उपाय बताए गए हैं । जिन्हें अपनाकर आप कर्ज से मुक्ति पा जाएंगे ।
मंगलवार और रविवार को ना लें कर्ज
मंगलवार और रविवार को किसी से कर्ज न ले बल्कि इन्हीं दिनों में कर्ज उतारें तो कर्ज जल्द अदा होता है ।बुधवार और बृहस्पतिवार को किसी को धन न दें।
करें राई का उपाय
रविवार और मंगलवार के दिन थोड़ी सी काले रंग की राई ले लें । उसे अपने निवास पर 7 बार एक बर्तन से दूसरे बर्तन में ऊपर से डालें और बाद में उसे चौराहे में ले जाकर थोड़ी-थोड़ी मात्रा में सभी दिशाओं में फेंके । पीछे पलट कर देखे बगैर वापस आ जाएं । घर पर आकर मुंह हाथ पानी से धोले ।
अगर चाहते हैं खूब पैसा ,तो शुक्र को करें इसतरह प्रसन्न
काली गाय का उपाय
बुधवार के दिन सुबह-सुबह जहां कहीं काली गाय मिल जाए उसे हरा चारा पालक सरसों आदि कुछ भी खिला दें । ऐसा करते रहने से भी कर्ज़ शीघअदा हो जाता है ।
सूत का उपाय
किसी शनिवार के दिन से प्रारंभ करके लगातार सात शनिवार को सूत का कलावा लेकर उसे अपनी बराबर की नाप का टुकड़ा करें । उस टुकड़े से 4 बातियां बना लें। उसे आटे के एक चार मुख का दिया बनाकर उस दीपक मे बातियों को रखें । दीपक को किसी पुराने पीपल के पेड़ के नीचे रखकर उसमें सरसों का तेल डालकर बत्तीयां जला लें । इससे कर्ज़ से छुटकारा मिलता है ।
अगर इन राशियों की लड़कियों को आया गुस्सा तो खैर नहीं
पीपल के पेड़ का उपाय
एक कटोरी में तेल लेकर पीपल वृक्ष की जड़ में धार धार बनाकर छोड़ें और तेल छोड़ते समय श्री हनुमते नमः मंत्र का जाप करते रहें किससे जल्दी ही कर्ज से छुटकारा मिल जाता है श्री हनुमान जी की आराधना और हनुमान चालीसा पढ़ने से कर्ज से मुक्ति मिलती है