जीवन में करियर का चुनाव बहुत सोच समझकर करना चाहिए और उस करियर को चुनना चाहिए जो बच्चे के व्यक्तित्व से मेल खाता हो । क्योंकि कई बार ऐसा होता है की जब हम किसी ऐसे करियर को चुन लेते हैं ।जिसमें हमारा मन नहीं लगता तो हमें उसमें सफलता प्राप्त करने में कठिनाई होती है । ईश्वर ने हर बच्चे के अंदर कुछ ना कुछ खूबियांज्योतिषाचार्यों ने कैरियर के चुनाव में राशियों को विशेष महत्व दिया है । हम आपको या बताएंगे की बच्चे की राशि के अनुसार उसे किस कैरियर में जाना उचित रहेगा ।
मेष राशि वाले बच्चों का कैरियर
मेष राशि वालों के अंदर नेतृत्व की क्षमता बहुत अधिक होती है । मेष राशि मंगल की राशि होती है । इन बच्चों के अंदर बहुत ज्यादा ऊर्जा होती है। यह बच्चे समाज में किसी न किसी तरीके से नेतृत्व प्रदान करते हैं ।
मेष राशि वाले बच्चे सेना में , किसी खेल में , सरकारी नौकरी में ,मेडिकल फील्ड में और मैनेजमेंट से जुड़े कार्यों में बहुत अधिक सफल होते हैं । मेष राशि वाले बच्चों में उर्जा अधिक होती है अतः यह लोग कोई भी रोमांचकारी कैरियर को चुने जिसमें चुनौतियां हूं तो वहां सफल होंगे ।
बच्चों की शिक्षा का वास्तु उपाय
वृषभ राशि वाले बच्चों का करियर
वृषभ राशि वाले लोग व्यवसाय को अधिक महत्व देते हैं । इन बच्चों के अंदर बहुत अच्छी वाकपटुता होती है । यह महत्वाकांक्षी होते हैं और इनमें जीवन के सारे ऐसो आराम और लग्जरी लाइफ जीने की अभिलाषा होती है ।
इन लोगों के लिए संगीत में तथा कला क्षेत्र में सफलता के बहुत अच्छे चांस रहते हैं । ऐसे लोग किसी भी व्यापार में मीडिया जगत में अथवा फिल्मों इत्यादि में सफलता प्राप्त करते हैं ।
मिथुन राशि वाले बच्चों का करियर
मिथुन राशि वाले बच्चे अपने बुद्धि और विवेक के लिए जाने जाते हैं । इन लोगों को उन कार्यों को करने में ज्यादा मन लगता है जिसमें बुद्धि की बहुत अधिक जरूरत हो ।
ऐसे बच्चों के लिए लेखन कार्य तथा शिक्षा जगत का कार्य अच्छा रहता है । यह बच्चे सफल आर्किटेक्चर अथवा इंजीनियरिंग के क्षेत्र में महारत हासिल कर सकते हैं । मनोरंजन का क्षेत्रफल के लिए अच्छा रहता है।
शनि साढ़ेसाती Shani Sadesati
कर्क राशि वाले बच्चों का करियर
कर्क राशि वाले बच्चे भावुक प्रवृत्ति के होते हैं । ऐसे बच्चे वकालत ,जज अथवा शेयर मार्केट में बहुत नाम कमाते हैं । समाजिक कार्यों और होटल इंडस्ट्री भी इनके लिए उपयुक्त होती है । वनस्पति विज्ञान के क्षेत्र में तथा फोटोग्राफी के क्षेत्र भी इनके लिए अच्छा रहता है ।
सिंह राशि वाले बच्चों का करियर
सिंह राशि वाले बच्चों के लिए राजनीति और बिजनेस बहुत अच्छा रहता है । इन लोगों की खासियत या होती है की यह लोग किसी के अंडर में काम नहीं कर सकते । इनको काम करने के लिए स्वतंत्रता चाहिए ।
ऐसे बच्चे लेखन ,कला , वकालत और मॉडलिंग में भी काफी तरक्की करते हैं । शेयर मार्केट इनके लिए अच्छा रहता है ।
सूर्य रेखा बताती है कितना धन और सम्मान है आपकी किस्मत में
कन्या राशि वाले बच्चों का करियर
कन्या राशि वाले बच्चे दिखावे से दूर रहते हैं तथा एकाग्र चित्त होकर काम करना इन्हें ज्यादा पसंद होता है । कन्या राशि वाले बच्चे लेखन में रिटेल मार्केटिंग में आर्किटेक्ट में अच्छा कर सकते हैं । यह लोग अकाउंटेंसी और अच्छे सलाहकार भी होते हैं ।
तुला राशि वाले बच्चों का करियर
तुला राशि वाले बच्चे संतुलित दिमाग के होते हैं । यह बच्चे फोटोग्राफी फिल्म लाइन या पत्रकारिता में अपना नाम कमा सकते हैं ।
इन लोगों के लिए ट्रैवल एजेंसी और किसी भी प्रोडक्ट की मार्केटिंग बहुत अच्छा क्षेत्र रहता है । ऐसे लोग कॉस्मेटिक और मेडिकल फील्ड में भी सफल होते हैं ।
मंगली दोष के उपाय, अगर कुंडली हो मंगली तो करें यह उपाय
वृश्चिक राशि वाले बच्चों का करियर
वृश्चिक राशि वाले बच्चे बहुत ही भावुक होते हैं । इन लोगों के लिए वैज्ञानिक, डॉक्टर या वकील का क्षेत्र अच्छा होता है ।
इन्हें समझना सबके बस की बात नहीं होती यह लोग उन कार्यों को ज्यादा पसंद करते हैं जिसमें बुद्धि विवेक का अधिक इस्तेमाल होता है ।
धनु राशि वाले बच्चों का करियर
धनु राशि वाले बच्चे स्वतंत्र विचारधारा के होते हैं । ऐसे बच्चे शिक्षा क्षेत्र में और राजनीति में अच्छा नाम कमा सकते हैं ।
यह लोग सिविल सर्विसेज और एडमिनिस्ट्रेशन जॉब में सफल होते हैं । धनु राशि वाले बच्चे किसी स्वतंत्र कार्य को करें तो ज्यादा सफल होते हैं ।
गृह क्लेश दूर करने के उपाय
मकर राशि वाले बच्चों का करियर
मकर राशि वाले लोग बहुत ही ज्यादा मेहनती और कर्मठ होते हैं । ऐसे लोग शारीरिक श्रम को अधिक महत्व देते हैं ।
इन लोगों के लिए किसी भी क्षेत्र का व्यापार , डॉक्टर और बैंकर का प्रोफेशन अच्छा रहता है । यह लोग वैज्ञानिक , मैनेजर अथवा संपादन कार्य में भी सफल होते हैं ।
कुंभ राशि वाले बच्चों का करियर
कुंभ राशि स्वामी शनि होता है । इन बच्चों में किसी भी चीज को सीखने की और परखने की अद्भुत शक्ति होती है ।
यह बच्चे पत्रकारिता , इंजीनियरिंग में काफी सफल हो सकते हैं । सरकारी नौकरी में इन लोगों के बहुत अच्छे चांस रहते हैं । विज्ञान, शिक्षा और राजनीति में भी इन्हें सफलता प्राप्त होती है ।
साल 2020 में इन राशियों को होगा सबसे ज्यादा धन लाभ
मीन राशि वाले बच्चों का करियर
मीन राशि वाले लोग दयावान तथा कर्मठ होते हैं । यह लोग अपनी भावुकता को कंट्रोल नहीं कर पाते । लेखन और चित्रकारिता में यह लोग सफलता प्राप्त कर सकते हैं ।
यह लोग सफल वैज्ञानिक और संगीतकार बन सकते हैं । सरकारी नौकरी के इनके बहुत अच्छी संभावना होती हैं ।