अगर आप कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट में प्रश्न लिखें

लाल किताब के टोटके ( lal kitab ke totke )

लाल किताब के उपाय को ज्योतिषियों ने बहुत महत्व दिया है । लाल किताब की भविष्यवाणी और लाल किताब के टोटके (lal kitab ke totke ) बहुत ही सटीक और जल्दी लाभ पहुंचाने वाले हैं ।

Lal kitab
लाल किताब के उपाय

जब आप बिजनेस में लगातार नुकसान उठा रहे हो अथवा नौकरी में स्थिरता न आ रही हो । तो फिर लाल किताब के उपाय करें । इससे आपको धन संबंधी  लाभ होगा ।

इन 6 राशियों की लड़कियों का होता है सबसे खूबसूरत दिल
लाल किताब के उपाय 

पीपल के पेड़ का उपाय

जिन लोगों को लगातार व्यापार में नुकसान हो रहा हो अथवा करियर से संबंधित कोई भी समस्या आ रही हो , उनको एक लोहे का बर्तन लेकर उसमें पानी ,शक्कर, घी और दूध को मिलाकर पीपल के पेड़ पर चढ़ाना चाहिए ।

इससे उनके व्यापार में आने वाली बाधाएं दूर हो जाएंगी । इस लाल किताब के टोटके को करने से बहुत जल्दी लाभ मिलता है ।

अगर चाहते हैं खूब पैसा ,तो शुक्र को करें इसतरह प्रसन्न

काले तिल का उपाय

परिवार अगर आर्थिक तंगी से न उबर पा रहा हो  और लगातार धन हानि हो रही हो । घर में ग्रह कलेश का वातावरण बने ।

एक मुट्ठी में काले तिल लें और सभी परिवार के सदस्यों के सर के ऊपर से 7 बार उतार दें । सर के ऊपर 7 बार क्लॉक वॉइस घुमाना है  । यह भी लाल कितााब के टोटके में से बहुत प्रभावी टोटका है  ।

नौकरी में पदोन्नति

जो लोग काफी समय से पदोन्नति के लिए प्रयास कर रहे हैं , उन लोगों को पक्षियों को 7 तरह का अनाज का दाना डालना चाहिए  इससे उनके पदोन्नति के आसार बनेंगे ।

विदेश में कमाना है धन , तो करें यह उपाय

धन आगमन हेतु उपाय

धन आगमन हेतु लाल किताब के उपाय में घडे़ का उपाय काफी सरल और प्रचलित है ।

एक छोटा घड़ा लेकर आएं , उसको लाल रंग से रंग दे । उसके ऊपर लाल रंग का धागा  बांध दें । इसमें जटा वाला नारियल रखें । फिर बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें । इस लाल किताब के टोटके से लाभ अवश्य होगा ।

पैसे की तंगी के लिए उपाय

जिन लोगों के घर में बरकत रुक गई हो और खर्चे आमदनी से अधिक हों । ऐसे लोगों को 9 वर्ष से कम आयु की पांच कन्याओं को प्रत्येक शुक्रवार मिश्री युक्त खीर बनाकर खिलाना चाहिए । यह 21 शुक्रवार तक लगातार करें । धन संबंधी समस्या से मुक्ति मिलेगी

स्त्री के शरीर पर तिल का रहस्य

अगर आप कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट में प्रश्न लिखें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here