दीपावली माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने का त्यौहार है माता लक्ष्मी अपने 8 स्वरूपों में दीपावली के दिन अवतरित होती हैं वह आठ स्वरूप हैं
1 महालक्ष्मी जिनका स्वरूप कन्या का है
2 धनलक्ष्मी धन ,वैभव ,निवेश, अर्थव्यवस्था को मजबूत करने वाली है
3 धान्य लक्ष्मी अन्न को देने वाली है तथा साक्षात अन्नपूर्णा है
4 गज लक्ष्मी प्राकृतिक धन नैसर्गिक धन देने वाली है
5 सनातना लक्ष्मी सौभाग्य स्वास्थ्य और समृद्धि देने वाली हैं
6 वीरा लक्ष्मी वीरता प्रदान करने वाली एवं शत्रुओं का नाश करने वाली है
7 विजयालक्ष्मी विजय प्रदान करने वाली हैं
8 विद्या लक्ष्मी विद्या ज्ञान कला विज्ञान प्रदान करने वाले वाली हैं
इन 8 स्वरूपों का एकाकार पर्व दीपावली महापर्व के रुप में विख्यात है यह प्रकाश पर्व सकारात्मक ऊर्जा प्रगति एवं परोपकार का प्रतीक है l