ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जीवन रेखा से किसी भी व्यक्ति की आयु का निर्धारण तो किया ही जाता है साथ में या भी पता चलता है कि वह व्यक्ति अपना जीवन किस तरीके से जिएगा । उसके जीवन में कितना उमंग और उत्साह रहेगा । उसका अपने जीवन के प्रति नजरिया सकारात्मक रहेगा या नकारात्मक रहेगा । कुछ लोग धन दौलत तथा संपन्नता होने के बावजूद काफी नकारात्मक और उदासीन होते हैं । वहीं दूसरी ओर कुछ लोग बिना धन और वैभव के होते हुए भी मस्त रहते हैं ।

डिप्रेशन के लक्षण और उपाय, ज्योतिष समाधान

अगर जीवन रेखा बहुत छोटी है

एक बहुत बड़ी भ्रांति यह है कि अगर जीवन रेखा छोटी है तो उस व्यक्ति की उम्र भी कम होगी । परंतु ऐसा नहीं है। जिन की जीवन रेखा छोटी है वह लोग भी लंबी उम्र जीते हैं तथा हष्ट पुष्ट रहते हैं । साथ में अगर कोई समानांतर रेखा भी है तो फिर ऐसा व्यक्ति बहुत ही कर्मठ और स्वस्थ रहने वाला होता है परंतु यदि जीवन रेखा मणिबंध स्थान से निकल कर सीधी और सपाट शनि पर्वत पर पहुंचती है । तो इस स्थिति में स्वास्थ्य से संबंधित समस्या हो सकती है ।
आप बनेंगे धनवान अगर आप देखते हैं नींद में यह सपने

अगर जीवन रेखा गुरु पर्वत से शुरू हो

जिन लोगों की जीवन रेखा गुरु पर्वत से चालू होती है ऐसे लोग बहुत ही बुद्धिमान और प्रतिभावान होते हैं ।ऐसे लोग समाज में अपना एक विशिष्ट स्थान रखते हैं और यह लोग काफी महत्वाकांक्षी होते हैं । अपनी महत्वाकांक्षा को पूरा करने के लिए यह जी जान से जुटे रहते हैं । अगर जीवन रेखा अंगूठे की जड़ से शुरू होती है तो ऐसे लोग संघर्षशील होते हैं ।उनमें गजब की मेहनत करने की क्षमता होती है और ऐसे लोग विपरीत परिस्थिति में घबराते नहीं है ।

कुंडली में राज योग , यह योग बनाते हैं करोड़पति

जीवन रेखा से ऊपर जाती हुई छोटी रेखाएं

जीवन रेखा से ऊपर जाती हुई छोटी-छोटी रेखाएं भाग्य का प्रतीक होती हैं ऐसे लोग उस आयु में जहां से छोटी-छोटी रेखाएं उठी हुई हैं अचानक सफलता प्राप्त करते हैं ।  हस्तरेखा के अनुसार यह छोटी रेखाएं सफलता का प्रतीक मानी जाती हैं ।

जाने अपना भाग्यशाली रंग बदले अपनी किस्मत

जब जीवन रेखा शनि पर्वत के नीचे टूट जाए

अगर जीवन रेखा शनि पर्वत के नीचे आकर के टूट जाती है तो ऐसे लोगों को चोंट चपेट का खतरा बना रहता है ।इन लोगों को वाहन सावधानीपूर्वक चलाना चाहिए । ऐसे लोग एकांतप्रिय बन जाते हैं और इन लोगों की मित्रता बहुत कम लोगों से होती है ।परंतु जो मित्र होते हैं वह सच्चे होते हैं ।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here