भाग्यांक निकालने की विधि

आपकी जन्मतिथि  महीना और जन्म के वर्ष को आपस में जुड़ने से जो अंक प्राप्त होता है उसे  भाग्यांक कहते हैं l जैसे यदि किसी व्यक्ति की जन्म तिथि 23 – 05 -1993 है भाग्य निकालने के लिए सबसे पहले आप इन सभी अंकों को आपस में जोड़ें 
2 + 3 + 0 + 5 + 1 + 9 + 9 + 3 = 32 
32 को आपस में पुनः जोड़ें = 3 + 2 = 5 
इस व्यक्ति का भाग्यांक 5 हुआ ।
अंक ज्योतिष , भाग्यांक -1 करुणा, निष्ठा, दयालु और उदारता का व्यवहार करते हैं
अंक ज्योतिष,भाग्यांक 2 वाले व्यक्ति होते हैं भाग्यशाली
अंक ज्योतिष , भाग्यांक 3 वाले पाते हैं सब पर विजय
अंक ज्योतिष, भाग्यांक 5 वाले लोग होते हैं परोपकारी
अंक ज्योतिष, भाग्यांक 6 वाले होते हैं सच्चे साथी
भाग्यांक 7 तीव्र बुद्धि के और आत्म चिंतक होते हैं,
भाग्यांक 8 यश, कीर्ति, सम्मान तथा सफलता प्राप्त करने की लालसा
अंक ज्योतिष ,भाग्यांक 9, स्वभाव-वश प्रगतिशील व्यक्ति ,खुश-मिजाज

भाग्यांक 4

अंक ज्योतिष ,भाग्यांक 4 वाले व्यक्ति होते है lजिन व्यक्तियों का भाग्यांक 4 ( bhagyank 4 )होता हैl अंक शास्त्र (numerology) के अनुसार ऐसे व्यक्ति शक्तिशाली तथा चारों तरफ की जानकारी रखने वाले और बहुत ही फुर्तीले स्वभाव के होते हैं, परंतु ऐसे व्यक्ति अपनी शक्तियों को सही कार्य में नहीं लगा पाते हैं, जिसके कारण इन्हें सफलता नहीं मिलती है तथा उनकी शक्ति अनैतिक कार्यों में समाप्त हो जाती है।

ऐसे व्यक्ति बहुत ही मिलनसार स्वभाव की होते हैं

अंक ज्योतिष( numerology) के अनुसार जिनका भाग्यांक 4 (bhagyank 4) होता है  ।ऐसे व्यक्ति बहुत ही मिलनसार स्वभाव की होते हैं परंतु किसी व्यक्ति का आदर सम्मान करते समय अपनी खुशी को जाहिर नहीं कर पाते हैं ।  जिसके कारण कुछ व्यक्ति इनको घमंडी भी समझने लगते हैं ऐसे व्यक्ति हंसी- मजाक को गंभीरता से नहीं लेते हैं यानी उसमें दिलचस्पी नहीं लेते हैं जिसके कारण कुछ लोग उन्हें मूर्ख समझ बैठते हैं लेकिन सच बात तो यह है।

भाग्यांक 4 (bhagyank 4)  वाले व्यक्तियों को सदैव गुनगुनाते हुए देखा जा सकता है

अंक शास्त्र के अनुसार ऐसे व्यक्ति बहुत ही शांतचित्त स्वभाव के होते हैं जब कोई व्यक्ति ऐसे व्यक्तियों से हंसी मजाक करता है, तो यह व्यक्ति उस समय अपना मन उनकी बातों पर ना लगा कर कुछ और सोचने लगते हैं यानी उनकी बातों में कोई रुचि नहीं लेते हैं, ऐसे व्यक्तियों को सदैव गुनगुनाते हुए देखा जा सकता है यानी ये ना तो कभी प्रसन्नचित्त रहते हैं और ना ही दुखी रहते हैं।

ऐसे व्यक्ति कठिन परिस्थितियों मैं भी उदास नहीं होते हैं

ऐसे व्यक्ति सदैव अपने मन में ही कुछ ना कुछ सोचते रहते हैं ऐसे व्यक्ति कठिन परिस्थितियों मैं भी उदास नहीं होते हैं और उससे बाहर निकलने में सफलता प्राप्त करते हैं परंतु अनेक बार जो भी कार्य करते हैं वह गलत दिशा में करने लगते हैं जिसकी वजह से इन्हें सफलता नहीं मिल पाती है।

इन्हें कभी निराशा नहीं होती है 

भाग्यांक 4 वाले व्यक्ति किसी भी कार्य को बहुत धीमी गति से करते हैं परंतु जो भी कार्य करते हैं, उसमें सफलता हासिल करते हैं, ऐसे व्यक्ति अपने सभी कार्य को करने से पहले एक योजना का चयन करते हैं जिससे इन्हें कभी निराशा नहीं होती है ऐसी व्यक्ति भविष्य में क्या होगा इसका अनुमान अपनी तीव्र बुद्धि से लगा लेते हैं और कई बार उनके लगाए हुए अनुमान सही भी साबित होते हैं, जिसकी वजह से भी इनको सफलता हासिल होती रहती है।

सामाजिक कार्यों में पैसा खर्च करने में ज्यादा यकीन रखते हैं

ऐसे व्यक्ति किसी भी कार्य को अच्छी तरह से सोच- विचार कर करते हैं परन्तु कभी-कभी इसके बाद भी इनके पास बजट नहीं रह पाता और किसी दुर्घटनाबस इनका बजट खराब हो जाता है तथा आर्थिक स्थिति बिगड़ जाती है, ऐसे व्यक्ति सामाजिक कार्यों में पैसा खर्च करने में ज्यादा यकीन रखते हैं और इसी वजह से इन्हें कई बार आर्थिक स्थिति को लेकर परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है।

ऐसे व्यक्ति शांतिप्रिय होते हैं

भाग्यांक 4 वाले व्यक्ति अपने स्वास्थ्य को लेकर सदैव सावधान रहते हैं, ये व्यक्ति अपने खान-पान को भी लेकर सचेत रहते हैं और अपनी जिंदगी सादगी में ही जीना पसंद करते हैं ऐसे व्यक्ति शांतिप्रिय होते हैं, ऐसे व्यक्ति अपने किसी भी काम को पूर्ण एकाग्रचित्त होकर करते हैं, लेकिन इसके बाद भी लोग उनके कार्यों को संदेह की नजर से देखते हैं और  हस्तक्षेप करने का प्रयास करते हैं लेकिन सच क्या है यह समझने का प्रयास तक नहीं करते हैं

ऐसे मित्रों को अध्यापन कार्य में प्रगति होती रहती है

ऐसे मित्रों को अध्यापन कार्य में प्रगति होती रहती है परन्तु व्यवसाय क्षेत्र में कुछ खास सफलता प्राप्त नहीं होती है, लेकिन यदि ऐसे व्यक्ति अपने मिलनसार स्वभाव में प्रगति कर सकें तो निश्चित ही इन्हें अपने जीवन में बहुत अधिक सफलता प्राप्त हो सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here