Lucky mobile number
लकी मोबाइल नंबर

लकी मोबाइल नंबर (lucky mobile number) जानने की उत्सुकता हर किसी को होती है । हर कोई अपने लिए शुभ मोबाइल नंबर चाहता है जिससे उनके करियर में तरक्की हो हम यहां पर आपको लकी मोबाइल नंबर टिप्स देंगे ।

नंबर का जीवन में बहुत अधिक महत्व है । न्यूमरोलॉजी के अनुसार नंबरों का हमारे जीवन में बहुत अधिक प्रभाव पड़ता है । कुछ नंबर हमारे लिए बहुत ही भाग्यशाली होते हैं । उन भाग्यशाली अंको का अपने दैनिक जीवन में छोटी-छोटी चीजों में अगर हम इस्तेमाल करें तो हमें इच्छित सफलता मिल जाती है ।

आपका तिल बताएगा आपका भविष्य, जाने अपने शरीर में तिल का महत्व
आपका मोबाइल नंबर आपके लिए कितना भाग्यशाली है । इसका पता भी अंक ज्योतिष से लगाया जा सकता है । उदाहरण के लिए अगर आपका नंबर 6387404031 है । तो सर्वप्रथम आप इन अंको को आपस में जोड़ दें जैसे 6+3+8+7+4+0+4+0+3+1 = 36 आया
अब 36 को फिर जोड़ें 36 = 3+6 = 9
अतः आपके मोबाइल का नंबर 9 हुआ ।
गुरु धनु राशि में ,यह राशियां हो जाएंगे मालामाल Guru in dhanu rashi

कौन सा मोबाइल नंबर आपके लिए लकी रहेगा

आगे हम आपको यह बताएंगे की आपके जन्म तिथि के हिसाब से कौन सा मोबाइल नंबर आपके लिए लकी रहेगा । तथा जो मोबाइल नंबर अभी आप यूज कर रहे हैं वह आपके लिए कितना भाग्यशाली है ?

जन्म किसी भी महीने की 1 ,10 ,19, 28 तारीख को

अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 1 ,10 ,19, 28 तारीख को हुआ है तो आपको वह मोबाइल नंबर शुभ रहेगा जिसका योग 1 ,2 ,4 , 5, 7, 9 हो ।

जन्म 2 ,11 ,20 ,29 तारीख को हुआ है तो

अगर आपका जन्म 2 ,11 ,20 ,29 तारीख को हुआ है तो आपके लिए वह मोबाइल नंबर शुभ होगा जिनका योग 1 ,2 , 3 ,4 , 7 ,8 हो ।

जन्म 3 ,12 , 21 ,30 तारीख को हुआ है

जिन लोगों का जन्म 3 ,12 , 21 ,30 तारीख को हुआ है । उन लोगों के लिए वह मोबाइल नंबर भाग्यशाली होगा । जिसका योग 2 ,3 ,6 ,8 ,9 हो ।

4 ,13 ,22 ,31 तारीख को जन्म

4 ,13 ,22 ,31 तारीख को जन्म लेने वाले लोगों को वह मोबाइल नंबर भाग्यशाली होगा । जिसका योग 3 , 8 ,9 हो ।

जन्म किसी भी महीने की 5 , 14 , 23 तारीख को हुआ हो

जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 5 , 14 , 23 तारीख को हुआ हो । उन लोगों के लिए वह मोबाइल नंबर शुभ होता है जिनका योग 1 , 4 ,5 हो ।

6 ,15 ,24 तारीख को जन्म

किसी भी महीने की 6 ,15 ,24 तारीख को जन्म लेने वाले लोगों के लिए वह मोबाइल नंबर  शुभ होता है । जिसका योग 3 ,6 , 9 हो ।

जन्म किसी भी महीने की 7 ,16 ,25 तारीख को

जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 7 ,16 ,25 तारीख को होता है । उनके लिए वह मोबाइल नंबर लकी होता है जिसका योग 1 ,3 ,5 ,6 ,7 ,8 हो ।

8 ,17 ,26 तारीख को जन्म

8 ,17 ,26 तारीख को जन्म लेने वाले लोगों के लिए व मोबाइल नंबर लकी होता है जिसका योग 3 ,8 हो ।

जन्म किसी भी महीने की 9 , 18, 27 तारीख को

जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 9 , 18, 27 तारीख को होता है । उन लोगों के लिए व मोबाइल नंबर लकी होता है जिसका योग 3 , 8 ,9 हो ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here