दाम्पत्य-जीवन में वैवाहिक-सुख
मंगल दोष के उपाय (mangal dosh remedies) और मंगल दोष (mangal dosh) कुंडली में कैसे बनता है , इन दोनों की विस्तृत व्याख्या करेंगे । मंगल बहुत शक्तिशाली ग्रह माना गया है।
कब होता है कुंडली में मंगल दोष
जब किसी भी कुंंण्डली के पहले भाव,चौथे भाव,सातवें भाव,आठवें भाव या बारहवें भाव मे मंगल विराजमान होता है , तो ऐसी कुंण्डली मांगलिक-कुंण्डली कही जाती है।
मंगल दोष का प्रभाव
ऐसे में विवाह से सम्बन्धित बहुत-सी समस्याएं सामने आती हैं और विवाह होने में कोई न कोई अड़चन आने के कारण विवाह में विलम्ब होता चला जाता है और अगर विवाह हो भी जाए तो भी मांगलिक कुंण्डली होने के कारण दाम्पत्य-जीवन में वैवाहिक-सुख की कमी आ जाती है तथा पति-पत्नी के प्रेम-सम्बन्धो में कटुता आ जाती है। जिसके कारण कई-बार दोनों पति- पत्नी को तलाक की स्थिति का सामना भी करना पड़ता है।
मंगल दोष के घरेलू उपाय
ज्योतिषाचार्यों के अनुसार मंगली-कुँण्डली के लोगों का विवाह मंगली वालों से ही करना चाहिए। यहाँ पर हम आपको कुछ घरेलू-उपाय बताएंगे, जिससे आसानी से मंगल-दोष शान्त हो जाता है और उस व्यक्ति के दामप्त्य जीवन में कोई भी प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ता है।
वास्तु दोष के उपाय,घर में करें यह सरल उपाय जीवन होगा सुखमय
महत्वपूर्ण उपाय
मंगलवार को हनुमान-जी को चढ़ाएं भेंट
लाल फल,लाल मसूर की दाल,लाल वस्त्र या लंगोटी ,लाल फूल ,गुड़ ,वन्दन ,देशी घी ये सभी वस्तुएं श्रद्धानुसार लेकर प्रत्येक मंगल को हनुमान-जी के मन्दिर में चढ़ाएं । कम से कम यह क्रिया 9 मंगलवार लगातार करें। महिलाएं जब मासिक-धर्म में हों तो उस मंगलवार नागा कर दें। ऐसा करने से मंगल-दोष की शान्ति होती है।
सुन्दरकांड का पाठ
42 मंगलवार लगातार सुन्दरकांड का पाठ करने से मंगल-दोष समाप्त हो जााता है। उत्तर-पूर्व दिशा में हनुमान-जी की मूर्ति रखकर उसमें देशी घी का दीपक जलाएं और फिर सुन्दरकांड का पाठ करें।
राशिफल,राशि से जानें अपना स्वभाव
सौंप का उपाय
लाल कपड़े में सौंप को बाँधकर अपने सयन कक्ष में रखें। यह क्रिया शुक्ल-पक्ष के मंगलवार से चालू करनी चाहिए। राहू-काल में यह क्रिया न करें।
भिखारी को दान
भिखारियों को लाल वस्त्र मे लाल मसूर की दाल को दान देने से मंगल-दोष समाप्त होता है और ऐसे व्यक्तियों का दाम्पत्य-जीवन सुखी रहता है।
हनुमान-जी को चढ़ाएं सिन्दूर 
प्रत्येक मंगलवार को हनुमान-जी के चरणो में सिन्दूर चढ़ाने से और उसका टीका अपने माथे में लगाने से मांगलिक-दोष में लाभ मिलता है। ऐसे लोगों को बन्दरो को गुण और चना खिलाना चाहिए।
लाल किताब के अनुसार उपाय
लाल किताब के अनुसार जिन लोगों की कुंंण्डली में मंगल-दोष है। ऐसे लोगों को विवाह के समय भूमि को खोदकर तन्दूर या भट्टी न लगाएं। ऐसे लोगों को चाहिए,कि वह लोग मिट्टी के बने मटके अथवा खाली-पात्र को बहते हुए जल में प्रवाहित करें। विधवा स्त्रियों का सम्मान व आर्शिवाद प्राप्त करें ।
सूर्य रेखा बताती है कितना धन और सम्मान है आपकी किस्मत में