शरीर में तिल का महत्व
शरीर में तिल का महत्व हमेशा से मनुष्य के लिए उत्सुकता का विषय रहा है । प्राचीन काल से ही ज्योतिष के ज्ञाताओं ने तिल का रहस्य जानकर कई पुस्तकें लिखी हैं । महिला के शरीर में तिल( mole on face meaning female )या पुरुष के शरीर में तिल( mole on face) दोनों के बारे में ही काफी विस्तार से ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है l
हमारे शरीर के विभिन्न हिस्सों में जो काले और लाल बिंदु पाये जाते हैं उन्हें तिल कहा जाता है । (mole on chest meaning) ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हर तिल आपके व्यक्तित्व के बारे में कुछ ना कुछ कहता है । यही नहीं यह तिल आपके भाग्य के बारे में भी बताता है कि आप जीवन में कितना सफल होंगे l
गुरु धनु राशि में ,यह राशियां हो जाएंगे मालामाल Guru in dhanu rashi
यदि हो चेहरे पर तिल (mole on face meaning female)
चेहरे पर तिल आपके सिर्फ सौंदर्य को ही नहीं बताता बल्कि आपके भाग्य को भी दर्शाता है ।
अगर गालों में है तिल
जिन लोगों के गालों में तिल होता है ऐसे लोगों के अंदर बहुत अधिक संघर्ष करने की क्षमता होती है । ऐसे लोग बहुत आकर्षक होते हैं । लोगों द्वारा पसंद किए जाते हैं ।
अगर तिल है आपकी नाक में
नाक पर मौजूद तिल व्यक्ति को अनुशासित बना देता है । ऐसा व्यक्ति स्वयं हर कार्य को बहुत ही व्यवस्थित तरीके से करता ही है, साथ में अपने अधीनस्थ कर्मचारियों अथवा अपने परिवार के सदस्यों से भी अनुशासन में रहने की अपेक्षा करता है ।एक तरह से कहें तो ऐसा व्यक्ति अनुशासन प्रिय होता है l ऐसे लोग जीवन में संघर्ष तो बहुत करते हैं । लेकिन अंत में वह नायक के तरीके जीतकर निकलते हैं ।
evil eye protection hindi बच्चों की नजर कैसे उतारे
अगर नाक के नीचे हो तिल
जिन लोगों के नाक के नीचे तिल होता है । ऐसे लोगों के चाहने वाले लोग बहुत होते हैं । यह लोग रिजर्व होते हैं और अपने प्यार को सबसे सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित नहीं करते । यह लोग अपने जीवन में सफल होते हैं ।
जब माथे पर हो तिल
माथे पर तिल हो तो ऐसा व्यक्ति अपने जीवन में संघर्ष तो बहुत करता है । लेकिन सफलता भी प्राप्त करता है तथा जीवन की नई ऊंचाइयों को छूता है । ऐसे लोगों के दोस्त उनकी तरक्की में सहायक होते हैं । और यह लोग संघर्ष के बाद धनवान बन जाते हैं ।
जब आपके होठों पर हो तिल
ओंठ में पाया जाने वाला तिल स्वभाव से प्रेमी बना देता है । ऐसा व्यक्ति भावुक भी होता है । उसे लोगों से अपनत्व एवं प्रेम बहुत जल्दी हो जाता है । कई बार कुछ लोग इसका फायदा भी उठा लेते हैं ।जीवन में इन लोगों के दोस्तों की संख्या अच्छी होती है । यह लोग लोगों की मदद के लिए हमेशा तैयार भी रहते हैं ।
शनि साढ़ेसाती Shani Sadesati
पुरुष या महिला के शरीर पर तिल
हाथ की बीचों-बीच हो तिल
हाथ के बीचोबीच होने वाला तिल धन संपत्ति में वृद्धि करने वाला माना जाता है । ऐसे व्यक्ति के जीवन में कभी भी धन की कमी नहीं रहती l
अगर उंगलियों में हो तिल
अगर उंगलियों में तिल हो तो ऐसा व्यक्ति बहुत खर्चीला होगा । ऐसे लोगों का खर्च कई बार आमदनी से अधिक हो जाता है ।जिससे उनको गृहस्थ जीवन में संघर्ष का सामना करना पड़ता है ।
पैरों के तलवों में हो तिल
जिनके पैरों के तलवों में तिल होता है ऐसा व्यक्ति घर से दूर जाकर बहुत ज्यादा धन कमाता है । ऐसे लोगों को धन की प्राप्ति उनके शहर या प्रदेश में ना होकर बाहर के लोगों से होती है ।ऐसे लोगों के पास पैसे की कमी नहीं रहती ।
मेरा घर कब बनेगा ?अपना घर आने के ज्योतिष उपाय
छाती में तिल (mole on chest meaning)
सीने में पाए जाने वाला तिल व्यक्ति की संघर्ष क्षमता को बढ़ा देता है । ऐसा व्यक्ति अपने जीवन में संघर्ष के बाद सफलता प्राप्त करता है l ऐसे लोगों को पारिवारिक विवादों से बचना चाहिए और अपना ध्यान अपने करियर में लगाना चाहिए ।
पेट में हो तिल
पेट में पाए जाने वाला तिल जीवन को समृद्धि वान एवं भाग्यवान बनाता है । ऐसे व्यक्ति को धन की कमी नहीं होती । ऐसे लोग स्वास्थ्य के प्रति जागरूक नहीं होते और बीमार हो जाते हैं ।
तिल का रहस्य
तिल में बाल का होना ज्योतिष शास्त्र में अच्छा नहीं माना जाता है । ऐसा होने से व्यक्ति के सुख में कमी आती है ।
अगर तिल का साइज बड़ा है तो वह शुभ माना जाता है । यदि तिल ज्यादा गहरा है तो जीवन में काफी संघर्ष करा देता है ।
हल्की कलर का तिल जीवन में सफलता प्रदान करवाने वाला एवं सकारात्मक ऊर्जा देने वाला माना गया है ।
क्या कहती है आपकी विवाह रेखा ? कैसा होगा वैवाहिक जीवन ?
तिल के कुछ अन्य रहस्य
किसी भी व्यक्ति के 12 से ज्यादा तिल नहीं होने चाहिए । 12 से कम तिल शुभ फल देने वाले होते हैं । शरीर में पाए जाने वाले हर तिल का अपना अलग महत्व है । तिल के समान ही मस्सा का फलादेश भी ज्योतिष शास्त्र में किया जाता है ।जो फल तिल का होता है वही फल मस्से का भी होता है ।
पुरुषों के लिए शरीर की दाहिने भाग के तिल अच्छे माने जाते हैं । महिलाओं के लिए शरीर के बाएं भाग के तिल अच्छे माने जाते हैं ।
जिन महिलाओं के सीने में तिल होता है वह महिला सौभाग्यशाली और परिवार के लिए प्रिय होती है । ऐसी महिलाओं को जीवन में भरपूर प्रेम और सम्मान की प्राप्ति होती है ।
महिला या पुरुष के तिल के अन्य रहस्य
1 जिन लोगों के मत्थे के बीच में तिल होता है ऐसे लोग सच्चे प्रेमी होते हैं । वह लोग प्रेम में किसी प्रकार का लालच नहीं करते हैं ।
2 माथे के दाई ओर तिल होने पर व्यक्ति किसी विषय का विशेषज्ञ होता है । उसकी उस विषय में पूरी पकड़ होती है ।
माथे के बांई ओर का तिल खर्चे को बढ़ा देता है । ऐसे लोगों का आमदनी से अधिक खर्चा होता है ।
3 अगर आइब्रो के दोनों ओर तिल हो तो ऐसा व्यक्ति जीवन में बहुत अधिक यात्राएं करके पैसा कमाता है ।
अगर आइब्रो में दाएं ओर तिल है तो ऐसा व्यक्ति धन से संपन्न होता है । यदि आइब्रो में बाईं ओर तिल हो हो तो ऐसे लोगों को पारिवारिक सुख की प्राप्ति होती है ।
4 जिन लोगों के आंख की पुतली पर तिल होते हैं ऐसे लोग बहुत ही विचारक और संभ्रांत होते हैं ।आंख की बाएं पुतली पर तिल होने पर नकारात्मक विचार आते हैं परंतु पुतली का तिल सदैव भाग्यवान बनाता है
5 बाई आंख का तिल जीवनसाथी के बीच में कई बार गलतफहमी करा सकता है ।
6 महिलाओं के नाक पर तिल सौभाग्यशाली होने का संकेत है वही पुरुषों के नाक पर तिल होने का मतलब ने धनवान बनाता है