स्त्री के शरीर पर तिल के राज

स्त्री के शरीर पर तिल उसके बारे में क्या राज खोलता है ? शरीर में स्थित विभिन्न स्थानों में स्थित तिल का मतलब क्या है ? इसके बारे में यहां पर विस्तार से बताया जाएगा ।

स्त्री के शरीर पर तिल उसके आचरण ,उसकी भाषा शैली , उसके भाग्य और उसके जीवन में आने वाले संघर्षों को भली-भांति बताता है ।

साल 2020 में इन राशियों को होगा सबसे ज्यादा धन लाभ

  स्त्री के सिर के बीचो बीच तिल हो

1 -अगर किसी महिला के सिर के बीचो बीच तिल होता है ,तो उस महिला को पति का संपूर्ण सुख प्राप्त होता है । उसको पैसे की कमी नहीं होती ।

2 -अगर सिर के दाएं ओर तिल है तो वह स्त्री बहुत ही प्रतिष्ठित और समाज में विशेष स्थान पाने वाली होती है ।ऐसी स्त्रियों को घर से दूर विदेश जाना पड़ सकता है ।

3 – परंतु सिरके बांई और तिल होने में संघर्ष के बाद सफलता मिलती है । परंतु असफलता स्थाई होती है ।

यह सरल टोटके करें बदल जाएगी आपकी किस्मत

मस्तक पर काले रंग का तिल 

1 -जिस स्त्री के मस्तक पर काले रंग का तिल विद्यमान होता है उस स्त्री को संतान सुख और सौभाग्यशाली पति की प्राप्ति होती है ।

2 – अगर मस्तक के दाएं और तिल हो तो ऐसी स्त्री को जन्म स्थान से दूर जाना पड़ता है ।

3-अगर मस्तक के बीचो बीच तिल हो तो वह स्त्री कला में बहुत कुशल होती है परंतु कई बार कटु वचन बोल देती है ।

4 – अगर ललाट के बाएं और तिल है तो ऐसे में उसे अपने पति से ना अनबन हो सकती है । परंतु भाग्यशाली होती है ।

यह सरल टोटके करें बदल जाएगी आपकी किस्मत

अगर भौवों के बीच में तिल हो

अगर किसी स्त्री के भौवों के बीचो-बीच तिल है तो उसे या तो सरकारी नौकरी प्राप्त होती है अथवा उसका पति सरकारी नौकरी में होता है । अगर ऐसा भी नहीं है तो उसे जरूर सरकार द्वारा किसी ने किसी रूप में धन लाभ होने के बहुत अधिक संभावना होती ।

अगर कान के नीचे तिल हो

जब किसी स्त्री के कान के नीचे तिल होता है तो वह श्रंगार प्रिय होती है । उसे सजना सवरना बहुत अच्छा लगता है ।ऐसी स्त्रियां भाग्यशाली होती है ।

कितना धन है आपकी भाग्य रेखा में

नाक में तिल हो

जिन स्त्रियों के नाक में काला तिल होता है । ऐसी स्त्रियां दयालु और संपन्न होती है । इनके घर में पैसे की कमी नहीं होती ।

आंख में तिल हो

जिन स्त्रियों के आंखों में तिल होता है वह बहुत अधिक पढ़ी लिखी , अच्छी शिक्षिका अथवा समाज में किसी प्रतिष्ठित पद को प्राप्त करने में सफल होती है ।

सोमवार व्रत कथा एवं पूजन विधि

आंख के आसपास तिल हो

अगर किसी स्त्री के आंख के आस पास तिल होता है तो वाह धार्मिक और सदाचार  होती है तथा समाज में मान सम्मान प्राप्त करती है ।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here