कब होगा आपका अचानक भाग्योदय

ज्योतिष शास्त्र में सरल टोटकों का वर्णन

नींबू टोटके ,नमक के टोटके बताइए , चमत्कारी टोटके , नमक के टोटके और उपाय , इत्यादि प्रश्न सामने आते रहते हैं

ज्योतिष शास्त्र में बहुत प्रभावशाली और सरल टोटकों का वर्णन किया गया है । जो कि किसी बिगड़े काम को बना सकते हैं । अगर जिसको लगातार आर्थिक नुकसान हो रहा हो और कोई भी रास्ता ना दिख रहा तो उसे यह   उपाय अजमाना चाहिए ।

क्या कहती है आपकी विवाह रेखा ? कैसा होगा वैवाहिक जीवन

पीपल के पत्ते का उपयोगी टोटका

जब कभी किसी इंटरव्यू में अथवा किसी महत्वपूर्ण कार्य किए जा रहे हैं तो अपनी जेब में पीपल के पेड़ के पत्ते को रखना चाहिए । पीपल के पेड़ में भगवान विष्णु का वास होता है यह बहुत ही सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करता है ।  यहां पर यह ध्यान रखें की पीपल के पेड़ का पत्ता कटा फटा अथवा मुड़ा हुआ ना हो ।

कुंडली में कालसर्प दोष और मुक्ति के उपाय

मोर के पंख का उपयोग  टोटका
अगर किसी का भाग्य उससे रूठ गया हो और लगातार प्रयासों के बाद भी उसे सफलता न मिल रही हो । तो उसे मोर के पंख को रेशमी लाल कपड़े में लपेट करके घर में रखना चाहिए इससे दरिद्रता दूर होती है और घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह चालू हो जाता है । वास्तु शास्त्रियों ने भी मोर के पंख को धन प्राप्ति के लिए बहुत महत्वपूर्ण बताया है ।

सफेद रंग के पत्थर का टोटका
जिन लोगों के घर में लगातार तनाव रहता हो और आर्थिक नुकसान होता हो । ऐसे लोगों को सफेद पत्थर अपने पास रखना चाहिए । इससे उनके रुके हुए काम बनेंगे और तरक्की के मार्ग में आने वाली बाधाएं दूर होंगी । सफेद पत्थर को अपने पास रखना वास्तु के हिसाब से बहुत शुभ माना जाता है ।

कब खरीदेंगे अपने सपनों की कार

सुबह मिलने वाले पैसे का टोटका
वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर आपको सुबह के समय कोई रुपया या सिक्का मिलता है तो उसको दिनभर खर्च नहीं करना चाहिए । उसको अपने पास में  रखना चाहिए क्योंकि सुबह का पैसा और आने वाले धन को आकर्षित करता है और उस में बरकत होती है ।

सुबह उठकर स्वयं की हथेली को देखना
प्रातःकाल सुबह उठकर अपनी हथेली को देखना बहुत ही शुभ माना जाता है ।

कराग्रे वसते लक्ष्मीः करमध्ये सरस्वती ।
करमूले तु गोविन्दः प्रभाते करदर्शनम ॥

कहते हैं हाथ के आगे के  भाग में लक्ष्मी जी का वास होता है और हथेली के बीच के हिस्से में सरस्वती जी का वास होता है ।  हथेली के मूल में भगवान विष्णु का वास होता है । इसलिए प्रातः काल सुबह उठकर दोनों हथेलियों ध्यान से देखना चाहिए फिर उनको आपस में रगड़ना चाहिए इसके बाद अपने  चेहरे पर फिराना  चाहिए । इससे व्यक्ति को बहुत ही ज्यादा सकारात्मक ऊर्जा प्राप्त होती है और घर में दरिद्रता नहीं होती ।

साल 2020 में इन राशियों को होगा सबसे ज्यादा धन लाभ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here