नया साल कैसे मनाया जाए (new year 2020) ,new year count down

नया साल 2020 ( new year 2020) की पार्टी 31 दिसंबर को होगी । 31 दिसंबर को मंगलवार का दिन पड़ रहा है , जोकि हनुमान जी का दिन है । जो लोग हनुमान जी की पूजा करते हैं या व्रत करते हैं उनको नए साल की पार्टी जो की 31 दिसंबर कि रात को होगी , उसमें मांस मदिरा के सेवन से बचना चाहिए ।
अंक ज्योतिष 2020 (numrology 2020) के अनुसार कैसा होगा आपका भविष्य
शास्त्रों के अनुसार मंगलवार के दिन मांस मदिरा का सेवन वर्जित है । इसके बावजूद जिन लोगों को लगता है कि नया साल कैसे मनाया जाए और जो लोग इंजॉय करना ही चाहते हैं तो अगले दिन नया साल 2020 (new year 2020) बुधवार को 1 तारीख को करें ।
नया साल 2020 में करें गणेश पूजन
किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत गणेश पूजन से या गणेश जी के दर्शन से करनी चाहिए । नया साल 2020 (new year 2020) की शुरुआत बुधवार से हो रही है ।जो की गणेश जी का दिन है जिन्हें विघ्नविनाशक भी कहा गया है । इस दिन गणेश जी का पूजन या तो ब्राह्मण से करवाएं या तो स्वयं करें ।
लाल किताब के उपाय करें यह उपाय टिकेगा का पैसा
नया साल 2020 (new year 2020) को करें गणेश जी का दर्शन
गणेश जी के मंदिर में दूर्वा ,यज्ञोपवीत और मोदक चढ़ाएं
ओम गन गणपतए नमः
इस मंत्र का कम से कम 108 बार जाप करें । जिन लोगों को अधिक समस्याएं आ रही हों , उन्हें गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ करने से बहुत लाभ मिलेगा ।
अगर इन राशियों की लड़कियों को आया गुस्सा तो खैर नहीं
नया साल 2020 में करें या दान
क्योंकि साल 2020 (new year 2020) की शुरुआत बुधवार से हो रही है । अतः बुध ग्रह से संबंधित वस्तुओं का दान करने से विशेष पुण्य की प्राप्ति होगी । बुध ग्रह से संबंधित हरी सब्जियां , हरे कपड़े किसी गरीब व्यक्ति को दान करने से रुके हुए काम बनेंगे । आज के दिन हो सके तो मछली खायें ।
सुखी सुखी वैवाहिक जीवन के लिए गुरु को करें प्रसन्न
विद्यार्थियों के लिए उपाय
साल 2020 (new year 2020) में विद्यार्थियों को मछलियों को दाना खिलाना चाहिए और गाय को हरी सब्जियां खिलाना चाहिए । इससे उनका जो ध्यान भटक रहा है उसमें सफलता मिलेगी और पढ़ाई में मन लगेगा ।