numerology 2020 in hindi) अंक ज्योतिष द्वारा मूलांक की गणना करके 2020 में
(numerology 2020 in hindi) अंक ज्योतिष द्वारा मूलांक की गणना करके 2020 में होने वाली घटनाओं का पता किया जाता है । आप अपनी बर्थ डेट अंकों को जोड़कर अपना मूलांक प्राप्त कर सकते हैं । अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 1 , 10 ,19 ,28 को हुआ तो आपका मूलांक 1 हुआ क्योंकि इनको आपस में जोड़ने पर 1 आता है जैसे 28 तारीख को जन्म लेने वाले व्यक्ति के लिए 2+ 8 =10 = 1 + 0 = 1 आया ।
(numerology 2020 in hindi ) जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 1 ,10 ,19 ,28 तारीख को हुआ है ,उनका मूलांक 1 है । मूलांक 1 वालों के लिए अंक ज्योतिष 2020 के अनुसार सफलता और धन लाभ की स्थिति बनेगी । जो लोग नौकरी कर रहे हैं उनको नौकरी में नए अवसरों की प्राप्ति होगी और प्रमोशन के बहुत अच्छे चांसेस रहेंगे ।
व्यापार करने वालों के लिए इस वर्ष ऐसे ग्राहक मिलेंगे जो कि उनको काफी धन लाभ देंगे । विद्यार्थियों के लिए भी यह वर्ष अच्छा रहेगा । प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता मिलेगी । मूलांक 1 वाले लोगों को जीवन साथी से तनाव का सामना करना पड़ सकता है तथा जो लोग रिलेशनशिप में है उनको अपने जीवन साथी से बेकार की बातों में उलझना नहीं चाहिए ।
मूलांक 2
(numerology 2020 in hindi ) जिनका जन्म किसी भी महीने की 2 ,20 ,29 तारीख को हुआ है। उनका मूलांक 2 है । मूलांक 2 वाले लोगों के लिए यह साल गंभीरता से आगे बढ़ने वाला होगा । यह लोग जो पिछले वर्ष काफी सोच विचार कर काम कर रहे थे जिसके कारण उनके कई काम नहीं भी हो पाए । इस वर्ष उनके वह काम पूरे होंगे और वह तरक्की करेंगे ।
मूलांक 2 वाले लोग स्वभाव से बहुत ही भावुक होते हैं ,क्योंकि चंद्रमा इनका प्रमुख ग्रह होता है । इन लोगों को फैमिली लाइफ में सफलता मिलेगी । जीवन साथी के साथ संबंध अच्छे होंगे । जिन लोगों का परिवार में कोई विवाद चल रहा है वह विवाद हल हो जाएगा । इन लोगों को चाहिए कि यह लोग भावुकता से बचें और भावना में बहकर कोई भी निर्णय ना लें अन्यथा मानसिक तनाव का सामना करना पड़ेगा ।
(numerology 2020 in hindi) जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 3 ,12 ,30 तारीख को होता है ऐसे लोगों का मूलांक 3 है । 2020 में इन लोगों को संघर्ष के बाद सफलता मिलेगी क्योंकि इन लोगों का स्वभाव संघर्ष पर डटे रहना होता है । इसलिए इन्हें समाज में प्रतिष्ठा की प्राप्ति होती है ।
मूलांक 3 का स्वामी गुरु है । यह लोग जहां एक और धन ,सम्मान ,प्रतिष्ठा , कमाने में सफल होंगे वहीं दूसरी ओर इनको स्वास्थ्य को लेकर के विशेष तौर पर सावधानी बरतनी चाहिए । इन लोगों को चर्बी बढ़ने और वजन बढ़ने के कारण तनाव का सामना करना पड़ सकता है ।जीवनसाथी से संबंध मधुर बने रहेंगे । व्यापार तथा नौकरी में सफलता मिलेगी ।
मूलांक 4
(numerology 2020 hindi) जिन लोगों का जन्म किसी के महीने की 4 ,13 ,22 तारीख को हुआ है इन लोगों का मूलांक चार होता है । मूलांक 4 वाले लोग 2020 में सफलता के साथ-साथ अपने नाम को ऊंचे शिखर पर ले जाने में कामयाब होंगे ।
मूलांक 4 का स्वामी राहु है और इस वर्ष का स्वामी भी राहु है । अत मूलांक 4 वालों के लिए पांचों उंगलियां घी में होंगी । व्यापार और नौकरी दोनों में सफलतापूर्वक अपना कार्य संपन्न करेंगे ।
इन लोगों को चाहिए कि ये लोग इस वर्ष शत्रुओं से बचकर के रहें । अति आत्मविश्वास भी इनका सबसे बड़ा दुश्मन हो सकता है ।व्यर्थ के झगड़ों में ना पड़े अन्यथा कोर्ट कचहरी के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं ।
(numerology 2020 in hindi ) जिन लोगों का जन्म महीने की 5 ,14 ,23 तारीख को होता है ऐसे लोगों का मूलांक 5 होता है । मूलांक 5 वाले लोगों का स्वामी बुध है । इस वर्ष आप लोगों को विशेष व्यक्तियों से मुलाकात का अवसर प्राप्त होगा जो कि आपके जीवन के लिए बहुत ही भाग्यशाली रहेंगे ।
जो लोग नया कारोबार करने की सोच रहे हैं उन लोगों को सफलता प्राप्त होगी । शादीशुदा लोगों के लिए यह वर्ष बहुत ही अच्छा होगा । पारिवारिक जीवन अच्छा रहेगा परंतु बच्चों को लेकर कुछ चिंताएं हो सकती हैं ।समाज में मान सम्मान की वृद्धि होगी । आपकी आर्थिक स्थिति सुधरेगी और आप धन को बचाने में सफल होंगे ।
मूलांक 6
(numerology 2020 hindi ) जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 6 ,15 ,24 तारीख को हुआ है इन लोगों का मूलांक 6 होता है । मूलांक 6 वाले लोगों के लिए शुक्र ज्यादा प्रभावी होता है । यह वर्ष आप अपने पारिवारिक दायित्वों की पूर्ति करने में एवं मांगलिक कार्यों को संपन्न करने में लगाएंगे ।
जिन लोगों के घरों में बच्चों के रिश्ते नहीं हो रहे हैं उनके घरों में शहनाई बजेगी । पारिवारिक कार्यों के लिए आप खर्च भी करेंगे । प्रमुख रूप से नौकरी करने वालों के लिए यह वर्ष प्रमोशन और इंक्रीमेंट लेकर आएगा ।
(numerology 2020 hindi ) जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 7 ,16 ,25 तारीख को होता है ऐसे लोगों का मूलांक 7 होता है । मूलांक 7 वाले लोगों को इस वर्ष सफलता और धन , समृद्धि की प्राप्ति होगी । इन लोगों को किसी कार्य विशेष में सफल होने पर लोगों द्वारा प्रशंसा भी मिलेगी ।
जो विद्यार्थी उच्च शिक्षा की प्राप्ति के लिए प्रयास कर रहे हैं उनका अच्छे कालेजों में दाखिला हो जाएगा । मूलांक 7 वाले लोग अगर व्यापार में अपना भाग्य आजमाते हैं तो उनको सफलता मिलेगी । आप लोगों को इस वर्ष किसी के ऊपर आंख बंद करके विश्वास नहीं करना चाहिए ।
मूलांक 8
(numerology 2020 hindi) जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 8 ,17 ,26 तारीख को हुआ है ऐसे लोगों का मूलांक 8 होता है । मूलांक 8 वाले लोग शनि से प्रभावित होते हैं । इस वर्ष आप लोगों को अपने आलस्य में विजय प्राप्त करनी होगी तथा अगर आप अपने काम में बराबर फोकस करें तो आप पूर्ण रूप से सफल होंगे ।
आप लोगों ने पिछले वर्ष जो भी प्रयास किए हैं उनका रिजल्ट का समय अब आ गया है और आपको इस वर्ष उसमें पूर्ण रूप से सफलता की प्राप्ति होगी मूलांक 8 वाले लोगों को चाहिए कि वह लोग गलत लोगों की संगत से बचें और ऐसे लोगों के साथ रहे जो लोग सकारात्मक हैं । कुल मिलाकर यह वर्ष आपके लिए सुखद परिणाम लेकर के आया है ।
(numerology 2020 hindi ) जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 9 ,18 ,27 तारीख को हुआ है ऐसे लोगों का मूलांक 9 होता है । मूलांक 9 का स्वामी मंगल होता है ।
इस वर्ष आप ऊर्जा से भरे रहेंगे तथा आपको व्यापार अथवा नौकरी में सफलता की प्राप्ति होगी । मूलांक 9 वाले लोगों को विशेष तौर पर प्रॉपर्टी में निवेश करना चाहिए ,इसमें इन्हें फायदा होगा । यह लोग अपने मित्रों और जीवन साथी के साथ व्यर्थ के वाद विवाद से दूर रहें अन्यथा इन्हें समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है ।
अगर यह लोग अपने कार्य में फोकस करें तो यह वर्ष इनको बहुत ज्यादा सफलता दिलाने वाला रहेगा । परंतु अगर यह अपनी ऊर्जा का इस्तेमाल गलत चीजों में करेंगे तो इन्हें लेने के देने पड़ जाएंगे ।