भाग्यांक निकालने की विधि

आपकी जन्मतिथि  महीना और जन्म के वर्ष को आपस में जुड़ने से जो अंक प्राप्त होता है उसे  भाग्यांक कहते हैं l जैसे यदि किसी व्यक्ति की जन्म तिथि 23 – 05 -1993 है भाग्य निकालने के लिए सबसे पहले आप इन सभी अंकों को आपस में जोड़ें 
2 + 3 + 0 + 5 + 1 + 9 + 9 + 3 = 32 
32 को आपस में पुनः जोड़ें = 3 + 2 = 5 
इस व्यक्ति का भाग्यांक 5 हुआ ।
अंक ज्योतिष , भाग्यांक -1 करुणा, निष्ठा, दयालु और उदारता का व्यवहार करते हैं
अंक ज्योतिष,भाग्यांक 2 वाले व्यक्ति होते हैं भाग्यशाली
अंक ज्योतिष , भाग्यांक 3 वाले पाते हैं सब पर विजय
अंक ज्योतिष ,भाग्यांक 4 वाले व्यक्ति होते हैं शांत प्रिय
अंक ज्योतिष, भाग्यांक 5 वाले लोग होते हैं परोपकारी
भाग्यांक 7 तीव्र बुद्धि के और आत्म चिंतक होते हैं,
भाग्यांक 8 यश, कीर्ति, सम्मान तथा सफलता प्राप्त करने की लालसा
अंक ज्योतिष ,भाग्यांक 9, स्वभाव-वश प्रगतिशील व्यक्ति ,खुश-मिजाज

भाग्यांक 6

अंक ज्योतिष (numerology )भाग्यांक 6 bhagyank 6 वाले होते हैं सच्चे साथी ।

अंक ज्योतिष (numerology) के अनुसार जिन व्यक्तियों का भाग्यांक 6 (bhagyank 6) होता है ऐसे भाग्यांक वाले व्यक्ति बहुत ही चैतन्य स्वभाव के बुद्धिमानी, स्पष्टवादी, आत्मविश्वासी तथा कई बार हठी स्वभाव के भी हो जाते हैं । अंक शास्त्र के अनुसार ऐसे व्यक्ति किसी भी अनुकूल परिस्थितियों में भी डरते नही हैं और उसका डटकर सामना करते हैं।

किसी भी काम को अच्छे से सोच-विचार कर करते हैं 

ऐसे व्यक्ति किसी भी काम को ज्यादा जल्दबाजी में नही करते हैं तथा किसी भी काम हो अच्छे से सोच-विचार कर करते हैं, ऐसे व्यक्तियों में किसी भी प्रश्न का उत्तर देने में अचूक क्षमता होती है तथा कई बार किसी प्रश्न का उत्तर ना आने पर भी ऐसी स्थिति में भी उसी के समतुल्य दूसरा उत्तर देने में बहुत ही माहिर खिलाड़ी होते हैं।

हर प्रकार से प्रभावित करने में सफल होते हैं

ऐसे व्यक्ति पिछली परंपराओ से हटकर कुछ अलग करने का प्रयास करते रहते हैं और अपने विरोधी व्यक्ति को अपने स्पष्ट जवाब से परास्त करने में भी सक्षम होते है तथा अपनी तेज दिमाग और चतुर्य स्वभाव के कारण भी ये अन्य व्यक्तियों के मन में गहरी छाप छोड़ जाते हैं और उन्हें हर प्रकार से प्रभावित करने में भी सफल होते हैं।

ऐसे व्यक्तियों के चातुर्य व्यक्तित्व की वजह से ही इनके चेहरे पर भी तेज सा प्रतीत होता है

भाग्यांक 6 वाले व्यक्तियों में एक अदम्य साहस और चतुर स्वभाव होता है। ये किसी भी बात को अपने तरीके से बनाने में प्रभावी होते हैं, ऐसे व्यक्ति के चातुर्य व्यक्तित्व की वजह से ही इनके चेहरे पर भी तेज सा प्रतीत होता है, परंतु कभी-कभार इनकी बातो में कुछ ज्यादा ही चतुरतापन होने के कारण लोग इनकी बातों से घृणा करने लगते हैं, लेकिन फिर भी वे व्यक्ति इनसे कुछ भी नहीं कहते वैसे तो ऐसे व्यक्तियों में दूसरे व्यक्तियों को अपनी बातों से प्रभावित करने की एक अद्भुत कला-सी होती है।

अपने प्रयासों में भी सफल हो जाते हैं 

भाग्यांक 6 वाले व्यक्ति बहुत अच्छी सलाह देने वाले और योजना को सफल रूप में बनाने वाले कुशल वक्ता और व्यवहारिक व्यक्ति होते हैं,ऐसे व्यक्ति ज्यादातर अपनी बातों को दूसरे व्यक्तियों पर थोपने की भी भरपूर कोशिश करते रहते हैं तथा कई बार ये अपने प्रयासो में सफल भी हो जाते हैं।

इनकी आर्थिक प्रगति अच्छी हो सकती है

ऐसे व्यक्तियों को चाहत यही रहती है कि अन्य व्यक्ति इनके आदेशों का पालन करें, ऐसे व्यक्तियों में एक कमी यह होती  है, कि ये स्वभाव से ही बहुत खर्चीली होते हैं, परन्तु कभी-कभी ये अपनी सीमा से भी ज्यादा खर्च कर जाते हैं, जिसकी वजह से अनेक बार इन्हें परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है तथा यदि ये अपनी इन कमियों में सुधार ले आए तो इनकी आर्थिक प्रगति अच्छी हो सकती है।

ऐसे व्यक्तियों के मित्र भी काफी संख्या में और सच्चे होते हैं

ऐसे व्यक्तियों के मित्र भी काफी संख्या में और सच्चे होते हैं, लेकिन कुछ मित्र ऐसे भी होते हैं जो कई बार इनके साथ विश्वासघात भी कर जाते हैं, इन्हें इस प्रकार के मित्रों से सदैव बचने का प्रयास करना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here