भाग्यांक निकालने की विधि

आपकी जन्मतिथि  महीना और जन्म के वर्ष को आपस में जुड़ने से जो अंक प्राप्त होता है उसे  भाग्यांक कहते हैं l जैसे यदि किसी व्यक्ति की जन्म तिथि 23 – 05 -1993 है भाग्य निकालने के लिए सबसे पहले आप इन सभी अंकों को आपस में जोड़ें 
2 + 3 + 0 + 5 + 1 + 9 + 9 + 3 = 32 
32 को आपस में पुनः जोड़ें = 3 + 2 = 5 
इस व्यक्ति का भाग्यांक 5 हुआ ।
अंक ज्योतिष , भाग्यांक -1 करुणा, निष्ठा, दयालु और उदारता का व्यवहार करते हैं
अंक ज्योतिष , भाग्यांक 3 वाले पाते हैं सब पर विजय
अंक ज्योतिष ,भाग्यांक 4 वाले व्यक्ति होते हैं शांत प्रिय
अंक ज्योतिष, भाग्यांक 5 वाले लोग होते हैं परोपकारी
अंक ज्योतिष, भाग्यांक 6 वाले होते हैं सच्चे साथी
भाग्यांक 7 तीव्र बुद्धि के और आत्म चिंतक होते हैं,
भाग्यांक 8 यश, कीर्ति, सम्मान तथा सफलता प्राप्त करने की लालसा
अंक ज्योतिष ,भाग्यांक 9, स्वभाव-वश प्रगतिशील व्यक्ति ,खुश-मिजाज

भाग्यांक 2

जिस व्यक्ति का भाग्यांक 2 होता है वह व्यक्ति बहुत ही शिष्टाचारवान, सहनशील, धीरज रखने वाले ,विनम्र स्वभाव,दयालु  प्रकृति और परोपकार करने वाले सहनशील और अपनी ही सोच में डूबे रहने वाले व्यक्ति होते हैं

शान्तिप्रिय रहना पसन्द

ऐसे व्यक्ति ज्यादा शोर वाली जगह से दूर रहना पसंद करते हैं और अकेले रहना तथा शांतप्रिय रहना इन्हें ज्यादा अच्छा लगता है
प्रभावी व्यक्तित्व
 ऐसे व्यक्ति हमेशा परेशान व्यक्तियों को धैर्य बाँधने और उनकी हमेशा सहायता करने में यकीन रखते हैं ऐसे व्यक्ति अपनी बातों के दृढ़निश्चय और तर्कसंगत रखने वाले प्रभावी व्यक्ति होते हैं
सदाचारी व्यक्तित्व
ऐसे भाग्यांक वाले व्यक्ति बहुत ही सज्जन और सदाचारी होते है जिसके कारण कुछ व्यक्ति इनके इन्हीं स्वभाव के कारण इन पर दूसरों से डरकर रहने वाला व्यक्ति का लांछन भी लगाते हैं लेकिन सही समय आने पर ये अपने साहस और अपनी बुद्धिमता से उन व्यक्तियों के सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर देते हैं तथा उनके शक को भी नष्ट करने का काम भी करने में पीछे नहीं हटते
 अपने स्वाभिमान की भी रक्षा करते हैं इसके लिए इन्हें अपने आत्मसम्मान के लिए बहुत ही कठोर हृदय का बनना पड़ता है
सरल स्वभाव के व्यक्ति
ऐसे भाग्यांक वाले व्यक्ति बहुत ही सरल स्वभाव के होते हैं ये बच्चों से बहुत स्नेह करते हैं उसके लिए इन्हें अगर कभी ऐसा मौका मिले जिससे यह बच्चों को खुश रख सके तो यह अपनी सभी इच्छाओं का भी बलिदान करने से पीछे नहीं हटते तथा बड़ों का सम्मान करना भी ये नहीं भूलते हैं।
इसी स्वभाव के कारण इनके दोस्तों की संख्या भी बहुत अधिक में होती है और ये अधिक दोस्तों का सम्मान करना भी अच्छे से जानते हैं जिससे इन्हें कभी भी मित्रों से अपने प्रति किसी भी गलत व्यवहार को किए जाने का आरोप नहीं लगता है।
उदार स्वभाव 
 अपने बहुत अधिक सदाचारी और सरल उदार स्वभाव के कारण ही ये अपने जीवन में बहुत बड़े लक्ष्यों को हासिल नहीं कर पाते हैं, न किसी भी प्रकार के व्यवसाय में भी कोई विशेष सफलता प्राप्त कर पाते हैं।
यह बहुत ही दयालु स्वभाव के होते हैं जिसके कारण ये दूसरों की मदद भी बहुत अधिक करने और अधिक खर्चीले होने की वजह के कारण कई बार इन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है।
करुणावान ह्रदय
  इसी उदारता को देखकर बहुत से व्यक्ति इनका लाभ उठाने से भी नहीं चूकते और इनकी बातों को गंभीरता से नहीं लेते तथा इनके द्वारा कुछ अच्छे सुझाव देने में भी दिलचस्पी नहीं लेते और इनका सम्मान भी नहीं करते इनका ह्रदय इतना करुणावान होता है कि ये सब देखने के बावजूद  मन में दूसरों के प्रति कोई कटुता का भाव या मन अप्रसन्न नहीं होता है।
विनम्र स्वभाव 
 संक्षेप में कहेंं तो ऐसे व्यक्ति बहुत ही विनम्र स्वभाव, परोपकारी,सदाचार,दयावान, उदारवाद,  होतेे हैं,जिसके कारण यह अपने ही सद्गुणों की वजह से ज्यादा उपलब्धि या तरक्की प्राप्त्त नहीं कर पाते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here