अंक ज्योतिष 2020 (numrology 2020)
अंक ज्योतिष 2020 (numrology 2020) के द्वारा आपको आने वाले इस वर्ष में होने वाली घटनाओं के बारे में बहुत ही सटीक जानकारी मिलेगी . 2020 भविष्यवाणी अथवा 2020 भविष्यफल बताने के लिए यूं तो बहुत सी विधाएं हैं परंतु अंक ज्योतिष सीखे लोग आपकी जन्म तिथि से आने वाले वर्ष का बहुत सटीक आकलन कर सकते हैं ।
भरेगी आपकी गोद करें संतान प्राप्ति के यह उपाय
अंक ज्योतिष 2020 का मूलांक 4
2020 भविष्यफल अथवा 2020 भविष्यवाणी अंक ज्योतिष से करने पर मूलांक का बहुत बड़ा महत्व है । अंक ज्योतिष 2020 (numrology 2020 ) के अनुसार इस वर्ष का मूलांक 2020 = 2+0+2+0 =4 हुआ ।
भविष्यफल 2020 में स्वामी है राहु
अंक ज्योतिष 2020 ( numrology 2020 ) में राहु का प्रबल प्रभाव रहेगा । राहु जहाँ एक और धन सम्मान और प्रतिष्ठा दिलाता है । वहीं दूसरी ओर इससे प्रभावित व्यक्ति बुरी संगत में और अनावश्यक तनाव से गुजरता है ।
अगर इन राशियों की लड़कियों को आया गुस्सा तो खैर नहीं
मूलांक निकालने की विधि
डेट ऑफ बर्थ में केवल डेट को आपस में जोड़ने से जो अंक प्राप्त होता है वही मूलांक होता है जैसे अगर किसी का जन्म 5 तारीख को हमें हुआ तो उसका मूलांक 5 है परंतु अगर किसी का जन्म 12 तारीख को हुआ तो उसका मूलांक 1+2 = 3 हुआ ।
मूलांक 1 वाले लोग का भविष्यफल 2020

जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 1 , 10 ,11 28 तारीख को हुआ है उनका मूलांक 1 हुआ । इस वर्ष आपको करियर में सफलता हासिल होगी । आपने पिछले वर्षों में जो प्लानिंग कर रखी होगी । वह इस वर्ष पूरी होगी । जो लोग बिजनेस में है अथवा नई नौकरी की तलाश में उनको फरवरी के बाद सफलता मिलेगी ।प्रतियोगी परीक्षाओं में जो विद्यार्थी बैठ रहे हैं उनको सफलता मिलने के पूरे पूरे आसार है ।
यह सरल टोटके करें बदल जाएगी आपकी किस्मत
मूलांक 2 वाले लोग का भविष्यफल 2020

जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने 2 ,11 ,20 ,29 , तारीख को हुआ है ऐसे लोग भावुक होते हैं । इन लोगों के मन में चंचलता बनी रहती है । ऐसे लोगों को चाहिए कि यह अपने व्यवसायिक पार्टनर के साथ अच्छे संबंध बनाकर चलें । जो लोग नौकरी कर रहे हैं वह अपने सहकर्मियों से मिलकर चलें । पारिवारिक जीवन और वैवाहिक जीवन में आनंद की अनुभूति होगी । नए अवसर मिलेंगे ।
कब होगा आपका अचानक भाग्योदय
मूलांक 3 वाले लोग का भविष्यफल 2020

जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 3 ,12 ,21 ,30 तारीख को हुआ है । उनका मूलांक 3 है । इसके स्वामी देव गुरु बृहस्पति हैं । ऐसे लोग बहुत ही बुद्धिमान और समाज में प्रतिष्ठित होते हैं । आर्थिक रूप से यह वर्ष आपके लिए अच्छा रहेगा और आपकी इनकम का जरिया बढ़ेगा । सेहत के प्रति आपको सचेत रहना चाहिए और अनुभवी लोगों और वरिष्ठ लोगों के सहयोग से सफलता प्राप्त की अवसर मिलेंगे ।
साल 2020 में इन राशियों को होगा सबसे ज्यादा धन लाभ
मूलांक 4 वाले लोग का भविष्यफल 2020

जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 4 , 13 ,22 तारीख को हुआ है इनका मूलांक 4 होता है । ऐसे लोगों का स्वामी गुरु हैं । इन लोगों के लिए यह वर्ष आर्थिक रूप से प्रगति और सफलता लेकर आएगा । ऐसे लोगों को काफी यात्राएं करनी पड़ सकती हैं । जो लोग विदेश में धन कमाने की अथवा यात्रा की सोच रहे हैं उनको सफलता मिलेगी । पारिवारिक जीवन में शांति और समृद्धि का वातावरण रहेगा । जो लोग वैवाहिक जीवन जीने की इच्छा से रिश्ते देख रहे हैं उनको सफलता प्राप्त होगी ।
कितना धन है आपकी भाग्य रेखा में
मूलांक 5 वाले लोग का भविष्यफल 2020

जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 5 , 14 ,23 तारीख को हुआ है ऐसे लोगों का स्वामी बुद्ध होता है । यह लोग बहुत ही बैलेंस होते हैं और हमेशा नापतोल कर बोलते हैं । व्यापारिक जीवन में और कैरियर में उतार-चढ़ाव के बावजूद सफलता प्राप्त होगी । अगर आप किसी के साथ रिलेशनशिप में हैं , तो जीवनसाथी के द्वारा आपको भरपूर प्यार मिलेगा । खर्च बड़चड़ कर रहेंगे । पढ़ाई करने वालों के लिए यह साल अच्छा रहेगा ।
मूलांक 6 वाले लोग का भविष्यफल 2020

जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 6 ,15 ,24 तारीख को हुआ है इनका स्वामी शुक्र ग्रह है । ऐसे लोग देखने में सुंदर और बहुत ही आकर्षक होते हैं । इन लोगों को भविष्यफल 2020 सफलता दिलाने वाला और करियर में आगे ले जाने वाला होगा । इन लोगों के खर्चे इस वर्ष बड़चड़ कर होंगे । इन लोगों को चाहिए कि यह लोग धन के मामले में लेनदेन बहुत सोच-समझकर करें और अपना आर्थिक प्रबंधन और मजबूत करें । जो लोग शादी के योग्य हैं उनका विवाह इस वर्ष होगा ।
शनि का मकर राशि में प्रवेश ,इन पाँच राशियों को होगा लाभ
मूलांक 7 वाले लोग का भविष्यफल 2020

जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 7 , 16 ,25 तारीख को होता है ऐसे लोगों का मूलांक 7 है । यह लोग विलक्षण प्रतिभा के धनी होते हैं और एक बार जो ठान लेते हैं वह कर के रहते हैं भले ही उसमें कितनी भी हानि या लाभ क्यों ना हो । यह वर्ष इन लोगों के लिए व्यापार में और नौकरी में तरक्की लेकर के आ रहा है । इन लोगों के सफल होने की असीमित संभावनाएं होंगी । दोस्तों का सहयोग मिलेगा और खर्चों में अधिकता आने की संभावना है ।
मूलांक 8 वाले लोग का भविष्यफल 2020

जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 8 , 17 ,26 तारीख को होता है ऐसे लोगों का मूलांक 8 होता है और इनका स्वामी शनि है । यह लोग अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दें । इन लोगों को इस वर्ष धन और सम्मान में वृद्धि होगी । पारिवारिक रिश्तो में व्यर्थ में विवाद में न पड़े , नौकरी वालों के लिए नए अवसर प्राप्त होंगे । कार्यक्षेत्र में सफलता का योग बना रहेगा ।
भाग्यांक 7 तीव्र बुद्धि के और आत्म चिंतक होते हैं,
मूलांक 9 वाले लोग का भविष्यफल 2020

जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने 9 ,18 ,27 तारीख को हुआ है ऐसे लोगों का मूलांक 9 है और स्वामी मंगल ग्रह है ।यह लोग बहुत ही ऊर्जावान और अनुशासन प्रिय होते हैं । इन लोगों को चाहिए कि इस वर्ष अपने गुस्से में कंट्रोल रखें । ऐसा गुस्सा इनके रिश्ते बिगड़ सकता हैं ।व्यापार में इन लोगों को नई संभावना बनेगी और नए साथी मिलेंगे । जो लोग नौकरी कर रहे हैं उनको कार्यक्षेत्र में सफलता और प्रमोशन के योग रहेंगे । जीवन साथी के साथ संबंधों में उतार-चढ़ाव रहेगा ।