जम्मू कशमीर से धारा 370 के हटाए जाने के बाद से पाकिस्तान पूरी तरह से बौखलाया हुआ है पाकिस्तान घाटी के सामन्य होते हालात औऱ घाटी के लोगों का 370 के मुद्दे को समर्थन देने से पूरी तरह से पगला सा गया है वो घाटी के हालात को बिगड़ाने हर सम्भव कोशिश कर रहा है समूचे अन्तर्राष्ट्रीय बिरादरी से भी दुतकारे जाने और U.N. में भी पाकिस्तान के लाख बार इस अन्तर्षाट्रीय समुदाय को गुमराह करने और अपनी नापाक चाल से बाज न आने पर भी समर्थन नहीं किया ।
इसी के चलते पाकिस्तान घाटी के लोगों को भड़काने और घाटी में अस्थिरता फैलाने के लिए तरह तरह के हथकंडे अपना रहा इसके बावजूद भारतीय सेना पाकिस्तानी सेना और वहाँ बैठे आतंकियों के आकाओं को पूरी तरह नेस्तनाबूद कर रही है और हर परिस्थित का माकूल जबाब दे रही है तथा उसके मंसूबो को पस्त करने में जुटा हुई है। जिसकी वजह से पाकिस्तानी आतंकियों औऱ ISI प्रमुख को कुछ सूझ नहीं रहा है । क्योंकि भारतीय सेना पूरी तरह उसके काले कृत्यों से निपटने सक्षम है औऱ जल,थल ,नभ में परास्त करने के लिए सर्तक मोड पे है और पाकिस्तानी आतंकियोंं को चुनचुन कर जहन्नुम पहुँचाने का काम तेजी से जारी है। जिसकी वजह से काशमीर में आतंकी अपने आखिरी मोड पे हैं ।
देश की रीजनीति से जुड़ी खबर
इसी बीच भारतीय एजेंसी ISRO नें 2 दिन पहले ही एक बेहद ही शक्तशाली,दुशमनों के छक्के छुड़ाने वाले मिशन को सफलता पूर्वक अन्जाम दिया है ये मिशन चन्द्रयान 2 के बाद बहुत ही कारगार मिशन साबित हुआ इसके सफल होने अब पाकिस्तान में सक्रिय आतंकियों और उनकी हर आतंकी गतिविध को बहुत ही स्पष्ट तरीके नजर रखेगी इसे भारत की तीसरी आंख भी कहा जा सकता है। कार्टेसेट नाम की इस तीसरी पीढ़ी की मिसाइल में दुनिया का सबसे हाइटेक कैमरा मौजूद है जो अन्तरिक्ष से धरातल पर एक छोटे से I PHONE की भी सटीक जानकारी लेने में सक्षम है
इस कारण पाकिस्तान भारत की इस हाइटेक मिसाइल से पूरी तरह खौफ में है क्योंकि अब उसके आतंकियों को भारत की इस तीसरी आँख से कोई भई नहीं बचा सकता। औऱ उसे डर है कि कहीं बालाकोट की तरह फिर से न कोई भारत की तरफ से हमला किया जाए जिसमें उसके पाले हुए आतंकियों का बचना मुश्किल ही नहीं नामुनकिन है क्योंकि वो जानता कि अगर अब भारत की ओर कुछ भी हुआ तो बालोकोट से कहीं अधिक बड़ा हमला होगा क्योंकि इस बार भारत की शक्ति कई गुनी अधिक हो गयी है अब तो भारत के पास फ्रांस से खरीदा हुआ राफेल विमान भई मौजूद है जो पाकिस्तान की सीमा में घुसे बगैर ही उसके मुँह बोले आतंकियों औऱ उनके अड्डों को तहस-नहस करने के लिए काफी हैं
महाराष्ट्र की राजनीति से बहुत ही चौकाने वाली खबर
इसके अलावा रुस से S-400 एंटी टैक मिसाइल का भी सौदा अपने अन्तिम चरण मे पहुँच चुका है सारी औपचारिकताएं पूरी हो चुका हैं जिसके बाद भारत की ताकत को आंकना असम्भव हो जाएगा तथा आज ही भारत नें मध्यप्रदेश के महू जिले से एक और बेहद कारगार चौथी पीढ़ी का स्पाइस एँटी गाइडेड मिसाइल का जनरल प्रमुख बिपिन रावत के सामनैे सफल परीक्षण किया गया है
ये मिसाइल इतनी ज्यादा शक्तिशाली है कि ये 4 KM के अन्तराल में बेहद सटीक निशाना लगाने और बंकर को पूरी तरह से ध्वस्त करने में कामयाब मिसाइल है साथ ही ये पिन प्वाइन्ट में निगरानी करने में भी सक्षम है। इस मिसाइल के सफल होने पर पाकिस्तान पूरी तरह दहशत में है उसे समझ नहीं आ रहा भारत से किस तरह बचा जाए क्योंकि वो आतंकियों का समर्थन करने से बाज नहीं आने वाला इसलिए ये मिसाइस पाकिस्तान केलिए काल साबित होगी अब पाकिस्तान भारत के खिलाफ कोई भई गुस्ताकी करने से पहले 1000 बार जरुर सोचेगा । क्योंकि बालाकोट की एयर स्ट्राइट उसके दिलों दिमाग में अभी तक छाई हुई है।