किसी भी व्यक्ति का वैवाहिक जीवन कैसा होगा यह उसकी विवाह रेखा को देख कर अनुमान लगाया जा सकता है l जीवन रेखा ,भाग्य रेखा और हृदय रेखा की तरह ही विवाह रेखा बदलती नहीं है और पूरे जीवन एक जैसी रहती है lविवाह रेखा का स्थान छोटी उंगली से नीचे बुध पर्वत पर होता है l
कब होगा आपका अचानक भाग्योदय
 विवाह रेखा बताती आपकी वैवाहिक स्थिति
1 )विवाह रेखा से हृदय रेखा की  दूरी यह निर्धारित करती है कि उस व्यक्ति का विवाह जल्दी होगा या देर से होगा यदि हृदय रेखा और विवाह रेखा के बीच की दूरी कम है तो उस व्यक्ति का विवाह जल्दी होगा परंतु यदि हृदय रेखा से विवाह रेखा की दूरी ज्यादा है तो फिर विवाह देर से होगा ऐसी संभावना काफी अधिक रहती है
यह सरल टोटके करें बदल जाएगी आपकी किस्मत
l
2) यदि किसी व्यक्ति की विवाह रेखा  के शुरुआत में दो शाखाएं हो तो ऐसे व्यक्ति का तलाक हो जाता है
3) अगर विवाह रेखा में द्वीप का चिन्हों तो विवाह प्राया सफल नहीं होते और जीवनसाथी को स्वास्थ्य से संबंधित समस्या रहती है
अपने बच्चे का करियर चुने राशि के अनुसार
4) यदि किसी व्यक्ति की विवाह रेखा सूर्य पर्वत तक जाती है तो उसका वैवाहिक जीवन बहुत सुखमय होता है और उसे विवाह के बाद धन एवं सम्मान की प्राप्ति होती है
5) विवाह रेखा स्पष्ट एवं बिना कटी होने पर जीवनसाथी मनचाहा मिलता है एवं एक दूसरे की भावनाओं को समझते हुए दोनों पति-पत्नी सुखी जीवन व्यतीत करते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here