25 अक्टूबर को धनतेरस पढ़ रहा है l इसी दिन से सोने चांदी के सिक्के ,सोने चांदी के आभूषण,विभिन्न धातुओं के बर्तन व मां लक्ष्मी और गणेश जी की मूर्तियां खरीदना चालू हो जाता है lधनतेरस का अभिप्राय सिर्फ खरीदारी करना नहीं है अपितु धनतेरस को मनाने का तरीका क्या है वह हम आपको बताएंगे l

सबसे पहले करें भगवान धन्वंतरि की पूजा
प्रातकाल सुबह उठकर के सबसे पहले भगवान धन्वंतरि की पूजा करें l हिंदू धर्म में भगवान धनवंतरी देवताओं के वैद्य माने गए हैं l शास्त्रों के अनुसार यह भगवान विष्णु के अवतार हैं l समुद्र मंथन के दौरान भगवान धन्वंतरि का अवतरण हुआ था l भगवान धन्वंतरि को सफेद पुष्प बहुत प्रिय है उनसे अपने एवं अपने परिवार के अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करें
भगवान मंत्री के इस मंत्र का जाप करें l
ॐ धन्वंतराये नमः॥

रात्रि में करें कुबेर जी पूजा
रात्रि काल में माता लक्ष्मी के सचिव कुबेर जी की पूजा करें lजोकि धन, समृद्धि के स्वामी श्री कुबेर जी को पीले रंग के पुष्प एवं पीले रंग की वस्तुएं बहुत प्रिय है इनको इस मंत्र को पढ़कर प्रसन्न करें इससे आपको धन वैभव एवं समृद्धि की प्राप्ति होगी
